Connect with us

झाबुआ

रोमांचक भरे मुकाबले में मेजबान पुलिस विभाग की टीम ने हासिल की जीत,

Published

on

विजेता पुलिस इलेवन एवं उप-विजेता कलेक्टर इलेवन टीम को ट्राफी प्रदान की गई, केंद्रीय विद्यालय के मैदान पर पुलिस प्रशासन की ओर से किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
झाबुआ। केंद्रीय विद्यालय झाबुआ के खेल मैदान पर पुलिस प्रशासन की ओर से शानदार मैची-भाव एवं सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन उपस्थित थे। टूनामेंट में 2 शो मैच एवं 1 फायनल मुकाबला हुआ। फायनल मैच पुलिस विभाग वर्सेस कलेक्टर इलेवन के मध्य खेला गया। इस रोमांच भरे मैच में पुलिस विभाग की टीम ने जीत हासिल की। बाद विजेता एवं उप-विजेता टीम की ट्राफी प्रदान की गई।


टूनामेंट का उद्देय जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और पत्रकारों की बीच समन्वय स्थापित करना और क्रिकेट के माध्यम से दुरस्त शरीर के साथ चुस्त मन रहा। शुभारंभ कलेक्टर श्री मिश्रा, एसपी श्री गुप्ता एवं जिपं सीईओ श्री जैन ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर एवं स्वयं बेटिंग-बोलिंग कर किया। प्रथम मैच जिला पंचायत विभाग और कलेक्टर इलेवन का हुआ। जिसमें कलेक्टर इलेवन की टीम द्वारा टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया और निर्धारित 10 ओवर में कुल 91 रन बनाए गए। लक्ष्य का पीछा जिला पंचायत झाबुआ की टीम नहीं कर पाई और इस तरह विजेता टीम कलेक्टर इलेवन रहीं। जिसमें सर्वाधिक रन कलेक्टर स्टेनो रितेश एवं अन्य युवा खिलाड़ी ने बनाए । इसी प्रकार दूसरा मैच पत्रकार इलेवन और पुलिस विभाग के बीच खेला गया। जिसमें पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय पत्रकार इलेवन ने लिया और कुल 10 ओवरों में 9 विेकट खोकर 49 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस विभाग की टीम ने अंतिम गैद पर सिक्स लगाकर यह मैच जीत लिया। जिसमें बेटिंग में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं बोलिंग में रतनसिंह मोरी का शानदार प्रर्दान रहा।
रोमांचक मैच में मेजबान पुलिस विभाग की टीम जीती
फायनल मुकाबला कलेक्टर इलेवन और पुलिस विभाग के मध्य हुआ। जिसमंे पहले बल्लेबाजी करते हुए कलेक्टर इलवेन ने 10 रन में 90 रन को स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए प्रति ओवर 9 का रन रेट दिया। जिसका पीछा करते हुए पुलिस विभाग की टीम ने 91 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। जिसमे भी शानदार प्रर्दान पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता के साथ टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह गाडरिया का रहा। मैच की यह श्रृंखला सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चली। बाद वरिष्ठ पत्रकार मांगीलाल परमार की ओर से प्रदान की गई ट्राफियां विजेता एवं उप-विजेता टीम को प्रदान की गई। ढोल के साथ विजेता टीम ने जीत का जशन मनाया।
इनकी रहीं मुख्य सहभागिता
मैच की कामेंट्री पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रकाश चैहान ने की। वहीं एंपायर की भूमिका अजमद खान, विनोद बढ़ई तथा नरेाराज पुरोहित ने निभाई। उक्त आयोजन को सफल बनाने में विोष सहयोग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंदसिंह वास्कले, एसडीओपी झाबुआ इडल मोर्य, सहायक आयुक्त आदिवासाी विकास विभाग प्राांत आर्य, पुलिस लाईन से प्रभारी रक्षित निरीक्षक कोमल मीणा, आरक्षक जितेन्द्र पूरी, नरेाप्रतासिंह राठौर, चन्द्रभानसिंह जाट आदि का रहा। जिले के पत्रकारो की ओर से उक्त आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभानसिंह भदौरिया, यशवंतसिंह पंवार, अहद खान, सचिन बैरागी, सचिन जोशी, भूपेन्द्रसिंह गौर, निलेश भानपुरिया, विरेन्द्रसिंह राठौर भईजी, संदीप जैन ‘राजरतन’, पियूष गादिया, दौलत गोलानी, दिनेश वर्मा, विपुल पंचाल, मनोज अरोरा, मांगीलाल परमार, संदीप मेहता, मुकेश परमार, हिमांशु त्रिवेदी, अंकित जैन, सनी डामोर, श्री शैरानी आदि की सहभागिता रहीं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ5 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ5 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ5 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर7 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

झाबुआ10 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!