Connect with us

झाबुआ

लक्की पांचाल की मर्डर मिस्ट्री का झाबुआ पुलिस ने किया खुलासा

Published

on

झाबुआ” :- दिनांक 04 जून 2022 की शाम को लक्की पांचाल उसके ससुराल कटला गुजरात के लिए मोटर सायकल से रवाना हुआ था जो उसके ससुराल नहीं पहुचा। जिस पर थाना कोतवाली में गुम शुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। दिनांक 05.06.2022 की दोपहर को पिपलौदा रंभापुर के जंगल में लक्की पांचाल का शव मिला। किसी अज्ञात बदमाश द्वारा गला दबाकर लक्की पांचाल की हत्या कर दी। जिस पर थाना मेघनगर में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उद्घोषणा एवं टीमों का गठन :- प्रकरण की संवेदनशीलता व गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी द्वारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10,000/-रू. नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है। लक्की की हत्या के खुलासे के लिये एसडीओपी थांदला के नेतृत्व में थाना प्रभारी मेघनगर व थांदला को एवं एसडीओपी झाबुआ के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली व पेटलावद को जिम्मेदारी दी गई।
घटना का खुलासा :- सभी टीमों द्वारा इस घटना के हर पहलु से जांच पड़ताड़ की जा रही थी कि हत्या करने का कारण क्या है? मुखबीर सूचना पर कई चीजे सामने आ रही थी। उक्त सूचनाओं पर पुलिस टीम द्वारा कार्य किया जा रहा था। बार-बार घुम फिर कर पुलिस टीम की शक की सुई उसकी पत्नी आरती पर जाकर टिक रही थी। किन्तु मृतक लक्की की पत्नी आरती द्वारा बड़े ही शातिर तरीके से हर बार घुमा फिराकर बाते कर रहीं थी। सूचना मिली कि एक रोहित राजपूत नाम के लड़के से आरती का स्कूल समय से ही प्रेम-प्रसंग है। जिस पर रोहित को पुलिस गिरफ्त में लिया गया। उसके द्वारा जो बाते बताई गई उसमें व आरती के कथनों में समानता नहीं पाई गई तो सख्ती से पुछताछ करने पर रोहित व आरती ने सारा राज उगल दिया।
उनके द्वारा बताया गया कि लक्की को चार माह पूर्व जब लक्की व आरती की शादी हुई थी तब से ही उसको रास्ते से हटाना चाहते थे। घटना के एक दिन पूर्व आरती द्वारा रोहित को बताया गया कि उसका पति लक्की दिनांक 04.06.2022 को लेने आ रहा है। जिस पर लक्की को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इस हेतु रोहित व आरती ने मिलकर बच्चु भूरिया, पप्पू भाई सिंगाडिया व रणजीत निनामा को 30,000/-रू. की राशि का भुगतान किया गया व हत्या के बाद कितनी राशि और देनी है यह आपस में बैठकर तय किया जाएगा। तय योजना के अनुसार लक्की को इंदौर- अहमदाबाद हाईवे पर गेलर बड़ी के पास से उठाया गया व आरोपियों द्वारा कार में ही गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद ग्राम खेंग गुजरात के पास अनास नदी के किनारे मृतक लक्की की मोटर सायकल को फैंक दिया एवं लक्की के शव को पिपलौदा रंभापुर के जंगल में फैंककर फरार हो गये।
आरोपियों के नाम :-

  1. आरती पति लक्की पांचाल उम्र 22 वर्ष निवासी झाबुआ (गिरफ्तार)
  2. रोहित पिता भारत राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी कटला जिला दाहोद गुजरात (गिरफ्तार)
  3. बच्चु उर्फ बस्सु पिता कट्टू भूरिया उम्र 30 वर्ष निवासी कटला जिला दाहोद गुजरात (फरार)
  4. पप्पू भाई पिता कालु सिंगाडिया उम्र 30 वर्ष निवासी ईटावा जिला दाहोद गुजरात (फरार)
  5. रणजीत पिता छितू निनामा उम्र 27 वर्ष निवासी बडवारा जिला दाहोद गुजरात (फरार)
    —00—

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ8 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा9 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद10 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ11 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ13 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!