Connect with us

झाबुआ

रोटरी क्लब ‘मेन’द्वारा मिजल्स रूबेला टीकाकरण में 1500 बच्चो को अल्पाहार देने का लक्ष्य

Published

on

मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत 5 विद्यालय के 1500 बच्चों को अल्पाहार देने का लक्ष्य
रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा अब तक 3 विद्यालय के 900 बच्चों को किया वितरण
शासन, जिला प्रासन ए

वं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलकर जिले के बच्चों को गंभीर बिमारी से बचाव हेतु मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा पूरा सहयोग एवं सहभागिता कर बच्चों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही विद्यालय के बच्चों को टीका लगाने से पूर्व उन्हें अल्पाहार के रूप में बिस्कीट के पैकेट वितरित किए जा रहे है।
उक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) ने बताया कि जिले में उक्त अभियान कलेक्टर प्रबल सिपाहा के मार्गर्दान में संचालित हो रहा है। जिले में चल रहा यह अभियान, जो कि बच्चों के स्वास्थ्य के हितार्थ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। जिसमें रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा भी उत्साह के साथ सहभागिता की जा रहीं है।
780 बिस्कीट के पैकेट किए वितरित
16 जनवरी को स्थानीय शासकीय बुनियादी प्राथमिक शाला के 360 बच्चों को क्लब के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा टीका लगाने से पूर्व बिस्कीट के पैकेट वितरित किए गए। 17 जनवरी को शासकीय बालक उमा विद्यालय रातीतलाई के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के 240 छात्र-छात्राओं को बिस्कीट पैकेट का वितरण किया गया। 18 जनवरी, शुक्रवार को ग्राम बिलिडोज स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के 180 छात्र-छात्राओं को बिस्कीट का वितरण हुआ। साथ ही आगामी दो दिनों में 2 विद्यालयों में करीब 700 ओर छात्र-छात्राओं को बिस्कीट वितरण का लक्ष्य है।
टीका लगाने से जानलेवा बिमारियों से होगा बचाव
रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा बिस्कीट वितरण के साथ बच्चों को टीका लगाने से होने वाले फायदे में बारे में अवगत करवाते हुए वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी ने तीनों विद्यालयों में जाकर वहां के बच्चों से रूबरू चर्चा कर कहा कि यह टीका लगने के पश्चात् बच्चों को जो जानलेवा बिमारी, जिसमें टीबी, पोलियों, चेचक, हेपीटाईटिज बी आदि गंभीर रोग, जो प्रायः हो जाते है तथा इसके कारण पीडि़त की आसामायिक मृत्यु हो जाती है। यह टीका लगने के बाद बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है तथा बच्चों को ये रोग नहीं होते है। आपने बताया कि चिकित्सकीय परार्मश अनुसार यह टीके भूखे पेट नहीं लगाया जाना चाहिए, इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा टीकाकारण से पूर्व अल्पाहार के रूप में बिस्कीट वितरित किए जा रहे है।
इंटरनेनल डिस्ट्रीक्ट 3040 के अभियान में विशेष सहयोग के निर्देश
इस अवसर पर रोटरी पब्लिक इमेज चेयरमेन उमंग सक्सेना ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल के निर्देश पर रोटरी क्लब द्वारा इस योजना में स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। रोटरी इंटरनेनल डिस्ट्रीक्ट 3040 के गर्वनर रो. गुताद अंकलेसरिया ने भी इस योजना में व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर क्लब द्वारा पूरा कोर्डिनेन करने का सभी क्लबों को निर्देशित किया है। जिसके चलते रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा 5 स्कूलों के 1500 बच्चों को अल्पाहार के रूप में बिस्कीट वितरण के साथ उन्हें टीकाकरण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
टीकाकारण कार्ड वितरित किए गए
बिलिडोज स्थित प्राथमिक शाला में संचालित हुए अभियान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा भी उपस्थित थे। इस दौरान डॉ. गणावा ने टीकाकरण करने के पश्चात् गंभीर बिमारियों के बारे में बताया। साथ ही रोटरी क्लब द्वारा पिछले तीन दिनों से किए जा रहे सहयोग के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। टीकाकरण पश्चात् उपस्थित सभी बच्चों को रोटरी क्लब के पदाधिकारियों में प्रतापसिंह सिक्का, मगनलाल गादिया, नीरजसिंह राठौर, कार्यवाहक सचिव राकेश पोद्दार सहित विद्यालय के शिक्षक एवं टीकाकरण करने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा मिलकर प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!