रतलाम / राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रत्याशियों से कहा है कि एक दूसरे की भावना का सम्मान कर आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थियों को उन्होंने आदर्श आचरण संहिता के विभिन्न बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी। डॉ. भार्गव ने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होता हो। निष्पक्ष, निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान कराना हम सभी की जिम्मेदारी है और उसका पालन सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने प्रत्याशियों से कहा कि मतदान दलों द्वारा मतदान केंद्र पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी, आप सभी से अपेक्षा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य ने निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी प्रत्याशियों को देते हुए निर्वाचन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान के लिए निर्धारित मतपेटी का प्रदर्शन कर प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
………………………………………………………………………………………………………….
जिला पंचायत सदस्य के लिए 58 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए -अब 16 पदो ( सदस्यों )के लिए 69 अभ्यर्थी शेष ।
रतलाम / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत नाम अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तिथि को जिले में जिला पंचायत सदस्य के लिए 58 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये। जिला पंचायत के 16 सदस्यों के निर्वाचन के लिए 69 अभ्यर्थी शेष हैं। शेष रहे अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीक चिन्हों का आवंटन आवंटन किया गया।
………………………………………………………………………………………………………………………………….
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैठक आयोजित
रतलाम / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सेंस प्लान अनुसार जिला पंचायत सभाकक्ष में परियोजना अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेंस प्लान नोडल अधिकारी श्रीमती विनीता लोढ़ा, प्राध्यापक डॉ. एस.एस. मौर्य, जिला सलाहकार श्री आनंद व्यास, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय उपस्थित थे। वार्डवार रैली, गर्भवती धात्री महिलाओं की सूची तैयार करना, मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदान हेतु प्रेरित करना आदि गतिविधियां शामिल रहेंगी।
सेंस प्लान नोडल अधिकारी श्रीमती विनीता लोढ़ा ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर उन्हें संचार माध्यमों द्वारा जन-जन तक पहुंचाने हेतु कार्य योजना अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, उषा कार्यकर्ताओं का 11 जून को प्रातः 11.00 बजे नरसिंह वाटिका सिलावटों का वास में सेंस प्लान को लेकर होने वाली गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
——————————————————–
निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलाई
रतलाम / मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता प्रचार प्रसार अंतर्गत नगरी निकाय निर्वाचन 2022 में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मतदाताओं को सौ प्रतिशत मतदान व निष्पक्ष मतदान हेतु नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया द्वारा शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर पर्यावरणविद वित्त श्री खुशाल सिंह पुरोहित, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, प्रजापति ब्रह्माकुमारी संस्था पदाधिकारी व प्रतिनिधि, खुशी एक पहल संस्था के प्रतिनिधि, सहित बड़ी संख्या में समाज सेवी उपस्थित रहे।