Connect with us

झाबुआ

मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर द्वारा 09 वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया

Published

on

 

झाबुआ, 5 फरवरी 2022। आज प्रातः मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के लिए 09 वाहनों को माननीय सांसद महोदय श्री गुमानसिंह जी डामोर, माननीय अध्यक्ष नगरपालिका श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर में कलस्टर स्तर पर खाद्यान वितरण हेतु भेजे जाने के लिए हरी झंडी देकर रवाना किया।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत सम्मिलित पात्र परिवारों को खाद्यान्न,शक्कर ,नमक का वितरण उचित मूल्य दुकानों से प्रतिमाह किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर उचित मूल्य दुकान संचालित करने का प्रावधान होने से दुकान के मुख्यालय ग्राम को छोडकर शेष आश्रित ग्रामों के पात्र परिवारों को परिवहन के सुगम साधन न होने के कारण अधिक दूरी तय करना पडती है। दिव्यांग,वृद्ध,केवल महिलाओं एवं बच्चों का परिवार, शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्ति को दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने में कठिनाई उत्पन्न होती है एवं गरीब परिवारों को मजदूरी का नुकसान भी होता है। इन तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए, राज्य शासन द्वारा गरीब आदिवासी परिवारों की सुविधा के लिए प्रदेश के 20 जिलों के 89 आदिवासी विकासखंडों की उचित मूल्य दुकानों के आश्रित ग्रामों के पात्र परिवारों को उनके ही ग्राम में राशन सामग्री वितरण की व्यवस्था की है।
झाबुआ जिले में समस्त 6 विकासखण्डों में 32 सेक्टरों का चयन कर वही के बेरोजगार आदिवासी युवकों के माध्यम से खाद्यान्न का ग्रामवार परिवहन कराया जाएगा, इस हेतु राज्य शासन द्वारा उन्हें अपनी गारंटी पर बैंक से आसान किश्तों में ऋण उपलब्ध कराकर परिवहन हेतु वाहन प्रदान किये जा रहे है। इस दौरान जनपद अध्यक्ष मेघनगर श्रीमती सुशिला प्रेम भाबर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, खाद्य विभाग से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री संजय पाटिल एवं श्री संकाश परमार, श्री कपिल साहू, भील सेवा संघ के अध्यक्ष श्री अजय डामोर, भाजपा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

पेंशनर्स के प्रति हमारे दायित्वों के प्रति समर्पित रहे -शांति वसुनिया
जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

झाबुआ17 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ17 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ17 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!