Connect with us

RATLAM

डाटा इंट्री आपरेटर के चार पदों एवं हेल्पर (चतुर्थ श्रेणी) के दो पदों हेतु आवेदन आमंत्रित

Published

on

रतलाम 09 सितम्बर 2021/ जिला न्यायलय में डिजीटाईजेशन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत निराकृत प्रकरणों एवं अभिलेखों की प्रविष्ठी सीआईएस साफ्टवेयर में की जाकर सीएनआर नम्बर जनरेट किए जाने एवं टाईटल पेज पर सीएनआर नम्बर अंकित किए जाने सम्बन्धी कार्य हेतु डाटा इंट्री आपरेटर के चार पदों एवं हेल्पर (चतुर्थ श्रेणी) के दो पदों पर निश्चित अनुबंध अवधि (6 माह अथवा कार्य की समाप्ति तक) के लिए सेवा में रखे जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उच्च न्यायालय जबलपुर से अनुबंधित कम्पनी वेडर मेसर्स वर्ल्ड क्लास सर्विसेट लिमिटेड 380, गोयल नगर सर्विस रोड इंदौर के द्वारा मासिक वेतन के रुप में डाटा एंट्री आपरेटर को 16500/- एवं हेल्पर हेतु 8400/- में से जीएसटीपीएफ एवं ईएसआई के कटौत्रा उपरांत शेष राशि का नियमानुसार भुगतान किया जाएगा। आवेदक की आयु दिनांक 01.09.2021 को 18 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है किन्तु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन दिनांक को आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना एवं म.प्र. शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से डीसीए/पीजीजीसीएएक वर्षीय कम्प्युटर डिप्लोमा तथा म.प्र. एजेंसी फार प्रमोशन आफ इंफार्मेशन टेक्नालाजी द्वारा आयोजित सीपीटीसी परीक्षा उत्तीर्ण होना तथा हेल्पर हेतु क्षा 8 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आवेदक को शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे उम्मीदवार जिसे महिलाओं के विरुद्ध किसी अपराध का दोषसिद्ध ठहराया गया होनियु्कित के लिए पात्र नहीं होंगे। ऐसे उम्मीदवार जिनकी दो से अधिक जीवित संतान हैं जिनमें से एक का जन्म 26.01.2001 को अथवा उसके पश्चात हुआ हैनियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे। इस सम्बन्ध में शपथ घोषणा पत्र दिया जाना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतलाम को संबोधित कर आवेदक स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 4 अक्टूबर 2021 तक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतलाम के कार्यालय में कार्य दिवस में 10.30 से 5.00 बजे के मध्य प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उक्त तिथि के सायंकाल 5.00 बजे के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा एवं पत्राचार मान्य नहीं होगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

झाबुआ3 hours ago

जीनाग्या छाजेड़ ने सेवाभारती प्रकल्प पर सहयोग राशी भेट की

झाबुआ4 hours ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ4 hours ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ4 hours ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!