Connect with us

DHAR

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम द्वारा वर्चुअली रतलाम के ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण का भूमि पूजन किया, शहर के फोरलेन तथा सीसी रोड निर्माण कार्यों का भी भूमि पूजन किया हुआ

Published

on

पीएम आवास के हितग्राहियों को 87 लाख राशि वितरित की गई

रतलाम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री भदौरियाविधायक श्री कश्यप उपस्थित रहे

रतलाम / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से रतलाम के बहुप्रतिक्षित ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण का भूमिपूजन किया। टांसपोर्ट नगर 3116 लाख रूपए की लागत से बनेगा।

 मुख्यमंत्री ने रतलाम शहर में बनने वाले 243 लाख रूपए के फोरलेन निर्माण तथा 94 लाख रूपए के सीसी रोड़ का भी भूमिपूजन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी घटक के अन्तर्गत 115 हितग्राहियों के खातों में 87 लाख रूपए की राशि अंतरित की गई। मध्यान्ह भोजन योजना अन्तर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत विद्यार्थियों को निःशुल्क मूंग वितरण का शुभारम्भ भी किया गया। विद्यार्थियों को मूंग के पैकेट वितरित किए गए।

इस अवसर पर रतलाम में गुलाब चक्कर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, विधायक श्री चैतन्य काश्यप, श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईड़ा,  कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधिक्षक श्री अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, अपर श्री कलेक्टर श्री एमएल आर्य, श्री अभिषेक गेहलोत, श्री निर्मल कटारिया, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री गोविंद काकानी, श्री हेमंत राहोरी, श्री बलवंत भाटी, श्री निलेश गांधी, श्री जीवन कोठारी, श्री मयूर पुरोहित, श्री केके सोनी, श्री सुदीप पटेल, श्री राकेश परमार, एसडीएम श्री पांडे आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उदबोधन को देखा सुना गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अवधारणा पर शहरी क्षेत्रों में मध्यप्रदेश शासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में क्रांतिकारी परिवर्तन नगरीय व्यवस्था में आए हैं, यह सब इच्छाशक्ति और संकल्पों का प्रतिफल है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि रतलाम में स्वच्छता तथा अन्य परिदृश्यों में सकारात्मक परिवर्तन अल्प समय में परिलक्षित हो रहा है। निश्चित रूप से रतलाम शहर परिवर्तन करते हुए मिसाल कायम करेगा। शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप के नेतृत्व में रतलाम शहर औद्योगिक, व्यापारिक तथा सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में एक नए स्वरूप में विकसित होने जा रहा है।

विधायक श्री काश्यप के प्रयासों से रतलाम मेडिकल कॉलेज स्थापित हो गया है अन्य महत्वपूर्ण कार्य प्रोजेक्ट भी साकार नजर आने लगे हैं।

विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि रतलाम शहर चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। शहर विकास के कई नए आयामों को स्पर्श कर रहा है। श्री कश्यप ने रतलाम शहर में नगर निगम के माध्यम से कराए जाने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी अपने उद्बोधन में दी। जिनमें गंदे पानी के ट्रीटमेंट, सीवरेज सिस्टम, हनुमान ताल तथा झाली तालाबों का उन्नयन सड़कों के निर्माण आदि शामिल है। टांसपोर्ट नगर की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में आभार निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया द्वारा व्यक्त किया गया। संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!