Connect with us

झाबुआ

आज़ाद यह बलिदान तेरा याद रहेगा – आज़ाद है सारा वतन आज़ाद रहेगा ” भेरूसिंह चौहान”तरंग” _

Published

on

झाबुआ/ अखिल भारतीय साहित्य परिषद के बैनरतले शासकीय माध्यमिक विद्यालय,नरसिंहपुरा में आजादी के महासमर में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बलिदानी क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद का बलिदान दिवस प्रभारी प्राचार्य दिनेश धुंध के मार्ग दर्शन में वरिष्ठ साहित्यकार कवि पी. डी.रायपुरिया के मुख्य आतिथ्य , अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष साहित्यकार कवि भेरूसिंह चौहान “तरंग”की अध्यक्षता एवं कवि जगदीश राघव के विशेष आतिथ्य में “एक शाम आज़ाद के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्व प्रथम उपस्थित अतिथि पी. डी.रायपुरिया, भेरुसिंह चौहान “तरंग” प्रभारी प्राचार्य दिनेश धुंध एवं प्रधानाध्यापक एम. के. गौड द्वारा मां सरस्वती व शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया । साथ ही समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने भी पुष्प अर्पित किए। तत्पश्यात सरस्वती वंदना कु.प्रतिभा, मनीषा, आशा एवं रोशनी ने प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत संस्था के स्टॉफ द्वारा किया गया । मंचीय कवि जगदीश राघव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए देश भक्ति रचना “हे नमन उस शौर्य को जो प्राण का संचार कर दे- देश पर अपने को न्योछावर जो बारंबार कर दे , हे नमन उस वीर को जो तिरंगे में पड़ा है …..प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी । साहित्यकार मंचीय कवि भेरूसिंह चौहान “तरंग” ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से कहा की आप पढ़ लिखकर जो भी बने नेता मंत्री बने , अच्छे अच्छे पदों पर आसीन हो ,लेकिन सबसे पहले चंद्रशेखर आज़ाद भगतसिंह, सुभाषचंद्र बोस ,महाराणा प्रताप , बिरसा मुंडा, टंट्या मामा जैसे देश भक्त बने ।अपने अंदाज में वीर रस की शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को समर्पित रचना “आज़ाद यह बलिदान तेरा याद रहेगा – आज़ाद है सारा वतन आज़ाद रहेगा ” सुनाकर तालियां बटोरी । इसके साथ ही उन्होंने कई रचनाएं सुनाकर सभी को सराबोर किया । साहित्यकार कवि पी. डी. रायपुरिया ने अपनी देश भक्ति रचना सुनाकर सभी का मन मोह लिया । कवि मकनसिंह खपेड़ ने अपनी कविता “आज उनकी दी हुई आजादी में हम आज़ाद नहीं है – अरे तुम आज़ाद की आज़ादी का पाठ नहीं पढ़ा सकते हो ” सुनाई । एम. के. गौड़ ने भी वीर रस की कविता सुनाई । कांतिलाल मनसारे ने भी अपनी बात को पटल पर रखते हुए गीत सुनाया । सभी ने एक से बढ़कर एक अपनी काव्य रचना से सभी को बांधे रखा ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान साहित्यकार कवि भेरूसिंह चौहान “तरंग” ने शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पर केंद्रित स्वरचित काव्य संग्रह “आज़ाद तेरे नाम ” संस्था को भेंट की । कार्यक्रम का सफ़ल संचालन मकनसिह खपेड़ एवं आभार व्यक्त किया कांतिलाल मनसारे ने ।
इस अवसर पर गणमान नागरिक ,समस्त शिक्षक स्टॉफ ग्रेवियल कटारा,विजय बिलवाल, बाबूसिंह हिहोर, शैलेंद्रसिंह चौहान, हेमसिंह भूरिया,जी.कटारा, श्रीमती वेरोनिका मेड़ा,श्रीमती नर्मदा चौहान एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ3 hours ago

सेवा भारती द्वारा संचालित जनजातीय सशक्तिकरण केंद्रबड़ा घोसालिया में पत्तल दोने बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया

झाबुआ6 hours ago

पेंशनर्स के प्रति हमारे दायित्वों के प्रति समर्पित रहे -शांति वसुनिया
जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

झाबुआ21 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ21 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ21 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!