बावन जिनालय परिसर में तप अनुमोदना व तपस्वी अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया
झाबुआ- चातुर्मास के दौरान जैन समाज में जप , तप का क्रम निरंतर जारी है इसी कड़ी में गुरुदेव श्री राजेंद्र सूरीश्वरजी म.सा व आचार्य श्री ऋषभचंद्र सुरीश्वरजी म.सा की दिव्य कृपा से तेजप्रकाश न्यायसिंधु जी कोठारी परिवार की बहू मोनिका नितेश कोठारी ने मासक्षमण तप (31 उपवास) की कठोर तपस्या पूर्ण हुई और मुनि श्री की रजतचंद्र विजयजी म.सा व मुनिश्री जीतचंद्र विजयजी म.सा की पावन निश्रा में, आशीर्वाद प्राप्त कर पारणा किया । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने भी तपस्वी के पारणा का लाभ लिया । तपस्वी मोनिका का मासक्षमण तप 3 सितंबर को प्रारंभ हुआ और 3 अक्टूबर को पूर्ण हुआ और 4 अक्टूबर को पारणा हुआ । परिवार जन ने इस कठोर तपस्या की खुशी में मासक्षमण तप पूर्णाहुति हेतु त्रिदिवसीय जिनेंद्र भक्ति महोत्सव का आयोजन भी किया था ।
सफलता वही सार्थक है जिसमें प्रसन्नता हो। प्रसन्नता के बिना की सफलता, सफलता नही होती। उक्त उद्गार मुनिश्री रजतचंद्रविजयजी ने व्यक्त किये।वे महामृत्युंजय मासक्षमण तपस्वी मोनिका नितेश कोठारी के तप अभिनंदन समारोह में प्रवचन दे रहे थे।तपस्वी मोनिका कोठारी की तप पुर्णाहुति पर तेजप्रकाश न्यायसिंधु कोठारी परिवार द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय जिनेंद्र महोत्सव का सोमवार को अंतिम दिवस था। सर्वप्रथम तपस्वी को परिजन बावन जिनालय लेकर आये। यहाँ तपस्वी ने शासन माता पूजन की। इसके पश्चात वरघोड़ा निकाला गया श्रावक श्राविकाओं द्वारा जगह जगह मुनिश्री रजतचंद्र विजयजी व मुनिश्री जीतचंद्र विजयजी म.सा. की गवली की गई।तपस्वी बग्घी में सवार थी। जय जयकार जय जयकार …तपस्वी की जय जय कार …..के जयकारों के साथ परिवार जन वरघोडे में नाचते गाते हुए निकले । मनोहरलाल भंडारी परिवार ने वरघोड़ा निकलने के दौरान मार्ग में तपस्वी का बहूमान किया । वरघोड़ा शहर के राधाकृष्ण मार्ग ,राजवाड़ा व लक्ष्मीबाई मार्ग में होकर पुनः जिनालय पहुंचा। यहाँ तप अनुमोदना व तपस्वी अभिनन्दन समारोह हुआ। लाभार्थी परिवार के सदस्यों ने गुरुदेव श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी मसा की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया। गुरुवंदन श्रीसंघ अध्यक्ष संजय मेहता ने करवाया।इसके पश्चात मुनिश्री के प्रवचन हुए ।मुनि श्री ने कहा वंकचुल चोर को जैन सन्त द्वारा 4 नियम देने और उन नियमों के पालन से वंकचुल को हुए फायदे का व्रतांत सुनाया।मुनिश्री ने वर्तमान में सयुंक्त परिवार में हो रहे बिखराव को लेकर चिंता जताई।उन्होंने कहा कि भले ही बीच मे दीवारें खड़ी हो जाये परंतु बीच मे दरवाजे जरूर रखे जाने चाहिए।खेतिया की सलोनी श्रीमाली ने तप अनुमोदना में गीत सुनाया।तपस्वी को तिलक लगाने की बोली उनकी भतीजी सान्या ने 11 उपवास की बोली लगाकर ली। माला पहनाने की बोली नेहा जैन सुवासरा ने 8 उपवास की बोली लगाकर ली।श्री संघ, चातुर्मास समिति,गौड़ी पार्श्वनाथ ट्रस्ट,तेरापंथ समाज, स्थानकवासी समाज,जैन सोशल ग्रुप,मैत्री,संगिनी ,नवकार सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने तपस्वी का बहुमान कर अभिनंदन पत्र भेंट किये।इसके पश्चात तपस्वी का पारणा हुआ।इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी पधारें।उन्होंने मुनिश्री के दर्शन वंदन किये।पश्चात तपस्वी को पारणा करवाया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सकल व्यापारी संघ के नवीन अध्यक्ष संजय कांठी द्वारा किया गया । व आभार कोठारी परिवार द्वारा किया गया ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।