Connect with us

झाबुआ

डॉ0 गोपाल भूरिया के मार्गदर्शन में एन.सी.सी. सी.ए.टी.सी. षिविर का षुभारंभ

Published

on


सी.ए.टी.सी. एन.सी.सी. षिविर का षुभारंभझाबुआ, 8 नवंबर 2021। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की एन.सी.सी. इकाई द्वारा 21, म0प्र0 प्रदेश बटालियन एन.सी.सी. रतलाम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एच.पी.एच. अहलावत, प्रषासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एनजेएस सिधु तथा संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा के निर्देशानुसार महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी केप्टन डॉ0 गोपाल भूरिया के मार्गदर्शन में एन.सी.सी. सी.ए.टी.सी. षिविर का षुभारंभ दिनांक 8 नवम्बर 2021 को हुआ। यह षिविर दिनांक 08 नवम्बर 2021 से 17 नवम्बर 2021 तक आयोजित होगा । शिविर में “ बी “ प्रमाण-पत्र परीक्षा पात्रता पूर्ण करने वाले केडेट को एन.सी.सी. से संबंधित जानकारी दी जाऐगी । प्रथम दिवस केडेट्ृस को फुट ड्रील, डब्ल्यू.टी. आफ्टिकल कोर्स, सामाजिक सेवा, बेटी बचाओं, बेटी पढाओं, मिषन इन्द्रधनुष, एफ.सी. एण्ड बी.सी. आर्म फोर्स, हेल्थ एण्ड हाईजिन की जानकारी दी गयी । षिविर में नायब सुबेदार जनक राज, हवलदार क्रिषन कुमार, हवलदार मधुसूदन, श्री रैमसिंह डामोर द्वारा प्रषिक्षण दिया जा रहा है । केप्टन डॉ0 गोपाल भूरिया ने षोसल सर्विस एण्ड कम्युनिटि डवलपमेंट एवं बेटी बचओं, बेटी पढाओं, मिषन इन्द्रधनुष के बारे में विस्तृत जानकारी दी । षिविर में एस.डी. वर्ग में 46 केडेट, एस.डब्ल्यू. वर्ग में 14 इस प्रकार कुल 60 केडेट्स ने षिविर में सहभागिता कर रहे हैं ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!