Connect with us

DHAR

देवझिरी जैन तीर्थ पर वैशाख पूर्णिमा पर होगा प्रभू श्री माणीभद्र वीर हवन पूजन महोत्सव । आचार्य श्री सुयश सूरिश्वरजी मसा की निश्रा में 4 दिवसीय आयोजन में बहेगी ज्ञान गंगा । 13 मई को प्रातः 8 बजे होगा आचार्यश्री का मंगल प्रवेश !

Published

on

देवझिरी जैन तीर्थ पर वैशाख पूर्णिमा पर होगा प्रभू श्री माणीभद्र वीर हवन पूजन महोत्सव ।
आचार्य श्री सुयश सूरिश्वरजी मसा की निश्रा में 4 दिवसीय आयोजन में बहेगी ज्ञान गंगा ।
13 मई को प्रातः 8 बजे होगा आचार्यश्री का मंगल प्रवेश
झाबुआ । पवित्र देवझिरी जैन तीर्थ स्थल पर आगामी 16 मई सोमवार वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूज्य आचार्य श्री सुयश सूरिश्वरजी महाराज साहब की पावन निश्रा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य स्वरूप में श्रीमाणीभद्र वीर हवन पूजन महोत्सव का चार दिवसीय दुर्लभ आयोजन किया जावेगा । श्री आदिनाथ माणीभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट देवझिरी के कार्यवाहक अध्यक्ष निर्मल मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम तीर्थंकर भगवान श्रीमाणीभद्र प्रभ के तीर्थ क्षेत्र देवझिरी में परम पूज्य आचार्य श्रीसुयश सूरिश्वरजी मसा की पावन निश्रा में श्री माणीभद्र वीर द्वादस आहूति युक्त हवन पूजन महोत्सव का लब्धी पूर्णिमा 16 मई सोमवार को निमित महामंगलकारी कार्यक्रम आयोजित होगें । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 मई शुक्रवार को प्रातः 8 बजे पूज्य आचार्यश्री का देवझिरी तीर्थ पर मंगल प्रवेश होगा । तथा प्रातः 9 बजे से उनके मुखरबिंद से ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी।़ 14 -15 मई शनिवार एवं रविवार को प्रातः 8 बजे तीर्थ स्थल पर पूज्य आचार्य श्री के प्रवचन होगें तथा दोनों दिन रात्री 8 से 9 बजे तक ज्ञान व धर्म चर्चा होगी ।
मुख्य कार्यक्रम 16 मई वैशाख पूर्णिमा सोमवार को संपन्न होगें तदनुसार प्रातः 5-30 बजे भक्तांबर स्त्रोत का मंगलपाठ, प्रातः 7-30 बजे से नवकारसी, प्रातः 8 बजे से स्नात्र पूजन, प्रातः 9 बजे से पूज्य श्री द्वारा प्रवचन, प्रातः 10 बजे से श्री आदिनाथ प्रभू पंच कल्याणक पूजन, कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना, श्री माणीभद्र वीर हवन आहूतियां पूर्णाहूति एवं आरती का आयोजन विधिकारक अनिल जी हरण लिमडी द्वारा होगा । तत्पश्चात अपरान्ह 11-30 बजे से स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया जावेगा । जिसके लाभार्थी श्री राजेश कुमार हंसमुखजी शाह की स्मूति में श्रीमती काजल बेन , उत्सवजी, दिक्षार्थजी शाह परिवार दाहोद रहेगें ।
श्री आदिनाथ माणीभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट देवझिरी के प्रबंध ट्रस्टी नयनेश भाई दाहोद, बाबुलाल कोठारी झाबुआ, सचिन कटारिया इन्दौर ललीत सकलेचा रानापुर, धर्मचन्द जेैन भाण्डूप मुंबई, महेन्द्रकुमार सोलंकी मुंबई, पोपटलाल जेैन, भदरवला मुंबई, दिक्षांत शाह दोहद, मनोहर भंडारी झाबुआ, प्रकाश जेैन झाबुआ, मधुकर शाह झाबुआ, प्रदीप जैन दाहोद, कमलेश लोढा झाबुआ, रिंकू रूनवाल झाबुआ, मनोज मेहता झाबुआ ने अपील की है कि इस अवसर पर पूज्य आचार्य श्री सुयश सूरिश्वरजी मसा के आशीर्वाद एवं उनकी निश्रा का लाभ लेवें तथा सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में समस्त कार्यक्रमों में पधार कर धर्म लाभ लेवें ।

———————————————————

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर35 mins ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने ली बैठक , सीएम राईज स्कूल का कार्य तक समय सीमा में पूर्ण न होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी पर वित्तीय जुर्माना एवं कार्य मे लापरवाही करने पर कार्यवाही की दी चेतावनी ।

झाबुआ2 hours ago

वस्तुतः इच्छाओं का निरोध करना ही तप है – अणुवत्स संयतमुनिजी

झाबुआ2 hours ago

स्वच्छता हि सेवा पाखवाड़े के तहत जनपद पंचायत थांदला मे हुआ आयोजन

झाबुआ5 hours ago

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ क्षमावाणी महोत्सव – मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया स्वागत

झाबुआ5 hours ago

क्षमावाणी महापर्व में सिध्दार्थ काश्यप एण्ड ग्रुप द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!