Connect with us

झाबुआ

“कोरोना नायक” की उपाधि से झाबुआ के 14 समाजसेवी हुए सम्मानित

Published

on

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के तत्वाधान में दिनांक 12 सितंबर 2021 को कोरोना की प्रथम एवं द्वितीय लहर में अभूतपूर्व सेवाएं देने वाले 14 समाजसेवियों को “कोरोना नायक” की उपाधि से अलंकृत किया गया। ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर सबनीस के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस सम्मान समारोह का आयोजन अंबा पैलेस गार्डन में किया गया।


सम्मानित किए गए समाजसेवियों में सलीम हुसैन एवं रईसउल्ला खान को विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर अति जरूरतमंद परिवारों में आर्थिक,चिकित्सकीय एवं खाद्य सामग्री वितरण करने हेतु सम्मानित किया गया।

जिला चिकित्सालय एवं रोटरी क्लब आजाद झाबुआ के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निशुल्क रूप से सुधारने एवं अन्य तकनीकी सेवाएं देने के लिए पवनेंद्र सिसोदिया सम्मानित किए गए।

वहीं संक्रमण की चरम स्थिति में गंभीर मरीजों को आपातकालीन निशुल्क ऑक्सीजन सप्लाई की सेवाएं देने हेतु बजरंग सेना जिलाध्यक्ष मयूर पंवार एवं वरिष्ठ रोटरी सदस्य मगनलाल गादिया का सम्मान किया गया।

मुस्लिम पंचायत के माध्यम से सर्वधर्म सम भाव को सार्थक करते हुए अति जरूरतमंद परिवारों में निशुल्क अनाज वितरण हेतु सईदु बाबा एवं सैकड़ों चालक-परिचालकों के परिवारों में आवश्यक सहायता सामग्री पहुंचाने हेतु हाजी लाला पठान सम्मानित किए गए।


नगरपालिका झाबुआ द्वारा शहर के विभिन्न कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक सैनिटाइजेशन करने एवं उत्कृष्ट सफाई व्यथाएं सुनिश्चित करने के चलते टोनी मिलाया एवं सफाई कर्मचारियों के चहेते,समाज के प्रतिष्ठित,सेवाभावी नगरपालिका के कर्मचारी कमलेश जायसवाल का सम्मान किया गया।

पिटोल बॉर्डर से लेकर फीवर क्लिनिक व वैक्सीनेशन में अतुलनीय सेवाएं देने हेतु आयुष चिकित्सक लोकेश दवे एवं डॉक्टर दीपेश टेलर सम्मानित किए गए।


निजी कारणों से मगनलाल जी गादिया,जितेंद्र जैन,राकेश सहेरिया व कुलदीप गहलोत उपस्थित नहीं रह पाए। जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अखिल त्रिवेदी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रांत सचिव मुकेश कौशल,जिला प्रभारी अनुराग लोखंडे,व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी,विहिप जिला उपाध्यक्ष जोगा सिंगाड़ आमंत्रित किए गए एवं आयोजन को नगर व ग्रामीण अंचल से आए प्रबुद्ध जनों द्वारा अपनी उपस्थिति से विभूषित किया गया।


एक लंबे समय से नगर में सेवा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करने के चलते श्री सज्जन सिंह सिसोदिया,श्री गजेन्द्र सिंह चंद्रावत, श्री पी डी रायपुरिया, श्री एम एल फुल पगारे,श्री प्रेम अदीप पवार,श्री जयेंद्र बैरागी एवं आदिवासी समाज सुधारक संघ संरक्षक आजाद प्रेम सिंह डामोर को मोमेंटो राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर जी सबनीस के कर कमलों द्वारा भेंट किए गए।


कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन सचिव शरत शास्त्री द्वारा किया गया।आयोजन संयोजक का दायित्व हिमांशु त्रिवेदी द्वारा निभाया गया एवं आभार प्रदीप सोनी द्वारा माना गया।

ब्यूरो प्रादेशिक जन समाचार

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ13 mins ago

जीनाग्या छाजेड़ ने सेवाभारती प्रकल्प पर सहयोग राशी भेट की

झाबुआ2 hours ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ2 hours ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ2 hours ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

झाबुआ2 hours ago

फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर श्री बाथम तथा अधिकारियों ने पहाड़ी पर पौधारोपण किया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!