Connect with us

झाबुआ

पिटोल बैरियर पर कर्मचारियों ने दिखाया गुंडागर्दी का तांडव….

Published

on

झाबुआ – मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से सटे और गुजरात बॉर्डर पर स्थित पिटोल बैरियर पर तौलकांटा के कर्मचारी और प्रभारी अधिकारी के संरक्षण में गुंडागर्दी का तांडव देखने को मिला । जहां पर दो पत्रकार पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया व भविष्य में कवरेज पर जान से मारने की धमकी भी दी गई ।।

13 अगस्त को शाम करीब 5 बजे जिले के दो पत्रकार पिटोल बैरियर पर खबर कवरेज के लिए गए और कुछ वीडियो तौलकांटा के आसपास व कुछ वीडियो ट्रकों के पासिंग के दौरान बनाए गए । वीडियो बनाने के दौरान वहा स्टाफ द्वारा वीडियो बनाने से मना किया गया, तब पत्रकारों द्वारा मात्र कवरेज की बात कही गई । दोनो पत्रकार दारा विडीयों बनाने के पश्चात संबंधित अधिकारी से मिलने के लिए व वर्जन लेने के लिए ऑफिस की ओर जा ही रहे थे कि तोल कांटे और बैरियर पर कार्य कर रहे कर्मचारियों ने गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करते हुए घेर लिया और ऑफिस की ओर स्थित बैरियर की ओर ले जाने लगे । करीब 20 लोगों ने दोनो पत्रकारों को तीन तरफ से घेर लिया और कुछ गुंडों ने लटट और ईट लेकर पत्रकारों पर वार करने का प्रयास किया और गाली गलौज भी की व भविष्य में बैरियर का कवरेज करने पर जान से मारने की धमकी भी , संबंधित कर्मचारियों ने दी । साथ ही उन कर्मचारियों में से एक पत्रकार का मोबाइल भी छीन लिया । जब पत्रकारों दारा इस गुंडागर्दी का विरोध किया तो उनमें से कुछ ने धक्का-मुक्की करते हुए किसी कमरे में ले जाकर पिटाई की बात भी कही। इस तरह गुंडा तत्वों द्वारा पत्रकारों को डराने और धमकाने का प्रयास किया । वहीं तौलकांटा कंपनी के कर्मचारी वीडियो बनाने की बात को लेकर गुंडागर्दी पर उतर आए और शिकायत की बात पर यह तक कह दिया कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । इस तरह पिटोल बैरियर पर गुंडागर्दी का तांडव करते हुए , लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया गया । जो कि अपराध की श्रेणी में आना चाहिए । वही पिटोल बैरियर सरकार के अधीन ही होता है तो सरकार द्वारा नियुक्त कंपनी के अधिकारी या कर्मचारी इन बैरियर पर गुंडागर्दी करेंगे…….। यदि वही बाहर के सीसीटीवी वीडियो फुटेज देखेंगे तो आपको सारी वस्तु की स्थिति नजर आ जाएगी । वही बैरियर पर बैठे प्रभारी अधिकारी शिंदे और तोलकांटा कंपनी के शिफ्ट इंचार्ज नितेश कुमार तिवारी के संरक्षण में यह गुंडागिरी और दादागिरी की गई है जो कि लोकतंत्र की हत्या है । शासन प्रशासन के साथ जिला कलेक्टर को भी इस और ध्यान देकर पिटोल बैरियर पर इस तरह के गुंडातत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए , ताकि भविष्य में कोई भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को इस तरह से धमकाने का प्रयास न करें । क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर कोई कार्रवाई करेगा या इस बैरियर पर यू ही गुंडागर्दी चलती रहेगी….?

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ5 hours ago

रतलाम में हथियार लेकर घूम रहे तीन युवक गिरफ्तार, मैग्जीन सहित तीन पिस्टल बरामद

झाबुआ5 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने प्रमाण पत्र भेंट किया

झाबुआ5 hours ago

छात्राओं की शिकायत पर हॉस्टल अधीक्षिका निलंबित+++++ प्राचार्य को नोटिस, छात्राओं की मांग अनुसार विज्ञान विषयों के लिए शिक्षकों का पैनल उपलब्ध रहेगा****** जनसुनवाई के दौरान 60 आवेदनो पर सुनवाई करते हुए निराकरण के संबधित अधिकारियों को दिए निर्देश !

झाबुआ6 hours ago

प्रशासन के 10 समाचार पीआरओ की कलम से -प्रशासन के 10 समाचार पीआरओ की कलम से –

झाबुआ6 hours ago

नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा वेतन समस्या को लेकर कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्री को आवेदन दिया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!