Connect with us

झाबुआ

राज्य खेल अकादमियों में ख्रेल प्रतिभा चयन हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित

Published

on

झाबुआ, 27 जुलाई 2021। म0प्र0 खेल और युवा कल्याण विभाग) स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले के प्रतिभावान खिलाडियों के लिये राज्य खेल अकादमियों में चयन हेतु दिनांक 27 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 के मध्य आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं । खिलाडियों का प्रतिभा चयन 03 चरणों पर आयोजित किया जा रहा हैं। प्रथम चरण-जिला स्तर, जिला स्तर पर खिलाडियों को 07 फिजीकल फिटनेस टेस्ट देने होगें, जिला स्तर पर चयनित खिलाडी संभाग स्तर पर भाग लेगे) द्वितीय चरण- संभागीय स्तर, जिला स्तर के चयनित खिलाडी को संभाग स्तर पर स्कील टेस्ट देना होगा) संभाग स्तर पर चयनित खिलाडी राज्य स्तर पर भाग लेगें एवं तृतीय चरण (राज्य स्तर)) संभाग स्तर के चयनित खिलाडी राज्य स्तर पर स्किल टेस्ट में भाग ले सकते हैं । खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 17 खेल विधाओं एथलेटिक्स शूटिंग, वाटर स्पोट्र्स (क्याकिंग-कैनोइंग) रोइंग, सेलिंग, स्लालाम, मार्शल आटर्स कराते, फेंसिंग, बाकिं्सग कुश्ती, ताईक्वाडों, घुडसवारी, पुरूष हाकी, महिला हाकी, बैडमिन्टन, तीरंदाजी, ट्रायथलान एवं पुरूष क्रिकेट में
खिलाडियों के प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन आंमत्रित किये जाते हैं। खेल अकादमियों में खिलाडियों को उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण, निःशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा आदि सुविधा, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंन्ट एक्सपोजर, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल अधोसंरचना एवं उपकरण, उच्च स्तरीय स्पोट्र्स साइंस एक्सपर्ट एवं उच्च स्तरीय योग्य प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण आदि की सुविधायें प्रदान की जावेगी ।
जिले के प्रतिभावान खिलाडियों के लिये जिला स्तर पर प्रतिभा चयन का आयोजन दिनांक 05 अगस्त 2021 को बालक वर्ग एवं 06 अगस्त 2021 को बालिका वर्ग के लिये प्रातः 9.30 बजे से शासकीय महाविद्यालय झाबुआ के खेल मैदान पर किया जा रहा हैं । प्रतिभा चयन कार्यक्रम में जिले के 12 से 18 आयु वर्ग का कोई भी प्रतिभावान खिलाडी भाग ले सकता हैं चाहे वह अध्यनरत हो या गैर अध्यनरत हो, भाग ले सकता हैं । प्रतिभा चयन कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क हैं। इसमें भाग लेने वाले खिलाडियों को जिला स्तरीय प्रतिभा चयन में स्वयं के व्यय पर आना होगा । प्रतिभा चयन में खिलाडी अपने साथ जन्म के प्रमाण के लिये जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की प्रति साथ लाना अनिवार्य हैं ।
जिला स्तरीय प्रतिभा चयन में भाग लेने के लिये खिलाडियों को दिनांक 27 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 के मध्य आनलाईन पंजीयन कराना अनिवार्य हैं) इस हेतु प्रत्येक विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के व्यायाम निर्देशक/ पीटीआई) खेल और युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयक से सम्पर्क कर विभागीय वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्केलूउचण्हवअण्पदध्ज्ंसमदजैमंतबी 2021पर आनलाईन पंजीयन करवा सकते हैं । अधिक जानकारी के लिये खेल और युवा कल्याण विभाग में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता हैं ।
संदेश- कोरोना टीकाकरण एक शुरूवात दो गज की दूरी, माॅस्क है जरूरी। अब हारेगा कोरोना और होगी हमारी जीत

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर13 hours ago

अलीराजपुर – बड़े सहाब भाभरा मे पकडाया सट्टा , दो आरोपी पर मामला भी दर्ज , दोनों पार्टियों के विरोध के बाद भी क्यों नहीं हटा पा रहे विवादित भाभरा वाले सहाब को ।

झाबुआ16 hours ago

हब के सप्ताह 14 अन्तर्गत् ’’स्वागतम् लक्ष्मी कार्यक्रम’’ को राज्य स्तर से मिली सराहना****आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया

झाबुआ16 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा भ्रमित ही किया:- डॉ.चिंतामणि मालवीय भाजपा हर वर्ष वर्ग की हितैषी:- प्रदीप उपाध्याय राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान पर भाजपा अजा मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन

झाबुआ16 hours ago

सीएम हेल्पलाइन में अधिकाधिक शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए कलेक्टर श्री बाथम ने समय सीमा पत्र की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

अलीराजपुर18 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने ली बैठक , सीएम राईज स्कूल का कार्य तक समय सीमा में पूर्ण न होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी पर वित्तीय जुर्माना एवं कार्य मे लापरवाही करने पर कार्यवाही की दी चेतावनी ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!