Connect with us

झाबुआ

जिले में स्कूल चले हम अभियान के तहत बच्चों का प्रवेष उत्सव मनाया जाएगा

Published

on



कलेक्टर श्री राघवेन्द

्र सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों, षिक्षकों को आवष्यक दिषा निर्देष जारी किये


अलीराजपुर, 15 जून 2022 – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने स्कूल चले हम अभियान के तहत शत प्रतिषत बच्चों का प्रवेष सुनिष्चित कराए जाने संबंधित निर्देष स्कूल षिक्षा विभाग से जुडे जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा षिक्षकों को दिए है। उन्होंने स्कूल प्रारंभ होने के पूर्व विद्यालय को आकर्षक और बच्चों की बैठक व्यवस्था अनुकूल अनुसार सुनिष्चित करने के निर्देष दिए है। उक्त संबंध में शाला भवन, परिसर की साफ सफाई, रंगाई पेटिग, टीएलएम सामर्ग्री तथा षैक्षणिक कक्ष की सजावट, स्टेषनरी पंजियों का संधारण, छात्र अभिभावकों से सम्पर्क करने के निर्देष दिए है। प्राथमिक विद्यालयों के अन्तर्गत पोषक आंगनवाड़ी केन्द्रों से सम्पर्क कर 5 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके, कक्षा पहली में प्रवेष लेने योग्य बच्चों की सूची प्राप्त कर षिक्षकों द्वारा विद्यालयों में बच्चों का प्रवेष कर नामांकन कराया जावेगा। सर्वेक्षण एवं गतवर्ष के अभिलेख पंजी के आधार पर ऐसे बच्चे जो विद्यालय छोड़ चुके हैं, उन बच्चों को स्कूल चले अभियान के अंतर्गत षिक्ष़्ाकों द्वारा गृह संम्पर्क कर ग्राम षिक्षा रजिस्ट्रर में प्रविष्टि कर विद्यालय में प्रवेष दिया जावेगा। स्कूल चले अभियान के अंतर्गत 17 जून को समस्त षासकीय षालाओं में प्रवेष उत्सव मनाया जावेगा, जिसमें नवीन प्रवेष के दौरान जो छात्र-छात्राएं प्रवेष लेंगे, उनका तिलक लगाकर विद्यालय द्वारा स्वागत किया जावेगा। शालाओं में बाल सभा का आयोजन करने के निर्देष दिए है। साथ ही बच्चों निःषुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण तथा रूचिकर मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की जावेगी। इस दिन प्राथमिक/माध्यमिक/हाईस्कुल/हायरसेकेण्डरी में पालकों (एस0एम0सी) की बैठकों का आयोजन किया जावेगा, जिसमें प्रत्येक गाॅव एवं मोहल्लों के प्रत्येक विद्यार्थी को विद्यालय में प्रवेश दिलाने, नियमित उपस्थिति तथा गत वर्ष छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों और सत्र 2022-23 शैक्षणिक कलेण्डर के अनुसार आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जावेगी। उक्त कार्य निर्धारित समय सारणी अनुसार सुनिष्चित किया जाए। प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों के सभी षिक्षक षिक्षिकाओं व षाला प्रबंध समिति के द्वारा गांव, मोहल्लें में जाकर बच्चों व पालकों से गृह सम्पर्क अभियान अंतर्गत समग्र पोर्टल की सूची के आधार पर बच्चांे का चिन्हांकन कर षाला में दर्ज किया जावेगा । स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन व प्रचार-प्रसार कर विद्यालयों में बच्चों का षत-प्रतिषत प्रवेष दिया जाएगा। समस्त माध्यमिक विद्यालयांे में कक्षा 6वीं में प्रवेष हेतु प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से सम्पर्क कर कक्षा 5वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्र/छात्राओं की सूची व टी0सी0 प्राप्त कर उन्हें कक्षा 6वीं में प्रवेष देने की कार्यवाही की जावेगी। दिव्यांग बच्चों तथा अत्यंत कमजोर और सुविधा विहीन चिन्हिंत बच्चों/बच्चियों को विषेष छात्रावास/कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय/विषेष आवासीय विद्यालय/आश्रम षालाओं में प्रवेष दिया जावेगा। हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के संकुल अन्तर्गत पोषक षाला-माध्यमिक विद्यालयों के प्राधानचार्य से टी0सी प्राप्त कर कक्षा 9वीं में छात्र-छात्राओं को प्रवेष दिया जावेगा एवं गांव व मोहल्ले में स्कूल चले अभियान के अन्तर्गत रैली निकाल कर प्रचार प्रसार किया जावेगा। स्कूल चले अभियान के तहत सभी विद्यालयों के षिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर पालकों से सम्पर्क कर छात्र-छात्राओं को प्रवेष दिलाया जावेगा । इस दौरान स्थानीय स्तर पर पोस्टर, चैपाल, रैली, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जन जागरूकता तथा जन भागेदारी सुनिष्चित की जाए। माह जून-जुलाई में नवीन प्रवेषित समस्त छात्र/छात्राओं का संस्था प्रमुख द्वारा समग्र षिक्षा पोर्टल में षत प्रतिषत मैपिंग किया जावेगा। विद्यालय प्रवेष के संबंध में षिक्षकों का उन्मुखीकरण किया जा चुका है। इस प्रकार एफ0एल0एन0 अंतर्गत षिक्षकों द्वारा राज्य षिक्षा केन्द्र द्वारा निर्देषों के अनुरूप रोचक एवं गतिविधियों पर आधारित षिक्षण कार्य भी प्रारंभ किया जावेगा। उपरोक्त समस्त गतिविधियों की शाला/संकुल/विकासखण्ड/जिला स्तर पर सक्षम अधिकारियों द्वारा सतत सहयोग, माॅनिटरिंग एवं समीक्षा की जावेगी। यह कार्रवाई संबंधित जनषिक्षक, संकुल प्राचार्य, विकासखण्ड स्त्रौत समन्वयक, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग एवं जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा ग्राम छोटी हथवी पटेल फलिया में विद्युत डीपी का उद्धघाटन किया गया ।

झाबुआ5 hours ago

झाबुआ – केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया , कलेक्टर नेहा मिना द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 281 दिव्यांगजनों को कुल 470 सहायक उपकण का वितरण किया गया ।

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने खेल परिसर में 1411 तो बोरकुंआ हाई स्कूल में 41 साइकिलों का किया वितरण ।

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , एक प्राथमिक और एक सहायक शिक्षक पर गिरी गाज , बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत ने नवीन आंगनवाड़ी केंद्र भवन का किया भूमिपूजन ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!