Connect with us

DHAR

“बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर लगेगा चार सौ रुपये का जुर्माना। बिना परमिट के वाहन चलाने पर दस हजार रुपये का जुर्माना।

Published

on

“बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर लगेगा चार सौ रुपये का जुर्माना।
बिना परमिट के वाहन चलाने पर दस हजार रुपये का जुर्माना।

भोपाल। मध्यप्रदेश में बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर अब ढाई सौ रुपये की जगह चार सौ रुपये जुर्माना (शमन शुल्क) लगेगा। बिना परमिट के वाहन चलाने पर दस हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। वाहन में लदा हुआ भार तय सीमा से अधिक, पीछे या ऊंचाई या साइड से बाहर निकला होने पर हल्के यान पर एक हजार, मध्यम यान पर पांच हजार, भारी यान पर दस हजार और ट्रैक्टर ट्राली होने पर दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। इस तरह के अन्य प्रविधान भी मोटरयान अधिनियम 1988 (संशोधन 2019) के नियम में प्रस्तावित किए गए हैं। इन पर अंतिम निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट में लिया जाएगा। परिवहन विभाग सात साल बाद जुर्माने के प्रविधान में संशोधन करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने अधिनियम में संशोधन करके विभिन्न् धाराओं में जुर्माने का प्रविधान किए हैं। इसके अनुसार राज्य सरकार को शमन शुल्क की दर संशोधित कर रही है।

आपातकालीन यानों (एंबुलेंस आदि) का अबाध रूप से गुजरने देने में असफलता पर कोई शमन शुल्क निर्धारित नहीं था। अब इसके लिए एक हजार रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। इसी तरह जैसे सुरक्षा बेल्ट का प्रयोग न करने पर पांच सौ रुपये, मोटर साइकिल चालक या पिछली सीट पर बैठी सवारी के लिए सुरक्षा उपायों के उल्लंघन की स्थिति में पांच सौ रुपये शमन शुल्क की नई मद शामिल की जा रही है। इसी तरह एक अन्य प्रस्ताव के तहत यात्री बसों पर देय मासिक वाहन कर को एक अप्रैल 2021 से 30 जून 2021 की अवधि में पूरी तरह माफ किया जाएगा। इससे शासन को 103 करोड़ रुपये के मासिक मोटरयान कर की हानि होगी। बैठक में संविदा शाला शिक्षक को प्राथमिक शिक्षक (ग्रेड पे 2400) से प्रतिस्थापित करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ10 hours ago

विशेष राजस्व समाधान शिविर में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 296 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

झाबुआ13 hours ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ13 hours ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ15 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ17 hours ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!