प्रादेशिक जन समाचार से मनोज अरोरा, पीयूष गादीया, राधेश्याम पटेल की रिपोर्ट…..
झाबुआ – मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद में हूए विस्फोटक सामग्री के भंडारण में हुए विस्फोट के कारण करीब 78 लोगों को अपनी जान गवाना पड़ी थी और कई लोगों के घर भी तबाह हुए थे । पेटलावद बलास्ट के.बाद कुछ समय तक यह अवैध व्यापार बंद रहा । लेकिन झाबुआ जिले में पुन: अवैध विस्फोटक विक्रेता सक्रिय हो चुका है और मनमाने दामों में जिलेटिन राड और डेटोनेटर विक्रय कर कर रहा है लेकिन यह अवैध विक्रेता अब भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है क्यों ….क्या कारण है…..?
पेटलावद में जिलेटिन रॉड और डेटोनेटर में हुए ब्लास्ट ने पूरे शहर को तबाह कर दिया था । जिले में खनन माफियाओं के वर्चस्व के साथ ही अवैध खनन और उसमें विस्फोटकों का प्रयोग भी चरम पर है इन विस्फोटों के लिए जिलेटिन राड का प्रयोग किया जाता है । जानकारी अनुसार जिलेटिन की छड़ों का प्रयोग खदानों और कुएं की खुदाई में किया जाता है जिलेटिन काफी सस्ता एक्सप्लोसिव है लेकिन इसे रखना खतरनाक होता हैं । जिलेटिन से बनी छोड़ो का प्रयोग गिट्टी क्रेशर पर चट्टानों को तोड़ने के लिए किया जाता है पहाड़ों को तोड़ने के लिए भी विस्फोटक के तौर पर इस्तमाल किया जाता हैं । पेटलावद मे विस्फोटक सामग्री में हुए ब्लास्ट के कारण काफी जनहानि के बाद इस तरह के अवैध व्यापार करने वालों ने अपने सारे व्यापार बंद कर दिए थे । जिले में इस तरह के विस्फोटक सामग्री के संभवत: दो ही लाइसेंस धारी है जिन्हें भी एक निर्धारित मात्रा में ही इस तरह की सामग्री का भंडारण या प्रयोग करना है । वही पेटलावद ब्लास्ट के बाद अब सब कुछ सामान्य होने के बाद जिले में एक कारोबारी इस तरह के अवैध व्यापार में संलिप्त होता जा रहा है जानकारी अनुसार ये कारोबारी झाबुआ जिले के अलावा संभवत: खरगोन, खंडवा ,रतलाम ,मंदसौर और अलीराजपुर जिले में भी इस तरह की विस्फोटक सामग्री का अवैध रूप से विक्रय कर रहा है । वही जिलेटिन राड ,डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक सामग्री को करीब 5 गुना अधिक दामों में बेचकर यह व्यापारी अपनी जेबे लगातार गर्म कर रहा है । यह काला कारोबारी इन विस्फोटक सामग्री का व्यापार लगातार अवैध रूप से कर रहा है। अब तो इस व्यापारी के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं और यह इस तरह के विस्फोटक सामग्री के अवैध व्यापार का बादशाह बन बैठा है जो इन सामग्रियों को मनमाने दामों में बेच रहा हैं । कहीं ऐसा ना हो इस कारोबारी की आर्थिक लालच के कारण जिले में कहीं पुन: किसी हादसे की पूनावृत्ति हो जाए । वहीं शासन-प्रशासन के अलावा पुलिस की निष्क्रियता के कारण भी यह अवैध व्यापारी कारोबारी रात के अंधेरों में भी आवश्यकतानुसार अपना कार्य लगातार निष्पादित कर रहा है । यदि पुलिस या खुफिया एजेंसी से इसकी जांच खुफिया तरीके कराई जाए, तो भी एक बड़ा खुलासा होने की संभावना है । वही यदि इस अवैध विस्फोटक विक्रेता के कॉल डिटेल, चैट डिटेल आदि खंगाले तो एक बड़ा खुलासा होने के भी संभावना है । तथा कहां-कहां पर यह अवैध रूप से इस तरह का व्यापार कर रहा है उसकी भी संपूर्ण जानकारी मिल सकती है ।. यदि साइबर सेल को भी एक्टिव किया जाए , तो भी पुलिस को इस अवैध व्यापार की जानकारी मिल सकती है । पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता के कारण ही यह अवैध व्यापारी धीरे-धीरे अपने जिले बढ़ा रहा है और अपना अवैध व्यापार को भी फैला रहा है । वहीं मामा के प्रदेश में इस तरह के अवैध व्यापार करने वालों को कौन संरक्षण दे रहा है यह भी जांच का विषय है । वही बिना किसी डर के इस तरह के विस्फोटक सामग्री के अवैध व्यापार का लगातार निष्पादन कर रहा है और बेखौफ होकर घूम भी रहा है ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।