Connect with us

झाबुआ

मन टीको लगाडवानी घणी हैर छे(मुझे टीका लगवाने का बहुत उत्साह है।)

Published

on

मन टीको लगाडवानी घणी हैर छे
जिले में दिनांक 2 अगस्त 2021 सोमवार को वैक्सीनेशन हेतु 172 सेंटर बनाए गए हैं जहां पर 20040 वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया
झाबुआ, 01 अगस्त 2021। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिये ग्रामीणों में बहुत उत्साह था। अपनी भाषा में उन्होंने कहा मन टीको लगाडवानी घणी हैर छे। मुझे टीका लगवाने का बहुत उत्साह है। टीकाकरण के लिये झाबुआ में जिला स्तर एवं विकास खण्ड स्तर पर 01 अगस्त 2021 सोमवार को कोवैक्सीन और कोविशील्ड के टीके लगाने हेतु जिले में 172 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें वैक्सीनेशन के डोज पेटलावद विकासखंड हेतु 5000 , मेघनगर विकासखंड हेतु 3410,थांदला विकासखंड हेतु 3030, राणापुर विकासखंड हेतु 3100 , रामा विकासखंड हेतु 2320,कल्याणपुरा हेतु 2250 झाबुआ शहर के लिए 530 , डीवीएस हेतु 400 इस तरह 20040 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। आज प्रातः से ही कलेक्टर महोदय श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में 51 जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में कोविड सेंटरों पर भेजा गया था। जिसकी सतत मानिटरिंग जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा की जा रही है। कोविड-19 सैंटरो की व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉक्टर जे पी एस ठाकुर , जिला टीकाकरण अधिकारी श्री डॉक्टर राहुल गणावा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजाराम खन्ना द्वारा निरंतर कॉविड सेंटर से संपर्क कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा था। भारी बारिश के चलते हुए जिलाधिकारी भी अपने सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन करवाने के लिए लोगों का उत्साहवर्धन किया वहीं पर लोगों ने भी बरसात की परवाह नहीं करते हुए अपना वैक्सीनेशन करवाया, आज शाम तक लक्ष्य पूर्ण होने की पूरी संभावना है। शासन और प्रशासन की पूरी मंशा है की शत-प्रतिशत टीकाकरण हो और झाबुआ जिले के लोग सुरक्षित झोन में आ जाएं।
संदेश- कोरोना टीकाकरण एक शुरूवात दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। अब हारेगा कोरोना और होगी हमारी जीत

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!