झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट
53 महिला-पुरूष एवं युवाओं ने किया ब्लड डोनेट, तेरापंथ समाज एवं युवक परिषद् के पदाधिकारी-सदस्यों ने भी रक्तदान कर जागरूकता का दिया परिचय
झाबुआ। रक्तदान महादान …., रक्तदान बचाएं जरूरतमंद की जान …. के महामंत्र को साकार करते हुए अखिल भरतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत 20 जनवरी, रविवार को पूरे देश में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन 4 दिन में 4 झाेन के माध्यम से किया जायेगा । इसी क्रम में झाबुआ में भी अभा तेरापंथ युवक परिषद् शाखा झाबुआ ने मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में रखा। जिसमें झाबुआ शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से कुल 53 महिला-पुरूषों एवं युवाओं ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने में अपना अनुपम सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही तेरापंथ समाज एवं तेरापंथ युवक परिषद् के युवकों ने भी अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए ब्लड डोनेट कर रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में सहभागिता दर्ज करवाई।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे से हुआ। शिविर की शुरूआत में ही तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पंकज कोठारी एवं सचिव पियूष गादिया तथा तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष विपिन भंडारी एवं सचिव वैभव कोठारी आदि ने रक्तदान करते हुए ओरो को भी रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। बाद शिविर में सहभागिता करने सकल व्यापारी संघ से अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, जैन सोयल ग्रुप ‘मैत्री’ के संस्थापक अध्यक्ष मनोज बाबेल, पूर्व अध्यक्ष संजय गांधी, वर्तमान अध्यक्ष दिनेश रूनवाल, नितेश कोठारी, आगामी अध्यक्ष जय भंडारी, पराग रूनवाल, मयंक रूनवाल एवं सर्वोदय दया कला मंडल से भी मुकेश बैरागी भी पहुंचे। जिसमें में कई पदाधिकारी एवं सदस्यों ने ब्लड डोनेट भी किया। शिविर के संयोजक नीरज गादिया एवं सह-संयोजक मितेश गादिया थे।
गुप्ता परिवार ने किया ब्लड डोनेट
शिविर के दौरान ही रक्तदान करने एक परिवार के सभी सदस्य पहुंचे। जिसमें हिमांशु गुप्ता एवं उनकी पत्नि श्रीमती इंदु गुप्ता के साथ पुत्रों में लोमेश गुप्ता एवं लोचन गुप्ता ने जागरूकता का परिचय देते हुए रक्तदान किया | तो शिविर के विशेष सहयोगी पियूष गादिया व उनकी पत्नि श्रीमती हंसा गादिया एवं मितेश गादिया व उनकी पत्नी श्रीमती दीपा गादिया , सचिन भंडारी व उनकी पत्नी रचना भंडारी एवं नीरज गादिया की धर्मपत्नि श्रीमती मीना गादिया ने रक्तदान करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान जरूरी है …., का संदेश दिया। महिला रक्तदाता हंसा गादिया ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी और अन्य कोई समस्या नहीं होती है इसलिए महिलाओं को भी समय-समय पर रक्त दान करना चाहिए |
महिला चिकित्सक ने रक्तदान दान कर दिया संदेश एवं युवक निखिल ने पहली बार किया रक्तदान
शिविर में महिला चिकित्सक डॉ चारूलता दवे ने भी ब्लड डोनेट कर यह अभुनव करवाया कि किसी भी एनीमिया से पीडि़त मरीज की जान बचाने के लिए चिकित्सक उनके उपचार के साथ उनकी हर संभव मद्द के लिए भी तत्पर रहते है, तो झाबुआ निवासी एक युवा निखिल भाबोर उम्र 20 वर्ष ने पहली बार रक्तदान करने के बाद अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं मेडिकल संचालिका श्रीमती बुलबुल पाटीदार ने भी पहली बार रक्तदान किया और अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि पहले रक्तदान के प्रति घबराहट थी लेकिन अब मैं महिलाओं को संदेश देना चाहती हूं कि समय-समय पर महिलाएं भी रक्तदान करें |इसके साथ ही जैन समाज से सोनल जैन, हंसा कोठारी एवं कालीदेवी से आई तेरापंथ समाज की संध्या गादिया ने भी रक्तदान बचाएं जान …. का संदेश देते हुए ब्लड डोनेट किया।
1 लाख यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य
तेरापंथ युवक परिषद् झाबुआ के अध्यक्ष विपिन भंडारी एवं सचिव वैभव कोठारी ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् का पूरे देश में आज चलाएं गए अभियान के तहत कुल 1 लाख यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य है, जिसके माध्यम से जिन रोगियो की खून (एनीमिया) की कमी के चलते मृत्यु हो जाती है, उनकी बेकिमती जान को बचाया जा सके।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
यह शिविर दोपहर 2 बजे तक चला। इस दौरान कुल 53 महिला-पुरूषों एवं युवाओं ने रक्तदान किया। जिसमें कुछ ग्रामीण पुरूष एवं युवक भी शामिल है। शिविर स्थल पर तेरांपथ युवक परिषद् की ओर से स्वल्पाहार एवं कॉफी की भी व्यवस्था के साथ बैठक के भी विशेष इंतजाम किए गए। शिविर को सफल बनाने में तेरापंथ युवक परिषद् के कोषाध्यक्ष दीपक चौधरी, संगठन मंत्री मुदित गादिया, आदित्य नागैरी , प्रचार-प्रसार मंत्री विशाल चौधरी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम में लेब विभाग के टेक्निायन विरेन्द्रसिंह सिसौदिया, नटवरसिंह राठौर, जगदीचन्द्र सरतलिया, विनोदभाई आदि का सराहनीय सहयोग रहा।