ग्राम डूगंरा में कलेक्टर ने खाटला बैठक में ग्रामीणों से टीकाकरण के लिए रूबरू चर्चा की
झाबुआ, 5 अगस्त 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा जनपद पंचायत राणापुर की ग्राम पंचायत भूरीमाटी के ग्राम डूगंरा की खाटला बैठक में उपस्थित होकर ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की। यहां की ग्राम पंचायत के दो ग्रामों में शतप्रतिशत टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। जबकि इसी ग्राम पंचायत के ग्राम डूगंरा में लोगो ने टीकाकरण के प्रति अपनी लापरवाही एवं अपने भय के कारण टीकाकरण नहीं करवाया आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा स्वयं इस ग्राम में जाकर ग्रामीणों से कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने एवं उसके लिये जनजागृति हेतु उपस्थित थे।
श्री मिश्रा ने ग्रामीणो से रूबरू चर्चा करते हुए बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से मुक्ति के लिये हम सभी को टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाना है। टीकाकरण पहले आप स्वयं लगवाएं फिर अपने परिवार को फिर अपने आसपास के सभी को लगाने के लिए प्रेरित भी करें। किसी भी प्रकार का भय, भ्रांति और अफवाह पर ध्यान नहीं दे। यदि आपको, आपके परिवार एवं आपके गांव को सुरक्षित करना है तो टीका लगाना अनिवार्य है। आगामी माह में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिसमें बच्चे ज्यादा संक्रमित होंगे। इसलिए आप अभी से टीका लगवा लें। टीकाकरण करवाना अपनी सुरक्षा के लिए है। आगे आए हम आपके साथ हैं। यहां पर खाटला बैठक में बडी संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित थे। यहां पर सभी लोगों ने मास्क लगाए हुए थे।
ग्रामीणो ने शतप्रतिशत टीकाकरण के लिये अपनी सहमति जताई एवं उन्होने बताया कि टीके के डर के कारण हमारे गांव के लोगों ने नहीं लगवाया था। अब हमें कोई भय नहीं है, अब हम पुरे गांव को टीकाकरण के लिये आगे लाऐगें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बीएमओ डॉ. श्री जी.एस.चौहान को निर्देश दिये की यहां पर तत्काल वैक्सीनेशन के लिये सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने यहां पर उचित मूल्य की दुकान पर समय अनुसार खाद्यान्न मिल रहा है या नहीं ग्रामीणों ने बताया कि किसी प्रकार की यहां पर दिक्कत नहीं है। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने बाबत अपनी समस्या बताई थी। इस पर सीईओ जनपद श्री जोशुआ पीटर ने बताया कि यहां पर सभी पात्र लोगों के आवास प्लस में नाम जोड दिये गये हैं। पूर्व में नहीं मिलने का कारण यहां पर लोगों ने अपना नाम बीपीएल सर्वे सूची में नहीं जुडवाया था।
ग्राम पंचायत भूरीमाटी के सरपंच श्रीमती कुसुम पीटर बबेरिया एवं तडवी श्री कलसिंह द्वारा भी ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया एवं ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाह में नहीं आए किसी प्रकार की भ्रांतियां में नही आए सभी लोग टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाएं।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, तहसीलदार राणापुर श्री रविन्द्र चौहान, बीएमओ डॉ. श्री जी.एस.चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर श्री जोशुआ पीटर एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, इस गांव की आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।