Connect with us

jobat

मुनिराज श्री मनकचंद्रसागरजी म.सा. की वर्धमान तप की 65 वी ओली की पूर्णाहुति

Published

on

रतलाम । तप त्याग से जीवन बनता कुंदन, तपस्वी मुनिराज को कोटि कोटि वंदन पूज्य आचार्य श्री बंधु बेलड़ी जिन-हेमचन्द्रसागरसूरी जी म.सा. के शिष्यरत्न तपस्वी युवा मुनिराज श्री मनकचंद्रसागरजी म.सा. की वर्धमान तप की 65 वी ओली की पूर्णाहुति पर नीमवाला उपाश्रय में पोहावाला परिवार द्वारा तप अनुमोदना महोत्सव रखा गया। “श्रद्धालुओं ने तप त्याग से जीवन बनता कुंदन, तपस्वी मुनिराज को कोटि कोटि वंदन ” के जयघोष के साथ ताप की अनुमोदना की।
कार्यक्रम में मालव मार्तंड आचार्य श्री मुक्तिसागरसूरीश्वरजी म.सा. के सुशिष्य पूज्य श्री पावनसागरजी म.सा. एवं साध्वी श्री शुचिप्रज्ञाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा एवं आशीर्वचन हुए। यंहा चतुर्विध श्री संघ की उपस्थिति में मुनिराजश्री ने तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी के तप वैभव का गुणानुवाद किया।
मालवा में सर्वप्रथम सपरिवार बने दीक्षित
उन्होंने कहा कि जिनशासन में भावपूर्वक तप, त्याग, गुण वैभव की अनुमोदना होती है। नैमित्तिक तप की श्रृंखला से शुरू होकर आयम्बिल तप जो सदैव मंगलकारी होता है, उसकी ओली नित्य तप में सम्मिलित हो जाती है। मुनिराज श्री ने बताया कि पू.श्री आनंदसागरसूरीश्वर जी म.सा.द्वारा रतलाम सहित पूरे भारतवर्ष में आगम वाचना प्रदान की गई । उन्होंने आगम उद्धार एवं संरक्षण किया । वही आचार्य देव श्री राजेंद्रसूरीश्वरजी म.सा. ने अभिधान राजेंद्र कोष का निर्माण कर आगम व्याकरण को सरल कर जन-जन तक पहुंचाने का श्रेष्ठतम कार्य किया। मालव भूषण तप सम्राट आचार्य देव श्री नवरत्नसागर सूरीश्वर जी म.सा. मालवा में सर्वप्रथम सपरिवार दीक्षित बने। मुनिराजश्री ने आचार्य देव श्री जिनहेमचन्द्रसागरसूरीश्वर जी म.सा., आचार्य देव श्री चंद्ररत्नसागरसूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री नयचंद्रसागर सूरीश्वर जी म. सा. आदि उपकारी गुरु भगवंत की तप आराधना का पावन स्मरण करते हुए उससे प्रेरणा लेने की बात कही।
450 किमी का उग्र विहार
ज्ञात रहे मुनिराज श्री विगत 26 मई को रतलाम में आयोजित तीन दीक्षा महोत्सव के निमित्त 65 वी ओली की तपस्या में कोई 450 किमी का उग्र विहार कर मात्र 13 दिन में गुजरात के श्री शंखेश्वर महातीर्थ से रतलाम पधारे थे।
तप अनुमोदना में गुरुदेव को कामली वहराई
इस अवसर पर पोहावाला परिवार के श्रेणिक, प्रकाशचंद्र, विनय,शैलेश, संदीप चौहान पोहावाला परिवार की ओर से तप अनुमोदना में गुरुदेव को कामली वहराई गई। कार्यक्रम में कबीर साहब मंदिर ट्रस्ट सचिव हेमंत कोठारी, खरतरजैन श्रीसंघ सचिव जितेंद्र चोपड़ा सहित जैन श्रीसंघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। संचालन प्रदीप डांगी ने किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ9 hours ago

विशेष राजस्व समाधान शिविर में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 296 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

झाबुआ12 hours ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ12 hours ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ14 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ15 hours ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!