Connect with us

झाबुआ

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु जिला स्तर पर जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन जमा करने की स्थिति

Published

on



झाबुआ,06 जून, 2022। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र जो जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए है। जिसका समय प्रातः 10.30 से अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित था।
कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा द्वारा आज दिनांक 06 जून, सोमवार को अंतिम दिवस में जो जिला पंचायत सदस्यों के लिए जिला स्तर पर आवेदन प्राप्त हुए उसमें वार्ड क्रमांक-07 अजजा मुक्त श्री माजु गवा डामोर वट्ठा थांदला, वार्ड क्रमांक-08 अजजा महिला श्रीमती मोता बादु कलदेला, वार्ड क्रमांक-01 अजजा महिला श्रीमती सीता मेगजी अमलियार नरवालिया, वार्ड क्रमांक-14 अजजा मुक्त श्री दिनेश चतरसिंह निनामा भमती पोस्ट बरबेट, वार्ड क्रमांक-04 अजजा मुक्त श्री राकेश कातु डामोर धामन्दा रामा, वार्ड क्रमांक-04 अजजा मुक्त श्रीमती शारदा राकेश डामोर धामन्दा रामा, वार्ड क्रमांक-03 अजजा महिला श्रीमती ममता दिलीप डावर पिथनपुर रामा, वार्ड क्रमांक-07 अजजा मुक्त श्री तोलसिंह मानिया भूरिया दौलतपुरा थांदला, वार्ड क्रमांक-08 अजजा महिला श्रीमती मंजुला रतना सिंह भाबर खजूरी थांदला, वार्ड क्रमांक-01 अजजा महिला श्रीमती करमा रतना बबेरिया बावडी बडी, वार्ड क्रमांक-08 अजजा महिला श्रीमती लतिका कपिल गणावा परवलिया, वार्ड क्रमांक-06 अजजा मुक्त श्रीमती रमतु बहादुर परमार चुई रानापुर, वार्ड क्रमांक-04 अजजा मुक्त श्री मेसु बदिया मेडा खेडा रामा, वार्ड क्रमांक-01 अजजा महिला श्रीमती नेना थावरिया डामोर करडावद बडी, वार्ड क्रमांक-14 अजजा मुक्त श्री उदयसिंह पारसिंह मचार बेडावली मेघनगर, वार्ड क्रमांक-02 श्री हेमचन्द्र धन्ना डामोर करडावद बडी, वार्ड क्रमांक-01 श्रीमती नीता हेमचन्द्र डामोर करडावद बडी, वार्ड क्रमांक-08 श्रीमती बसंती दिलीप खादन परवलिया, वार्ड क्रमांक-02 श्रीमती निता हेमचन्द्र डामोर करडावदबडी, वार्ड क्रमांक-06 श्री करणसिंह नागरसिंह भूरिया मोरडुण्डिया , वार्ड क्रमांक-05 अभयसिंह पेमा वाखला थुवादरा, वार्ड क्रमांक-13 श्रीमती रामकन्या तुलसीराम गोयल तलवापाडा रायपुरिया, वार्ड क्रमांक-01 श्रीमती सीला प्रेमसिंह भूरिया गडवाडा, वार्ड क्रमांक 03 श्रीमती हर्षिता वालसिंहं मसानिया बलोला बडी, वार्ड क्रमांक-09 गीता मुकेश देवरा सेमलिया नारेला, वार्ड क्रमांक-01 श्रीमती रंगा जग्गु नरवालिया, वार्ड क्रमांक-06 श्री रमेश गुलवा मेडा चोर माण्डली, वार्ड क्रमांक -06 श्री शेलेन्द्र देवचन्द्र सोलंकी समोई, वार्ड क्रमांक-12 श्रीमती अनिता संतोष मुनिया पिठडी आम्बापाडा पेटलावद, वार्ड क्रमांक-08 श्रीमती कांता राजेश वसुनिया उदयपुरिया थांदला, वार्ड क्रमांक-01 श्रीमती भूरा झितरा अमलियार नवागांव, वार्ड क्रमांक-02 श्री कृष्णा मेसु डामोर मिण्डल, वार्ड क्रमांक-11 श्रीमती शारदा बालु चरपोटा झापादरा मेघनगर, वार्ड क्रमांक-09 कुमारी रेखा भुरजी निनामा कुकडीपाडा, वार्ड क्रमांक-05 दरयावसिंह सवला मेडा सुरडिया रानापुर , वार्ड क्रमांक-01 कमीता राजु निनामा नवागांव, वार्ड क्रमांक-09 श्रीमती रेखा अर्जुन बारिया खवासा, वार्ड क्रमांक-13 श्रीमती कृष्णा ईश्वर गरवाल, मु.कोटडा, वार्ड क्रमांक-09 श्रीमती रमीला राजेन्द्र गरवाल मकोडिया, वार्ड क्रमांक-14 श्री कालूसिंह देवीसिंह मेडा दुल्लाखेडी पेटलावद वार्ड क्रमांक-11 श्रीमती शांता दिनेश बामनिया सुतरेटी थांदला, वार्ड क्रमांक-02 बालु नुरजी निनमा टिकडी मोती, वार्ड क्रमांक-1 श्रीमती लक्ष्मी कैलाश सहलोत पिपलखुटा, वार्ड क्रमांक-07 श्रीमती कानु दलसिंह वसुनिया इटावा मेघनगर, वार्ड क्रमांक-01 श्रीमती शांती सुरेन्द्र सिंह गरवाल संदला, वार्ड क्रमांक-13 श्रीमती ललिता कुंवर कृष्णपाल गंगाखेडी (डमी) वार्ड क्रमांक-01 श्रीमती संता नारायण भाबोर बावडी बडी, वार्ड क्रमांक-14 प्रेमसिंह मेहजी भूरिया उन्नई पेटलावद, वार्ड क्रमांक-03 श्रीमती शारदा जुवानसिंह डामोर पिथनपुर रामा, वार्ड क्रमांक-11 श्रीमती सीता नाहरसिह डोडियार, जरात मेघनगर, वार्ड क्रमांक-02 अमर सिंह आपसिंह मोहनिया भोयरा, वार्ड क्रमांक-03 कु. प्रियंका रूपसिंह डामोर पिथनपुर (डमी) वार्ड क्रमांक-02 श्री नवलसिंह मानसिंह मेडा भोयरा, वार्ड क्रमांक-03 श्रीमती कमीला उमेश डामोर खरडुबडी, वार्ड क्रमांक-14 श्री नारायण पिथाजी गेहलोत बावडी पेटलावद, वार्ड क्रमांक-01 श्रीमती सीता अमरसिंह चौहान संदला, वार्ड क्रमांक-03 श्रीमती रेखा दिनेश मेडा झकेला, वार्ड क्रमांक-03 श्रीमती श्रुती नानसिह राठौर भूराडाबरा रामा, वार्ड क्रमांक-11 श्रीमती सुनिता दिवाना वसुनिया ईटावा, द्वारा आज नामांकन पत्र जमा किया गया ।
इस तरह वार्ड क्रमांक-01 में कुल 12 उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक-02 में कुल 13 उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक-03 में कुल 09 उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक-04 में कुल 10 उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक-05 में कुल 05 उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक-06 में कुल 08 उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक-07 में कुल 08 उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक-08 में कुल 08 उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक-09 में कुल 07 उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक-10 में कुल 04 उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक-11 में कुल 10 उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक-12 में कुल 03 उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक-13 में कुल 06 उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक-14 में कुल 10 उम्मीदवार इस तरह कुल 113 उम्मीदवार है। वार्ड क्रमांक-03 एवं वार्ड क्रमांक-13 में एक-एक डमी है।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 जून, 2022 सोमवार को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 03 बजे तक प्राप्त किए गए। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) 07 जून, मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जून, शुक्रवार को अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित की गई है।
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा नामांकन प्राप्त किए गए। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए है कि निर्वाचन के सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण हो। उम्मीदवारों को यह भी लगना चाहिए की चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा।
अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के संबंध में नाम निर्देशन पत्र जो उम्मीदवार ले रहे है, उसकी सतत मानिटरिंग की जा रही है। आपके साथ कार्यालय स्टाफ श्री जान भूरिया, श्री राघवेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री रंजित मिश्रा, श्री पाटीदार, सुश्री कुसुम कनेश आदि अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!