कहने वाले कहते हैं कि जिस जिले का राजा प्रजा के प्रति जवाबदेही नहीं होता तो उस प्रजा का हाल बेहाल हो जाता है ऐसा ही सब कुछ इन दिनों पंजाब की तर्ज पर झाबुआ नगर और जिले में नशे के सौदागरों का यह आलम है कि वह नगर और झाबुआ जिले को उड़ता पंजाब बनाने पर आमादा है इसके चलते 15 से 21 वर्ष के युवा जिनकी संख्या जिले में और नगर में हजारों में है नशे की लत के चलते बर्बादी की ओर बढ़ते जा रहे हैं यह युवा ड्रग्स कैप्सूल एवं इंजेक्शन नशे के लगाकर अपनी जीवन लीला को भी समाप्त करने पर आतुर है जिसके चलते झाबुआ नगर सहित जिले के युवा जनों के माता पिता हैरान और परेशान है की बच्चों में पड़ी नशे की लत को कैसे छुड़ाया जाए नगर और जिले में युवाओं में बढ़ती नशे की लत के चलते कई युवा अपने प्राणों को खो चुके हैं जिसके एक नहीं कई उदाहरण हमारे पास मौजूद है कहने को तो झाबुआ जिला मुख्यालय पर पुलिस कप्तान सहित पुलिस का पूरा अमला तैनात है परंतु झाबुआ नगर में ड्रग्स और नशे के इस गोरखधंधे को पुलिस भी रोकने मैं नाकाम सिद्ध होती हुई दिखाई दे रही है झाबुआ नगर के कई अभिभावकों ने हमारे प्रतिनिधि को बताया 15 से 21 वर्ष के नौजवान बच्चे इस नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं जिससे हम हैरान और परेशान हैं मुख्यालय पर ड्रग्स इंजेक्शन एवं कैप्सूल पन्नी चरस नाइट्रा सहित गांजा अफीम इत्यादि की बिक्री झाबुआ नगर के कई स्थान में ड्रग्स माफिया ड्रग्स बेचकर युवाओं की जिंदगी को बर्बाद करने पर उतारू है इस नशे के चलते समाचार लिखने के पहले हवाई पट्टी ऑफिसर कॉलोनी देवझिरी माधवपुरा हूडा के युवाओं अपने प्राण नशे की लत के चलते गवा चुके हैं हमको मिली विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी के अनुसार नशे के आदि युवाओं के लिए गुजरात के दाहोद मेघनगर रतलाम जावरा नीमच मंदसौर इंदौर और राजस्थान के रास्ते बड़ी तादाद में ड्रग्स और इत्यादि नशे के साजो सामान झाबुआ जिले में नशा माफियाओं द्वारा लाकर बेचे जा रहे हैं चिंताजनक विषय यह है कि नशा माफियाओं द्वारा झाबुआ नगर एवं जिले के स्कूली छात्रों को भी अपनी गिरफ्त में लेकर उन्हें नशे का आदी बनाया जा रहा है जो समाज के लिए भी चिंता का विषय बनता जा रहा है समाज के इन दुश्मनों को पुलिस प्रशासन शक्ति से कार्रवाई कर इस कारोबार को बंद करने की दिशा में अपनी सक्रिय पहल क्यों नहीं दिखा रही यह विषय झाबुआ नगर और जिले की जनता में शोध का विषय बन गया है इन नशे के कारोबार से कई युवाओं ने अपनी जान गवा कर परिवार के बर्बादी का इतिहास लिख दिया है
*एसपी साहब उक्त समाचार को गंभीरता से लें और अपने पुलिस महकमे को इस दिशा में सक्रिय करें अन्यथा*
*नशा नाश कर देगा युवाओं का , युवा तरसेंगे दाने-दाने को , हाथ में होगा उनके कटोरा , कौन देगा खाने को ?*
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।