Connect with us

अलीराजपुर

विशेष पहल  – लाडली लक्ष्मी बालिकाओं एवं महिला अधिकारियों का टाॅक शो आयोजित हुआ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


लाडली लक्ष्मी बालिकाओं ने टाॅक शो में महिला अधिकारियों से पूछे प्रन


महिला अधिकारियों ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रनों के दिये जवाब


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के मार्गर्दान में लाडली लक्ष्मी उत्सव के अंतर्गत जिलेभर की सीडीपीओ क्षेत्रान्तर्गत चिन्हांकिन लाडली लक्ष्मी बालिकाओं का टाॅक शो कलेक्टोरेट आडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस टाॅक शो में जिले में विभिन्न पदों पर पदस्थ महिला अधिकारियों से बालिकाओं ने केरियर, आत्म सुरक्षा, आगे बढने, संघर्ष पर जीत हासिल करने सहित कई प्रन पूछे। महिला अधिकारीगण ने बालिकाओं के प्रनों को उत्तर देते हुए उनका हौसला बढाया। टाॅक शो में र्दाक की भूमिका में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह थे। मंच पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीओपी सुश्री श्रृद्धा सोनकर, डीपीओ महिला एवं बाल विकास श्रीमती ािवकली बरवडे, डीपीएम एनआरएलएम सुश्री सोनू सुाीला यादव, डीपीएम एनआरएचएम श्रीमती प्रीती राठौर, श्रीमती अंजू सिसौदिया सहित अन्य महिला अधिकारीगण थे। बालिकाओं ने पूरे उत्साह और बगैर किसी भय और चिन्ता के साथ बैबाकी से केरियर, आत्म रक्षा, आगे बढे सहित कई प्रन पूछे। जिनका उत्तर महिला अधिकारीगण ने दिया। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जैन ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा आप पूरे मन से आगे बढे। उन्होंने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कभी भी निराा ना हो। सदैव आगे बढने की सोच रखते हुए प्रयास करें। उन्होंने कहा कभी भी कोई काम छोटा नहीं होता। लगन से किसी भी काम को महत्वपूर्ण बनाया जा सकता है। इस अवसर पर अन्य महिला अधिकारीगण ने भी बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए उनका आत्म विवास बढाया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने उक्त आयोजन के महत्व पर प्रकाा डालते बालिकाओं का प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कडी मेहनत करें। बडे सपने देंखे। किसी भी स्थिति में पढाई को अधूरा ना छोडे। विभिन्न विधाओं के द्वार खुले है। जो मन में हो उस विधा में पारंगत बनें। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा सदैव बढे लक्ष्य लेकर आगे बढे। सपने खुली आंखों से देखें। उन्होंने बालिकाओं को आगे बढने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर जिलेभर की लाडली लक्ष्मी बालिकाएं उपस्थित थीं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!