Connect with us

झाबुआ

कल्याणपूरा के सेठिया परिवार ने तेरापंथ सभा भवन निर्माण हेतु ₹ 21लाख अनुदान राशि प्रदान की…।

Published

on


झाबुआ / कल्याणपूरा – जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा कल्याणपूरा के श्रद्धानिष्ठ सुश्रावक स्वर्गीय सौभागमलजी सेठिया के सुपुत्र विमल सेठिया व परिवारजन द्वारा तेरापंथ सभा भवन निर्माण हेतु 21 लाख रुपए की अनुदान राशि जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा कल्याणपुरा को प्रदान की । देव, गुरु ,धर्म मे अगाढ आस्था रखने वाले विमल कुमार सेठिया एवं परिवार द्वारा दिनांक10.02.2022 को श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा कल्याणपुरा (जिला झाबुआ -मालवा) ने सभा भवन बनाने के लिए पुराने सभा भवन के पीछे और जगह खरीदी थी उस जमीन पर सभा भवन निर्माण कार्य हेतु कल्याणपुरा निवासी स्वर्गीय सौभागमलजी सेठिया के सुपुत्र विमल कुमार सेठिया, धर्म सहायिका श्रीमती चंचल बेन सेठिया (निवासी कल्याणपुरा,प्रवासी नवसारी गुजरात) ने सहर्ष ₹21,00000 की अनुदान राशि प्रदान की । आज उक्त भूमि पर भूमि पूजन कार्य भी समाज जन की उपस्थिति में पूर्ण हुआ । ज्ञातव्य है कि विमल कुमार सेठिया एवं उनका पूरा परिवार धर्म संघ के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव रखता है, स्वर्गीय सौभागमलजी सेठिया का पूरा परिवार शुरू से ही गुरुदेव एवं धर्मसंघ के प्रति पूर्ण समर्पित है आपके छोटे भाई श्रीमान महेशचंद सेठिया भी कल्याणपुरा में सभा भवन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं एवं उनके छोटे भाई श्रीमान राजेंद्र कुमार सेठिया रायपुर छत्तीसगढ़ में धर्मसंघ में अपनी सेवा देते रहते हैं । वह पूर्व में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा में छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के विसर्जन प्रभारी एवं कार्यकारिणी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं इस तरह पूरा परिवार धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत एवं गुरुदेव के प्रति पूर्ण समर्पित है । सेठिया परिवार के इस पुनीत कार्य के लिए संपूर्ण तेरापंथ समाज कल्याणपूरा अनुमोदना कर रहा है हैं एवं उनके उज्जवल यशस्वी जीवन की मंगल कामना भी कर रहा है । संपूर्ण तेरापंथ समाज कल्याणपूरा ने इस तरह धर्म संघ के प्रति समर्पित रहने की तथा गुरु चरणों में अपना समर्पण भाव हमेशा बना रहे , ऐसी मंगलकामना की ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ5 hours ago

सेवा भारती द्वारा संचालित जनजातीय सशक्तिकरण केंद्रबड़ा घोसालिया में पत्तल दोने बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया

झाबुआ8 hours ago

पेंशनर्स के प्रति हमारे दायित्वों के प्रति समर्पित रहे -शांति वसुनिया
जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

झाबुआ23 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ23 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ23 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!