Connect with us

झाबुआ

झाबुआ नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 11 में पानी की समस्या से जनता परेशान

Published

on

झाबुआ से नयन टवली कि खबर ✍️ 

झाबुआ के वार्ड क्रमांक 11 में पानी की समस्या बड़ी गंभीर समस्या बन कर सामने आ रही है  , अभी तो गर्मी भी पूरी तरह से नही आई और अभी से पानी के लिए झाबुआ नगर की जनता त्राहि त्राहि कर रही है , आज हम वार्ड क्रमांक 11 में वहाँ के रहवासियों से मिले ओर उनसे उनकी समस्या जानी वहाँ के यहवासियो ने हमे बताया कि नगर पालिका द्धारा चार वर्ष पहले ही मोजिपाडा में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछा दी गई पर आज चार साल बाद भी वहाँ की जनता पानी के लिए तरस रही है , अभी से वहाँ मकानों के बोरिंग सूखने लगे है , हर मकान मालिक खुद के पेसो से टेंकर बुलवा कर पानी की पूर्ति कर रहा है , यदि यही हालत रही तो वहाँ की जनता पानी पानी की मोहताज हो जाएगी , वहाँ पर रहने वाले रहवासी नारायण बजाज  ने हमे बताया कि मै पिछले कई महीनों से नगर पालिका में पानी की समस्याओं को लेकर अनुभागीय अधिकारी डोडियार एवं इंजीनियर रावत को अपनी समस्या बता बता कर परेशान हो चुका हूं , फिर मेने 181 मतलब सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई पर उस शिकायत को भी 4 महीने से ऊपर होने को आए पर अभी भी नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के कान में जु तक नही रेंगी उन्होंने बताया कि whatsapp के माध्यम से भी मेने सीएमओ डोडियार को पानी की समस्या से अवगत करवाया पर उन्होंने सिर्फ और सिर्फ आज तक आस्वासन के तौर पर करवाते है और एक बड़ा गड्डा खुदवादिया पर उसके बाद भी  कुछ भी निराकरण नही किया मेरे द्धारा जब उच्चस्तरीय अधिकारी और मंत्री जी से शिकायत करने की बात कही तो भी सीएमओ साहब टस से मस नही हुए , वहाँ की जनता का कहना है कि हमे तो लगता है कि हम किसी तानाशाही नगर पालिका परिषद के अंतरगत रहते है , जहाँ मे ही राजा में ही मंत्री के तर्ज पर नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि कार्य कर रहे है ।।

जनता की समस्याओं को अनसुना करना उसका कोई निराकरण नही करना ये दूसरे देशों में होता है सीएमओ साहब यह देश सवैधानिक ओर प्रजातांत्रिक देश है यहाँ नेताओ ओर अधिकारियो के लिए जनता पूजनीय ओर सम्मानीय होती है अगर उनकी नही सुनोगे तो कैसे काम चलेगा ।

झाबुआ नगर की जनता पानी के लिये मोहताज हो गई गर्मी के पहले जनता पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा ! जब की पिछले २ वर्षो मै कोरोना काल मै जनता पर आर्थिक बोझ के तले दबे हुए है !                                                                        मनोज  अरोरा  अध्यक्ष  वनवासी  कल्याण  परिषद्   झाबुआ

मनोज अरोरा

नारायण बजाज का बयान

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!