Connect with us

झाबुआ

केन्द्र व प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक वर्ग को मिले ,प्रत्येक बूथ पर हमें पार्टी को सक्षम बनाना है – सांसद गुमानसिंह डामोर

Published

on

तीन दिन तक सतत भ्रमण कर सांसद डामोर ने बुथ विस्तारको को दिया मार्गदर्शन

। स्व.श्री कुशाभाउ जी ठाकरे जी के जन्म का यह 100 वां वर्ष चल रहा है, जिसे हम उनकी जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहे हैं। ठाकरे जी ने सदैव संगठन विस्तार एवं संगठन की मजबूती में अपनी महती भूमिका निभाई। उनके पुण्य विचार आज भी हम सबको राष्ट्र एवं जन सेवा के लिए सदैव प्रेरित करते हैं। उनका सपना था कि गांव गांव तक संगठन का विस्तार हो, बूथ स्तर तक संगठन मजबूत हो। जो कार्य उन्होंने किया था वही कार्य अब पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे। यह बात सांसद गुमानसिंहडामोर ने झाबुआ जिले के थांदला विधानसभा के नौगांवा मंडल के हात्यादेली शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक 293,294,295,296,297 व 298 तथा इसी विधानसभा के नोैगांवा मंडल के पंच पिपलिया शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक 161 व 162, झाबुआ विधानसभा के बन मंडल के अंधारवाड व छागोला केंद्र तथा देवझिरी मंडल के पिथनपुर केंद्र बूथ क्रमांक 174 पर तथा पेटलावद एवं सारंगी के विभिन्न शक्ति केन्द्रो पर बूथ विस्तारकों की बैठक में व्यक्त किये ।
संासद श्री डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का जो मंत्र हमें दिया है उसे हमें बूथ पर कार्यपद्धति में भी शामिल करना है। प्रत्येक समाज वर्ग का प्रतिनिधित्व भाजपा में समाहित हो इस दिशा में कार्य करते हुए जिस समाज मे हमारे कार्यकर्ता नहीं हैं या कम है ,जिस क्षेत्र में हमारे कार्यकर्ता कम है उस बूथ का युवा हमारी बूथ समिति से जुड़कर कार्य करे इस दिशा में हमें बूथ विस्तारक अभियान के माध्यम से कार्य करना है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार की नीतियों और संगठन के विचारधारा से समाज का प्रत्येक वर्ग प्रभावित एवं लाभान्वित है। और वह संगठन से जुडने के लिए आतुर है। हम इस अभियान के माध्यम से बूथ पर निवासरत वरिष्ठ नागरिक एवम प्रभावी लोग जो सीधे संगठन से नहीं जुड़े हैं उन्हें भी जोडे। उन्होंने कहा कि सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक वर्ग को मिले सके, हमारा कार्यकर्ता अभियान के माध्यम से ये सुनिश्चित करने का कार्य कर रहा है।
जिला आईटी सेल के प्रभारी अर्पित कटकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर के अलावा नौगावा मंडल के हात्यादेली में मंडल अध्यक्ष ज्ञानी जैल सिंह भाबर जी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कलम सिंह भाबोर, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर मंडल के आईटी सेल के प्रभारी आदित्य अमलियार शक्ति केंद्र के प्रभारी गेमल वाघेला बूथ अध्यक्ष संजय परमार मानसिंह भुरा, चैनसिंह डामोर, नाहटिया डामोर, तोलिया भाभर, मल्ला भाभर, पेटलावद एवं सारंगी मंडल में जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, एवं हरिनारायणजी, मंडल अध्यक्ष संदीप मांडोत जी, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजू धानक मंडल के आईटी सेल के प्रभारी आदित्य अमलियार, शक्ति केंद्र के प्रभारी शितू निनामा बूथ अध्यक्ष अमरसिंह भूरा सुखलाल पाल रूप सिंह खराड़ी ,दिलीप मुनिया , उदय सिंह निनामा , गणपत भूरा बाबू सिंगाड ,,अलिराजपुर जिला अध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला,जोबट पूर्व विधायक माधोसिंह डावर , मण्डल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी जी, अंधारवाड बूथ विस्तारक प्रदीप वाखला एप संचालक एवम् मण्डल महामंत्री लिमचंद सिंगाड ,, छागोला बूथ विस्तारक ,राकेश सिंगाड ,, बन बूथ विस्तारक ,कांजु गामड ,मण्डल अध्यक्ष सुरबान गुंडिया ,ग्राम शाक्ति केंद्र के प्रभारी हरू भूरिया सह प्रभारी राकेश डामोर , मदन भाबोर जी , अनिल मेडा , पेमा भाबोर सहित विभिन्न बुथों पर बडी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

पेंशनर्स के प्रति हमारे दायित्वों के प्रति समर्पित रहे -शांति वसुनिया
जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

झाबुआ17 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ17 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ17 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!