Connect with us

झाबुआ

जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के कर कमलों से संपन्न हुआ ——— सीटी स्कैन की सुविधा बीपीएल एवं आयुष्मान कार्ड धारियों को मुफ्त रहेगी

Published

on

झाबुआ -. ! जिला चिकित्सालय झाबुआ में कई वर्षों से सीटी स्कैन मशीन की मांग की जा रही थी , यह सौगात आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद खजुराहो विष्णु दत्त शर्मा के कर कमलों द्वारा 7 जनवरी को शाम 6:30 बजे जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में फीता काटकर शुभारंभ किया गया ! इस अवसर पर प्रथम पूज्य गणेश जी की मूर्ति पर पुष्प हार , दीप प्रज्वलन एवं मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया गया और गणेश जी के जयकारे भी लगे ! इस दौरान झाबुआ रतलाम के माननीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद सिह वास्केल, एसडीएम श्री एम एल गर्ग, सीएमएचओ डॉ श्री जे पी एस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ श्री बीएस बघेल, बीएमओ डॉ श्री सावन सिंह जी चौहान, डॉक्टर संदीप ठाकुर, डॉक्टर संदीप चोपड़ा ,भाजपा अजा मोर्चा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री कलसिंह जी भावर ,भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी ,पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री दौलत जी भावसार ,पूर्व विधायक माननीय श्री शांतिलाल जी बिलवाल, भाजपा जिला महामंत्री श्री सोमसिंह जी सोलंकी आदि उपस्थित थे ! सभी अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया ! सीटी स्कैन के श्री मनीष शर्मा CEO (Mob.No.9893033177) Theta Diagnostics Philips CT Scan Machine Access CT pro – 32 Slice के द्वारा बताया गया कि यह मशीन अन्य मशीनों के मुकाबले में 30% रेडिएशन कम करती है ! इसमें बाल मरीजों को भी स्कैन का खतरा नहीं है ! एक दिन में 200 से ज्यादा स्कैन संभव होते हैं ! सुविधा बीपीएल एवं आयुष्मान कार्ड धारियों आईपी ओपीडी मरीजों को मुफ्त स्कैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी! मात्र ₹ 653/- में सामान्य स्कैन की सुविधा इस सेंटर पर उपलब्ध रहेगी ! Contrast के साथ भी न्यूनतम दरों में स्कैन हो सकेगा ! पीपीपी मॉडल पर मध्य प्रदेश सरकार को डायग्नोस्ट्रिक्ट यह सेंटर संचालित कर रहा है ! आकस्मिक मरीजों के लिए 24 × 7 स्कैन सुविधा उपलब्ध रहेगी ! स्कैन की रिपोर्ट 2 घंटे में प्राप्त हो सकेगी ! जिला अस्पताल के मरीजों को अब बाहर जाने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है! प्राइवेट मरीजों को भी बाजार मूल्य से कम में स्कैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी ! सेंटर में रेडिएशन के खतरों से बचने के सारे उपाय किए गए हैं ! डेट शीट दरवाजों पर लगी है ! जिला अस्पताल में प्राइवेट से भी बेहतर साज-सज्जा के साथ सुविधा उपलब्ध करवाई गई है ! कोरोना की तीसरी लहर के लिए यह एक मील का पत्थर भी साबित होगी !

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ27 mins ago

सेवा भारती द्वारा संचालित जनजातीय सशक्तिकरण केंद्रबड़ा घोसालिया में पत्तल दोने बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया

झाबुआ4 hours ago

पेंशनर्स के प्रति हमारे दायित्वों के प्रति समर्पित रहे -शांति वसुनिया
जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

झाबुआ18 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ18 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ18 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!