नगर मे पहली बार भव्यतम क्रिकेट आयोजन में की गई सहभागी होने की अपील
झाबुआ । मंगलवार रात्री को पैलेस गार्डन में सामाजिक महासंघ द्वारा झाबुआ प्रिमियर लीग के आयोजन को लेकर विषेश बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या मे आयोजन समिति के सदस्यों ने उपस्थित रह कर चर्चा कर उक्त क्रिकेट मेच को नगर की परम्परानुसार भाई चारे की भावना के साथ सम्पन्न करनेका निर्णय लिया गया । इस बैठक मे सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, अमीत जेन, अजय रामावत, उमंग सक्सैना, मनोज अरोरा , अशोक शर्मा, दर्शन शुक्ला, रामेश्वर सोनी, वाहिद शेख, हरिश शाह , लाला आम्रपाली, अंकुश कांठी, बिट्टू सिंगार, मौनू जैन, पराग रूनवाल, अजय पंवार, नयन टवली आदि ने सहभागिता की । बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कहा कि सामाजिक सदभावना एवं भाईचारे की भावना को देखते हुए तथा नगर की सभी समाज की प्रतिभाओं को मौका देने तथा उनकी दक्षता को प्रस्फुटित करने की दृष्टि से अप्रेलमाह के प्रथम सप्ताह में प्रथम रात्रीकालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता का आयोजन नगर की गौरवमयी परंपरानुसार किया जावेगा । इसके लिये नगर के ही खिलाडियों जो झाबुआ के निवासी है, आधारकार्ड के माध्यम से अपना पंजीयन 26 मार्च सायंकाल 5 बजे तक करवा सकते है । बैठक मे लिये गये निर्णय के अनुसार फ्रंेचाईज वालाही खिलाडी कप्तान की भूमिका निभायेगा । इस मैंच में 5 खिलाडी का सीधा चयन किया जावेगा तथा 5 खिलाडियों को चयन गोटी सिस्टम से होगा । हर मैेच 8-8 ओव्हर का ही रहेगा। हर मैच में 2 ओव्हर का पावर प्ले रहेगा । वही फायनल मैच में 3 ओव्हर का पावर प्ले होगा । बैठक मे यह भी निर्णय हुआ कि मैच मे विल्सन की बॉल का ही उपयोग होगा । कलर कोड कप्तान द्वारा ही तय होगा साथ ही सभी टीमों की ड्रेस डिजाईन अलग अलग रहेगी । प्रत्येक खिलाडी को अपना झाबुआ निवासी होने का आधार कार्ड होना अनिवार्य रहेगा । बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि इस मेच मे आयु का कोई बंधन नही होगा तथा किसी भी आयुवर्ग के खिलाडी इसमे शामील हो सकते है । मेैदान की साज सज्जा एवं सेटअप करने के लिये अंकित रूनवाल, मोनू सकलेचा, पराग रूनवाल, वाहिद खान को दायित्व सौपा गया हेै । पत्रकार नयन टवली को कार्यक्रम के लिए मीडिया प्रभारी का दायित्व सौपा गया , नीरजसिंह राठोैर ने बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए आगे बताया कि समस्त स्पॉंसर के प्रभारी अंकुश कांठी रहेगे वही फ्लेक्स, डिजाईन की जिम्मेवारी हरिश लाला शाह एवं अंकुश कांठी को सौेपी गई है । अम्पायर टीम पीटीआई द्वारा चयनीत होगी । उन्होने आगे बताया कि प्रत्येक टीम में 11 खिलाडी ही रहेगें । संयोगवश या अपरिहार्य कारणा से किसी को चोंट लग जाती है या अनहोनी हो जाती है तो खिलाडी नही दिया जावेगा । मैेच के विजेता टीम को 51051 रुपयें तथा उप विजेता टीम को 25025 रुपये एवं ट्राफी प्रदान की जावेगी । सभी मैचों में एक बालर को दो-दो ओव्हर तथा फायनल में भी एक बालर को दो दो ओव्हर ही दिये जावेगें । मेन आफ दी सीरिज घोषित खिलाडी को 7070 रुपये का नगर पुरस्कार एवं ट्राफी दी जावेगी । टूर्नामेंट कीसभी ट्राफी एडवोकेट एवं समाज सेवी उमंग सक्सेना द्वारा प्रदान की जावेगी । कुल 176 खिलाडियों का पंजीयन किया जाकर कुल 16 टीमें बनाई जावेगी । श्री राठौर ने बैठक मे जानकारी दी कि लिये गकये निर्णय के अनुसार 7 दिन का टूर्नामेंट होगा जिसमें प्रतिदिन 6 मैच खेले जायेगें तथा अन्तिम 7 वें दिन 2 सेमी फायनल एवं 1 फायनल मेैच होगा । सामाजिक महासंघ ने इस आयोजन में सभी राजनेताओं, सामाजिक संगठनों, महिला संगठनो, बुद्धिजीवी संगठनों, प्रबुद्ध नागरिकों, वरिष्ठजनो, क्रिकेट मे रूची रखने वाले तमाम लोगों को इस मैच कोदेखने के लिये आमन्त्रित किया है इसके लिये 1000 से अधिक निमंत्रण पत्र भी सभी को भेजे जारहे है । टूर्नामेंट स्थल पर अतिथियों, खिलाडियो, महिलाओं, पुरूषों के लियेपृथक से बैठक व्यवस्था की हैे । नगर के सभी खेल प्रेमियों से अनुरोध किया गया है कि सामाजिक महासंघ द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय झाबुआप्रीमियर लीग टूर्नामेंट मंे रात्रिकालीन इस टूर्नामेंट मे अधिक से अधिक संख्या में सहभागी होकर खिलाडियों की हौसला अफजाई करें ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।