Connect with us

DHAR

योग का उद्देश्य योग के अभ्यास के कई लाभों के बारे में जनजन में जागरूकता बढ़ाना है- पतंजलि महिला योग समिति एवं कालिका माता मंदिर समिति द्वारा लगाई जारही योगा क्लासेस- 21 जून को समारोहपूर्वक मनाया जावेगा विश्व योग दिवस

Published

on

झाबुआ । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के उपलक्ष में दक्षिण मुखी कालिका माता मंदिर धर्मशाला पर प्रतिदिन योग क्लास प्रातः 6 बजे से लगाई जा रही हैं जिसमें काफी संख्या में महिला एवं पुरुष योगार्थी सहभागी हो रहे हैं एवं योग के गुर सीख रहे हैं । महिला पंतजलि योग समिति की प्रमुख सुश्री रूकमणी वर्मा ने बताया कि आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास प्राणायाम, आसनों के माध्यम से इस दिवस के गौरव को बढाया जावेगा । उन्होने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को आह्वान किया था. जिसके बाद से ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दिवस मनाया जा रहा है । 21 जून 2015 को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 192 देशों और 47 मुस्लिम देशों में योग दिवस का आयोजन किया गया। सुश्री वर्मा ने विश्व योग दिवस मनाने के लिये कालिकामाता मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला में आहूत की बैठक में बताया कि योग का उद्देश्य योग के अभ्यास के कई लाभों के बारे में जनजन में जागरूकता बढ़ाना है। लोगों के स्वास्थ्य पर योग के महत्व और प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को योग का अभ्यास किया जाता है।
इस अवसर पर श्रीमती सुरज डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि शब्द ‘योग‘ संस्कृत से लिया गया है जिसका अर्थ है जुड़ना या एकजुट होना। योग का महत्व बताते हुए सुश्री रूकमणी वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में अपनी व्यस्त जीवन शैली के कारण लोग संतोष पाने के लिए योग करते हैं। योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है योग बहुत ही लाभकारी है। योग न केवल हमारे दिमाग, मस्तिष्क को ही ताकत पहुंचाता ह,ै बल्कि हमारी आत्मा को भी शुद्ध करता है। आज बहुत से लोग मोटापे से परेशान हैं, उनके लिए योग बहुत ही फायदेमंद है। योग के फायदे से आज सब ज्ञात है, जिस वजह से आज योग विदेशों में भी प्रसिद्ध है।
इस अवसर पर आगामी 21 जून को योग दिवस समारोहपूर्वक मनाये जाने को लेकर पंतजलि योग समिति एवं कालिका माता मंदिर योग समिति द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थितजनों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये । कालिका माता मंदर समिति के राधेश्याम परमार दादु ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मीटिंग में श्रीमती सूरज गुमानसिंह डामोर , मधु जोशी, जरीना अंसारी, माया पवार ,रीना पटेल, पूनम सिन्हा, मोना गिडवानी, नीता शाह, कल्पना रानी लक्ष्मी जैन, किरण पाटीदार, अमिता सोनी, भावना टेलर, हेमा गुप्ता विनीता टेलर, ममता जैन, कृष्णा शेखावत, राधेश्याम दादू भाई परमार, ललित शाह, मनोज सोनी, हनुमंत गिडवानी, सारणेश्वर एवं कालिका मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया जाना है इस पर विस्तृत चर्चा की गई । पंतजलि महिला योग समिति ने नगरवासियों ने प्रतिदिन कालिका माता मंदिर परिसर में होने वाले योगाभ्यास क्लास का अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रह कर लाभ उठाने की अपील की है ।
सलग्न- फोटो-
———————————————————-

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ14 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

झाबुआ19 hours ago

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को किया गया

इंदौर24 hours ago

इंदौर – प्रबंध निदेशक श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही बरतने वाले बिजली कंपनी के चार इंजीनियर  को निलंबित किया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!