Connect with us

अलीराजपुर

चन्द्रशेखर आजाद नगर में आयोजित हुए रोजगार मेले में 205 युवाओं का हुआ चयन रोजगार मेले में 285 युवा उपस्थित हुए

Published

on

अलीराजपुर, 24 अगस्त 2021 – जिला प्रशासन एवं म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले में ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन के दिशा निर्देशन में रोजगार मेले के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिले इसके लिए ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे है। सोमवार को चन्द्रशेखर आजाद नगर में आयोजित रोजगार मेले में 285 से अधिक युवाओं ने भाग लिया, जिसमे से 205 युवाओं का विभिन्न कम्पनियों हेतु चयन हुआ। रोजगार मेले में प्रतिभा पीथमपुर के लिए 30 युवाओं का, महिमा फाइबर हेतु 35, एसआईएस बडवानी हेतु 12, वेलसन फॉर्मर फर्टिलाइजर आंनद हेतु 42, चेक मेट गुजरात हेतु 18, ड्रीम वीवर इंदौर हेतु 8, आरसेटी अलीराजपुर हेतु 60, 137 ऑफर लेटर, 8 डीडीयूजीकेव्हाय अंतर्गत 60 आरसेटी कुल 205 युवाओं को ऑफर लैटर प्रदान किए गए। म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन अलीराजपुर डीपीएम सुश्री सोनू सुशीला यादव ने बताया उक्त रोजगार मेले के माध्यम से जिले के अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। चन्द्रशेखर आजाद नगर में आयोजित रोजगार मेले में जिला प्रबंधक स्कील श्रीमती अनुराधा पाटीदार, ब्लॉक स्तरीय टीम में श्री शिराज शेख, श्रीमती अनिता पाटीदार, श्रीमती नीता तोमर, श्री भुरसिंग सहित अन्य स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!