विधासनभा चुनाव की तर्ज पर हुई श्री पद्म वंशी मेवाड़ा राठौर तेली समाज के मतदान की प्रक्रियाअपने अनुभव के साथ अध्यक्ष पद पर काबिज हुए रामचन्द राठौर, सचिव निलेश राठौर निर्वाचितश्री पद्म वंशी मेवाड़ा राठौर (तेली) समाज झाबुआ की निर्धारित चुनाव प्रक्रिया के तहत 25 दिसंबर, मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। मतदान की प्रक्रिया स्थानीय सिद्धेवर कॉलोनी स्थित शनि मंदिर के पीछे समाज के भवन में पूर्ण हुई। मतदान केंद्र को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं अन्य सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मिलकर आदर्श मतदान केंद्र की तरह सजाया गया और पूरी चुनाव प्रक्रिया विधानसभा चुनाव की तर्ज पर संपन्न हुई। मतदान सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक चला। बाद दोपहर 3.30 बजे से मतगणना आरंभ हुई, शाम करीब 6 बजे परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर अपने अनुभव एवं वरिष्ठता के आधार पर रामचन्द राठौर काबिज हुए वहीं सचिव निलेश राठौर निर्वाचित हुए।मतदान की प्रक्रिया मंगलवार को सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुई। पूरी प्रक्रिया मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेश राठौर के मार्गर्दान में संपन्न हुई। जिसमें सहयोग सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रहलाद राठौर एवं नितेश राठौर द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा समाज के अन्य जनों ने भी मतदान की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित तरीके से एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में सहयोग प्रदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेश राठौर ने बताया कि मतदान केंद्र को रोशनी से जगमग करने के साथ ही केंद्र के बाहर मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था के साथ पेयजल की व्यवस्था एवं परिणामों की घोषणा हेतु साउंड सिस्टम भी लगाया गया। मतदान केंद्र के बाहर अभ्यर्थियो के लिए 100 मीटर दूरी का प्रावधान रखा गया। 100 मीटर दूरी के बाहर कुल 9 अभ्यर्थी की बनाई गई दो पैनलों में वे अपने-अपने समर्थकों के साथ चर्चा करते नजर आए। इस दौरान समाज के वरिष्ठजन भी मौजूद रहे।कुल 354 मतदाताओं ने किया अपने मतों का प्रयोगमतदान सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक चला। इस दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए बेलेट पैपर के माध्यम से मतदान हुआ। पहले मतदाताओं के सूची में नाम दर्ज किए गए। बाद उन्हें पर्चियां प्रदान की गई एवं स्याही लगाकर एक गुप्त पर्दें में मतदाताओं ने चार चिट्ठीयों में अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशीयों का नाम लिखने के बाद उसे मतपेटी में डाला। दोपहर 2 बजे तक कुल 409 में से 354 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के प्रति युवाओं में विशेष रूझान देखा गया। उन्होंने कतार में खड़े रहकर अपना नंबर आने पर मतदान किया। वहीं मतदान के इंतजार में पुरूषों एवं महिलाओं हेतु अलग-अलग लगाई गई कुर्सियों पर बैठकर उन्होंने अपनी-अपनी बारी का इंतजार किया। मतदान केंद्र के बाहर पुलिस सुरक्षा के भी इंतजाम रहे। पुलिस की मौजूदगी में पूरी मतदान प्रक्रिया कुछ छुटपूट बहस एवं चर्चा के अलावा शांतिपूर्ण तरीके से ही संपन्न हुई।विशेष -ः समाज की सबसे वृद्ध महिला ने किया मतदानमतदान के दौरान स्थानीय लक्ष्मीबाई मार्ग निवासी रामीबाई पति धुलजी राठौर उम्र 103 वर्ष ने अपने पुत्र प्रवीण राठौड़, पौती तथा हेमेन्द्र नाना राठौर के साथ मतदान केंद्र पर मोटरसाईकिल से आकर केंद्र में प्रवेश कर मतदान किया, चूंकि मतदान केंद्र पर बुजुर्गों के लिए सीधे मतदान करने की व्यवस्था की गई थी, इसलिए सीधे मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश कर उन्होंने अपने पुत्र प्रवीण राठौर के साथ मतदान कर खुशी जाहिर की।दोनो पैनलों में यह अभ्यर्थी अजमा रहे थे भाग्यपेनल नंबर-1 में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीद्वार राकेश सोनावा, उपाध्यक्ष पद के उम्मीद्वार रविन्द्र राठौर, सचिव पद के दावेदार निलेश राठौर एवं कोषाध्यक्ष पद के दावेदार अजय राठौर को शामिल होकर उन्हे चुनाव चिन्ह कलश प्रदान किया गया था। इसी प्रकार दूसरी पेनल नंबर-2 बनाकर उसमें अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी रामचन्द्र राठौर, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी ललित राठौर, सचिव पद के दावेदार शांतिलाल राठौर एवं कोषाध्यक्ष पद के उम्मीद्वार संजय राठौर को सम्मिलित कर उन्हें चुनाव चिन्ह स्वस्तिक प्रदान किया गया, चूंकि सह-सचिव पद के लिए एक ही फार्म कुलदीप राठौर का जमा होने से वह पूर्व से ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।वरिष्ठता एवं अनुभव के साथ रामचन्द राठौर बने अध्यक्षमुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मिलकर दोपहर 3.30 बजे से मतगणना की गई। शाम करीब 6 बजे घोषणा हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर अपने प्रतिद्वंदी से 7 वोटो से अपनी वरिष्ठता एवं अनुभव के आधार रामचन्द राठौर विजेता घोषित हुए। उल्लेखनीय है कि रामचंद राठौर पूर्व में भी समाज के अध्यक्ष रह चुके है और उनके अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने समाज हित में कई कार्यों के दृष्टिगत उन्हें पुनः समाज द्वारा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के माध्यम से चुना जाना बताया जा रहा है। वहीं सचिव निलेश राठौर 54 वोटों से जीते। उपाध्यक्ष युवा ललित राठौर 6 वोटो एवं कोषाध्यक्ष युवा अजय राठौर 8 वोटो से जीत हासिल की। जीत के बाद विजेता प्रत्याशीयों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ जमकर खुायां मनाई।