जिला स्तरीय अधिकारियों को वी.सी. के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया
रतलाम/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को बुधवार को वी.सी. के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। रतलाम एनआईसी कक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गेहलोत, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. सुरेश कटारिया, डॉ. चौगड़, श्री व्यास सहित मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।
अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारियों की भूमिका एवं कर्त्तव्य और मतपेटी से निर्वाचन की प्रक्रिया और मतदान दिवस की व्यवस्था के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। आयोग से यह प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, जिला/ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनर्स तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित करेंगे।
निर्वाचन प्रेक्षक डॉ. भार्गव ने निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
रतलाम / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व सचिव और भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ.अशोक भार्गव ने जावरा, पिपलौदा क्षेत्र का भ्रमण कर वहां निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाएं देखीं।
डॉ. भार्गव ने जावरा में शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय में मतदान सामग्री वितरण स्थल से संबंधित व्यवस्था की जानकारी ली। मतदान सामग्री रखने का स्थान, वाहनों के खड़े रहने की व्यवस्था, कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था एवं मतदान दलों की उपस्थिति संबंधी स्थान को व्यवस्थित करने और वर्षा काल को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त व्यवस्था करने के उन्होंने निर्देश दिए। पिपलोदा डाइट में भी डॉ. भार्गव ने निरीक्षण कर यहां पर की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक व्यवस्था संबंधित निर्देश भी दिए। इस दौरान जावरा एसडीम श्री हिमांशु प्रजापति भी मौजूद रहे।
जिला स्तरीय बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित
रतलाम / कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने जिले में वर्षाकाल में बाढ एवं अतिवृष्टि से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं जनमानस की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले उपायों के सम्बन्ध में जिला स्तर पर बाढ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। भू-अभिलेख कार्यालय में स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07412-270416 है एवं इसके अतिरिक्त कार्यालय कलेक्टर अधीक्षक का दूरभाष क्रमांक 07412-270408 है। वर्षा के दौरान घटित किसी भी प्रकार के आपदा की सूचना श्री रमेशसिंह सिसौदिया मो.नं. 9329308372 पर भी दी जा सकती है। आपदा नियंण कक्ष 15 जून से क्रियाशील होकर 15 अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा। बाढ नियंत्रण कक्ष के लिए 41 अधिकारियों, कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
इसी तरह नगर पालिक निगम रतलाम में भी बाढ एवं आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07412-270563 है। रतलाम शहर हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री संजीव केशव पाण्डेय, रतलाम ग्रामीण के लिए अनुविभागीय अधिकारी सुश्री कृतिका भीमावत, आलोट के लिए अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, सैलाना के लिए अनुविभागीय अधिकारी सुश्री कृतिका भीमावत तथा जावरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री हिमांशु प्रजापति नियुक्त किए गए हैं।
रतलाम शहर तथा रतलाम ग्रामीण में आपदा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07412-270409 है। आपदा नियंत्रण कक्ष जावरा में 07414-220266, सैलाना में 07413-248630, बाजना में 07413-275267, आलोट में 07410-230428, पिपलौदा में 07414-293904, ताल में 07410-275267, रावटी में 07415-270323 तथा कार्यालय भू-अभि. रतलाम में राजस्व निरीक्षक श्री गुलाबसिंह परिहार को 07412-270416 पर जानकारी दी जा सकती है।