Connect with us

DHAR

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, समाचार प्रशासन के~~~निर्वाचन प्रेक्षक डॉ. भार्गव ने आलोट में निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

Published

on

निर्वाचन प्रेक्षक डॉ. भार्गव ने आलोट में निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

रतलाम / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व सचिव और भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव ने गुरुवार को आलोट क्षेत्र का भ्रमण कर वहां निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान एवं मतगणना को लेकर समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित करें। वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए निर्धारित स्थल इस तरह से हो कि किसी तरह की परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। जिस स्थान से सामग्री का वितरण किया जाना है उस स्थान पर वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए सारी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए।

डॉ. भार्गव ने आलोट में मॉडल स्कूल, अंबेडकर भवन एवं तहसील परिसर क्षेत्र, स्ट्रांग रूम एवं मतदान सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए होने वाली मतगणना के लिए निर्धारित स्थल का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण स्थल से संबंधित व्यवस्था की जानकारी ली। मतदान सामग्री रखने का स्थान, वाहनों के खड़े रहने की व्यवस्था, कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था एवं मतदान दलों की उपस्थिति संबंधी स्थान को व्यवस्थित करने के  निर्देश भी दिए।  डॉ. भार्गव ने पूरे परिसर का निरीक्षण कर यहां पर की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक व्यवस्था संबंधित निर्देश भी दिए। इस दौरान आलोट एसडीम सुश्री मनीषा वास्कले भी मौजूद रही।


—————————————————————————

मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए किया जा रहा है प्रेरित

रतलाम / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, मैदानी अमला तथा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को मताधिकार के महत्व से परिचित करवाते हुए अपने मताधिकार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया जा रहा है।

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत ग्राम सागोद में कलश यात्रा निकाली गई। सेक्टर सैलाना परियोजना में मतदाता जागरूकता हेतु पीले चावल वितरण किए गए। शपथ कार्यक्रम और मेहंदी द्वारा जागरूकता फैलाई गई। सेक्टर मांडवी जावरा ग्रामीण में मतदाता जागरूकता अभियान में रैली निकाली गई । घर घर जाकर आमंत्रण कार्ड दिए गए ।

म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा बाजना विकासखण्ड के युवाओं को सेंस प्लान में अधिक से अधिक सहयोग कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये पंद्रह ग्राम के युवाओ को शपथ दिलवाई गई। इसी प्रकार विभिन्न विकासखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर जारी है।

—————————————————————————–

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा एवं लहान जब्त

रतलाम / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं स्थानीय निकाय चुनावों के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर रतलाम श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेश अनुसार, रतलाम सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवम सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.सी. बारोड एवम् नियंत्रण कक्ष प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एम.एल.मांडरे के नेतृत्व में वृत परगना एवम वृत सैलाना में संयुक्त कार्यवाही में वृत परगना में प्रभारी अधिकारी श्री चेतन वैद द्वारा शारदाबाई पत्नी नंदकिशोर निवासी पलाश के कब्जे से 40 पाव देशी मदिरा प्लेन, कान्हा पिता वेशा कतरा आदिवासी बिवाली सोलंकीपाड़ा के कब्जे से 14 नग बियर, वृत सैलाना में प्रभारी अधिकारी मीनाक्षी रेवाले द्वारा ग्राम रानिसिंग में सोकली पत्नी नानजी आदिवासी के कब्जे से 20 लीटर मदिरा एवम 400 किलो महुआ लहान, संगीता पत्नी सेतु के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 300 किलो महुआ लहान, उंकार पिता गमिया के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 200 किलो महुआ लहान, ग्राम कुम्हरिया में सुल्तान पिता रामजी डोडीयार के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 6 प्रकरण कायम किए गए । इस प्रकार कुल 7.2 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन,9.1 बल्क लीटर माल्ट , 70 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् 900 किलो महुआ लहान जब्त किया गया। जब्त मदिरा एवम लहान की अनुमानित कीमत 64 हजार रूपए आंकी गई।

इसी तरह वृत रतलाम अ प्रभारी अधिकारी वंदना अग्रवाल द्वारा राजेश पिता कऩहिया के कब्जे से 25 पाव प्लेन मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915  की धारा 34 (1) के तहत एक  प्रकरण कायम किए गया। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 2250 रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाहीं में आबकारी आरक्षक श्री बनसिंह अहरे, पुष्पा मीना, नगर सैनिक पंकज पोरवाल, श्री रामचरण पंवार, श्री संतोष नेकां, भावना खोड़े, नगर सैनिक श्री पंकज पोरवाल, श्री नितिन कुशवाह का विशेष योगदान रहा।

———————————————————-

होगा पंचायत चुनाव के निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन

रतलाम / सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में 10 जून को अपरान्ह 3 बजे के बाद अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीक आवंटित किये जायेंगे। उन्होंने बताया है कि 10 जून को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं। प्रथम चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।

जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन प्रतीक

तीर कमान, दो पत्तियाँ, ऊगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्ब, सिलाई की मशीन, हाथ चक्की, टेबल पंखा, स्लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार और एक ढाल, पिचकारी, मटका, अंगूठी, बल्ला, चाबी, मोमबत्तियाँ, कढ़ाई, सीटी, सिर पर टोकरी सहित औरत, लड़का-लड़की, नाव, बेंच, गैस सिलेण्डर, गैस स्टोव, सिगड़ी, संडसी, गैस बत्ती, गुब्बारा, मेज, कुर्सी, मोरपंख, पीपल का पत्ता और सूरज-मुखी।

जनपद पंचायत सदस्य के लिये निर्वाचन प्रतीक

ब्लेक बोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मशाल, अलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन, डीजल पंप, प्रेशर कुकर, कप प्लेट, लेटर बाक्स, आरी, कंघी, ढोलक, ड्रम, भोंपू, चारपाई और दरवाजा।

सरपंच के लिये निर्वाचन प्रतीक

चश्मा, कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़, हस्तचलित पंप, ताला और चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लेंप, खंभे पर ट्यूब लाइट, हार, किताब, स्टूल, कलम दवात, कुआँ, गेहूँ की बाली, बस, पुल, नल, लट्टू, जग, हॉकी और गेंद, टोप और वायलिन।

पंच के लिये निर्वाचन प्रतीक

सीढ़ी, फावड़ा, बाल्टी, हल, कुल्हाड़ी, बिजली का स्विच, मक्के का भुट्टा, कैंची, केतली और बेलन।

अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर आवंटित किये जाने वाले अतिरिक्त प्रतीक

बनियान, कमीज, फ्राक, गुलाब का फूल, पोत, स्कूटर, जीप, वायुयान, रोड-रोलर, सेव, मूली, आम, केला और लेडी पर्स।

********************************************************

मतदाता जागरूकता अभियान की बनायें सुनियोजित कार्य-योजना

रतलाम राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान की सुनियोजित कार्य-योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित कराई गयी गतिविधियों की जानकारी आयोग को भेजें। विस्तृत कार्य-योजना आयोग द्वारा सभी जिलों को भेजी गयी है। इसी के आधार पर जिला स्तर की कार्य-योजना बनायें।

श्री सिंह ने कहा है कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से मतदान का प्रतिशत बढ़ाना, मतदान का महत्व समझाना तथा मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करना है। अभियान में मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना, महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिये प्रोत्साहित करना, जिन मतदान केन्द्रों पर विगत निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम रहा है, उन मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने के प्रयास करना, मतदाता सहायता केंद्रों की वार्ड अथवा मतदान केन्द्र स्तर पर स्थापना करना, संवदेनशील मतदान केन्द्रों में प्रशासन द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी देना, मतदाताओं को मतदान के मूल्य तथा लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका के प्रति जागरूक करना, गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा सुगमता से मतदान किये जाने की प्रक्रिया से अवगत कराना और आयोग द्वारा किये गये नवाचारों एवं नियम निर्देशों में हुए संशोधनों से मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों को अवगत कराना है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!