Connect with us

अलीराजपुर

नवाचार: प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के बच्चों को ग्रीष्मावकाा काल में शैक्षणिक गतिविधियों से जोडने हेतु जिले में संध्या चैपालों का आयोजन

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के करीब एक लाख 25 हजार बच्चों को मिलेगा लाभ संध्या चैपाल बनेंगी बच्चों के शैक्षणिक विकास में सहायक, अभिभावक भी होंगे प्रेरित
अलीराजपुर, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के मार्गर्दान में जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के करीब एक लाख 25 हजार विद्यार्थियों को ग्रीष्मावकाा के दौरान भी शैक्षणिक गतिविधियों से जोडे रखने हेतु जिलेभर में संध्या चैपालों का आयोजन प्रारंभ किया गया है। जिले में यह पहल ािक्षा गुणवत्ता हेतु विोष प्रयासों के तहत की जा रही है। इसके लिए जिले की 1936 प्राथमिक विद्यालयों एवं 371 माध्यमिक विद्यालयों तक संध्या चैपालों के बेहतर क्रियान्वयन की रणनीति के साथ प्रत्येक ग्राम में एक-एक वालेन्टीयर एवं ािक्षकगण के माध्यम से बच्चों को राज्य ािक्षा केन्द्र द्वारा जारी पाठ्य सामग्री का नियमित अध्यापन कराने तथा संध्या चैपालों के माध्यम से अभिभावकों एवं बच्चों को जोडकर ािक्षा गुणवत्ता हेतु प्रभावी रणनीति के साथ मैदानी स्तर पर कार्य प्रारंभ किया गया है। जहां वालेन्टीयर्स ग्रामीण बच्चों को अध्यापन कार्य करा रहे है। वहीं संध्या चैपालों के माध्यम से बच्चों की ािक्षा गुणवत्ता के लिए बच्चों के अभिभावकों को जोडते हुए ािक्षा के महत्व के प्रति उन्हें भी जागरूक करते हुए ग्रीष्मावकाा में शैक्षणिक गतिविधियों से बच्चों को जोडने के लिए विोष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए खेल गतिविधियों एवं शैक्षणिक पाठ्यक्रम के माध्यम से ािक्षण कार्य कराया जा रहा है। इसमें स्थानीय संसाधनों से खेल सामग्री तैयार करने, पाठ्य पुस्तक को पढना, लिखना प्रनों को सरलता से हल करने का शैक्षणिक कार्य कराया जा रहा है। उक्त कार्य पूरे मई माह से 15 जून, शैक्षणिक संस्थाएं प्रारंभ होने तक निरंतर संचालित किया जाएगा, जिससे ग्रीष्मावकाा में बच्चें शैक्षणिक गतिविधियों से दूर ना हो और उनका शैक्षणिक कार्य निरंतर जारी रहे। साथ ही बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों का भी बच्चों की शैक्षणिक प्रगति हेतु सीधा जुडा बना रहे। मैदानी स्तर पर वालेन्टीयर्स एवं ािक्षकों के माध्यम से होने वाले उक्त कार्य की ब्लाॅक एवं जिला स्तर पर सघनता के माॅनिटरिंग की जाएगी। संध्या चैपाल का कार्य जिले में प्रांरभ किया जाकर बच्चों और उनके अभिभावकों केा जोडने प्रयास प्रारंभ हो चुका है। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने बताया हमारा उद्देय है कि बच्चें ग्रीष्मावकाा के दौरान भी शैक्षणिक गतिविधियों से जुडे रहे। साथ ही बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी सीधा जुडाव बच्चों के ािक्षण से बना रहे इसके लिए संध्या चैपाल का प्रयास जिले में प्रारंभ किया गया है। संध्या चैपाल के माध्यम से बच्चों को क्रिएटीव गतिविधियों के माध्यम से उनकी प्रतिभा को आगे लाने के प्रयास भी किये जा रहे है। संध्या चैपाल की गतिविधियों से अधिक से अधिक बच्चें और अभिभावक जुडे और बच्चों की शैक्षणिक और बौद्धिक गतिविधियां निरंतर जारी रहें। यही हमारा प्रयास है। वालेन्टीयर्स एवं ािक्षकगण संध्या चैपाल के दौरान बच्चों से निरंतर संवाद करते हुए उनके साथ विभिन्न शैक्षिणक गतिविधियों का आयोजन पूरे ग्रीष्मकाल में संचालित करेंगे, जिससे उक्त सभी बच्चों की शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के दौरान ािक्षण संबंधित गतिविधियों की निरंतरता बरकरार रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ6 mins ago

स्वच्छता हि सेवा पाखवाड़े के तहत जनपद पंचायत थांदला मे हुआ आयोजन

झाबुआ3 hours ago

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ क्षमावाणी महोत्सव – मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया स्वागत

झाबुआ3 hours ago

क्षमावाणी महापर्व में सिध्दार्थ काश्यप एण्ड ग्रुप द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति

झाबुआ3 hours ago

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम****इस वर्ष 4 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क साइकिल छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राएँ भी होंगी लाभान्वित****

झाबुआ3 hours ago

कलेक्टर श्री बाथम ने गुलाब चक्कर उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!