Connect with us

झाबुआ

योग का अर्थ है अपनी चेतना का बोध अपने अन्दर निहीत शक्तियों को विकसित करके परम चैतन्य आत्म साक्षात्कारएवं पूर्ण आनंद की अनुभूति की जासकती है -श्रीमती सूरज डामोर

Published

on


पतंजलि महिला योग परिवार ने मनाया रजत जयंति स्थापना दिवस


महिलाओं ने किये अपने अनुभव साझा ।


झाबुआ । महिला पतंजलि योग समिति झाबुआ द्वारा स्थानीय कालेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह पतंजलि परिवार द्वारा मनाया गया । योग, आयुर्वेद,स्वदेशी वैदिक, सांस्कृतिक प्रकल्पांे के 21 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे समारोह का आयोजन किया गया । महिला मंडल द्वारा योग करो निरोग रहो नारे के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इसके तहत सामूहिक योग, प्राणायाम, किया गया साथ ही सूर्य नमस्कार पूर्व आईए अधिकारी श्रीमती सूरज डामोर द्वारा करवाया गया । श्रीमती डामोर ने कहा कि सूर्य नमस्कार एवं योग करने से शरीर में उर्जा का संचार होता है । उन्होने बताया कि योग का अर्थ है अपनी चेतना का बोध अपने अन्दर निहीत शक्तियों को विकसित करके परम चैतन्य आत्म साक्षात्कारएवं पूर्ण आनंद की अनुभूति की जासकती है । योग गुरू सुश्री रूकमणी वर्मा ने सुस्वाथ्य ही सम्पूर्ण सुखों का आधार है, स्वास्थ्य है तो जहान है नही तो श्मशान है के बारे मे विस्तार से जानकारी दी ।


भावना टेलर, विनिता टेलर द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रतिदिन योग करने से त्रिदोष, वात कफ पीत्त का शमन होता है । जरिना अंसारी के अनुसार वे विगत कई बरसों से योग कर रही है और अब वे पूरी तरह स्वस्थ है । रजनी पाटीदार एवं किरण पाटीदार का कहना था कि आहार, विहार एवं व्यवहार सन्तुलित व संयमित होना चाहिये जिससे कार्यो में दीव्यता मन में सदा पवित्रता एवं शुभ सोच बनती हे । माना गिडवानीद्वारा गुरू की महिमा पर बताया कि महर्षि पंतंजलि द्वारा योग विधा का प्रादूर्भाव किया गया । बिना गुरू के ज्ञान संभव नही है । शर्मिला कोठारी द्वारा योग करे निरोग एवं आहार पर नियंत्रणके बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आहार का प्रभाव हमारे विचारों पर भी पडता है। चंदा धाक एवं राधा पटेल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके घुटनों का दर्द तो कम ही हुआ साथ ही उनका वनज भीकम हुआ है । पूनम सिंन्हा, ने प्रतिदिन नियमित योग करने से पूरे दिन ताजगी बनी रहने की बात कही तथाा दिन भर प्रसन्नता से व्यतित होता है। हेमा गुप्ता ने यांेग के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हे हाथ सुन्न होने की शिकायत योग से ही दूर हुई है । अब वे रात्री में पूरी निंद के साथ से सकती है। साधना अत्रे के अनुसार उन्हे भी स्वास्थ्य में अच्छा लाभ हुआ है।


योग समिति की महिलाओ का कहना है कि योग गुरू रूकमणी वर्मा द्वारा प्रतिदिन कराये जाने वाले योग प्राणायाम से अच्छा लाभ हुआ है तथा उन्हे दवाईया लेने की आवश्यकता नही पडती है । शुगर-ब्लड प्रेशर भी नार्मल हो गये है । वही गायंत्री मंदिर में निवासरत जगला राजू आदि ने भी रूकमणी वर्मा से प्रेरित होकर योग करने की बात कहते हुए प्रसंशा की । सुश्री वर्मा ने नगर की सभी माताओं एवं बहिनों से आव्हान किया है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए शरीर मे प्रतिरोधात्मक शक्ति विकसित करने के लिये गायत्री शक्तिपीठ में प्रातः 6 बजे से आयोजित निशुल्क योगाभ्यास कक्षाओं में शामील होकर स्वस्थ जीवन एवं प्रफुल्लित मन के लिये इसका अवश्य ही लाभ लेवें ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

विशेष राजस्व समाधान शिविर में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 296 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

झाबुआ4 hours ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ4 hours ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ6 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ8 hours ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!