Connect with us

झाबुआ

जिला पंचायत सदस्य के 30 नामांकन वापस हुए शेष 78 पर निर्वाचन

Published

on


जिला पंचायत सदस्य के 30 नामांकन वापस हुए शेष 78 पर निर्वाचन होगा
झाबुआ, – । मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के अंतर्गत नाम वापस लेने के लिए आज 10 जून को दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित था इस तारतम्य में जिला पंचायत के सदस्य हेतु 30 नामांकन वापस लिए गए शेष 78 पर अब निर्वाचन होगा।
कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा द्वारा जिला पंचायत सदस्यों के नाम वापस के लिए प्रातः 10.30 से 3 बजे तक निरंतर नाम वापसी के लिए उपलब्ध थे। आज नाम निर्देशन पत्र जो वापस हुए हैं ।

उसमें वार्ड क्रमांक-01 में कुल 11 उम्मीदवार थे जिसमें से 05 नाम वापस हुए शेष 06 पर निर्वाचन होगा। वार्ड क्रमांक-02 में कुल 13 उम्मीदवार थे जिसमें से 06 नाम वापस हुए शेष 07 पर निर्वाचन होना है। वार्ड क्रमांक-03 में कुल 07 उम्मीदवार थे जिसमें से 04 नाम वापस हुए शेष 03 पर निर्वाचन होना है। वार्ड क्रमांक-04 में कुल 10 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए शेष 07 पर निर्वाचन होगा। वार्ड क्रमांक-05 में कुल 05 उम्मीदवार थे जिसमें सभी पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नही हुआ है। वार्ड क्रमांक-06 में कुल 08 उम्मीदवार थे जिसमें सभी 08 पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। वार्ड क्रमांक-07 में कुल 08 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए है शेष 05 पर निर्वाचन होना है। वार्ड क्रमांक-08 में कुल 08 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए है शेष 05 पर निर्वाचन होना है। वार्ड क्रमांक-09 में कुल 06 उम्मीदवार थे जिसमें 06 पर ही निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। वार्ड क्रमांक-10 में कुल 04 उम्मीदवार थे जिसमें से 01 नाम वापस हुआ है शेष 03 पर निर्वाचन होना है। वार्ड क्रमांक-11 में कुल 10 उम्मीदवार थे जिसमें से 02 नाम वापस हुए है। शेष 08 पर निर्वाचन होना है। वार्ड क्रमांक-12 में कुल 03 उम्मीदवार थे जिसमें सभी 03 पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। वार्ड क्रमांक-13 में कुल 05 उम्मीदवार थे जिसमें सभी 05 वार्ड पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। वार्ड क्रमांक-14 में कुल 10 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए है। शेष 07 पर निर्वाचन होना है। इस तरह कुल 108 उम्मीदवारों में से 30 उम्मीदवारों के द्वारा नाम वापस लिए गए है। शेष 78 पर निर्वाचन होना है।
इस दौरान मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक श्री एस.एस.राठौर भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा द्वारा भी नामाकंन प्राप्त किए गए। आपके साथ कार्यालय स्टाफ श्री जान भूरिया, श्री राघवेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री रंजित मिश्रा, श्री महेश पाटीदार आदि अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ8 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा9 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद10 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ11 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ13 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!