Connect with us

झाबुआ

मंदरियामें उडे रे गुलाल पीलो रंग केसरियों,- जेैसे फाग गीतो के साथ स्वर्णकार महिलामंडल ने मनाया फागोत्सवआरती प्रसादी का हुआ आयोजनझाबुआ ।

Published

on

झाबुआ से नयन टवली की खबर ✍️

राधाकृष्ण मार्ग स्थित स्वर्णकार समाज के श्रीसत्यनारायण मंदिर में स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा फाल्गुनी एकादशी के पावन अवसर पर सायंकाल फागोत्सव कारंगारंग आयोजन किया गया । समाज की श्रीमती चंचला सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं ने भगवान श्री सत्यनारायण जी के मंदिर में बडे ही धुमधाम से फागोत्सवकाआयोजन किया जिसमें समाज की महिलाओं ने भक्ति की बयार बहाते हुए कर्णप्रिय भजनों ’’यशोदा के लाल ने कमाल कर दिया,’’ मंदरियामें उडे रे गुलाल पीलो रंग केसरियों, फागुन आयो रे…. जेसे भजनों से पूरे वातावरण का फाल्गुनी करदिया । इस अवसर पर राजकुमारी सोनी एवं मोनिका सोनी ने राधाकृष्ण के रूप नयनाभिरामनृत्य की प्रस्तुति दी । पूरा वातावरण प्रफुल्लित होकर जय जय कारों से गुंज उठा ।  महिलाओं ने फुल एवं सूखे रंग से होली खेली करीब 2 घटें तक चले इस फागोत्सव में पूरा वातावरण बृजमय होगया । पण्डित प्रदीप भट्ट ने  भगवान का अकर्षक श्रृंगार किया ।इस अवसर पर प्रत्येेक महिला को समिति की ओर से ठंडाई एवं कुल्फी दी गई । महामंगल आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया । स्वर्णकार महिला मंडल की श्रीमती कुंता सोनी ने बताया कि स्वर्णकार महिलाओं द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकारके आयोजन किये जाते है। फागोत्सव में कुंता सोनी , लक्ष्मी सोनी , विमला सोनी , कृष्णा सोनी , चंचला सोनी , राजकुमारी सोनी , मोनिका सोनी ,  वर्षा सोनी , माधुरी सोनी , माधवी सोनी , ममता सोनी , मोना सोनी , संतोष सोनी , बरखा सोनी ,शिवकुमारी सोनी, नीता सोनी , पिंकी सोनी , क्षमा सोनी , बुलबुल सोनी , सुनीता सोनी , चंदा सोनी , सोनू सोनी , सोनिया सोनी , खुशबू सोनी , दीपिका सोनी , अंजली सोनी आदि का सराहनीय सहयोग एवं सहभागिता रही ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!