रोजगार सहायक व सरपंच ने मिलकर उड़ाई रोजगार गारंटी योजना की धज्जियां
झाबुआ। जिले में पंचायतों के अंतर्गत बनने वाले निर्माण कार्यों में नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही है। जो कार्य रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों से होना था वह भी जेसीबी मदद से करवाया जा रहा है जिसके कारण योजनाएं जमीनी धरातल पर जिम्मेदार बखूबी ढंग से धज्जियां उड़ाते हुए साफ नजर आ रहे हैं जिसके कारण मजदूरों को जो रोजगार मिलना था वह भी जिम्मेदारों की वजह से अब मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। झाबुआ से 6 किलोमीटर दूर हवाई पट्टी के पास ग्राम पंचायत गोपालपुरा में 16 तारीख के दरमियां शाम को या रात को सार्वजनिक कूप निर्माण ग्राम पंचायत गोपालपुरा में दो होना थे। जिसको गांव वालों ने आज जनपत पचायत शिकायत करते हुए बताएं कि जो कुएं रोज गारंटी योजना के तहत ग्रामीणों से करवाने थे वह भी जिम्मेदारों ने जेसीबी की मदद से रात्रि कालीन में कर दिए। जनपद पंचायत वास्कले ने भी इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत से जानकारी मिली है कि ग्रामीणों ने बताया कि 2 सार्वजनिक नलकूप खनन रोजगार सहायक व सरपंच ने मिलकर करवाए हैं फिलहाल तो प्रतिनिधि को यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि किन लोगों ने जनपद पंचायत में आकर के यह सूचना दी थी उसके बाद जनपद पंचायत अधिकारी ने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं बताया जाता है कि हवाई पट्टी के पास हो करके गोपालपुरा जाने का मार्ग आता है। सार्वजनिक कुप निर्माण में एक कुए की लागत चार लाख 45 हजार वहीं दोनों कूप निर्माण की लागत नो लाख साठ हजार बताई जा रही है। वहीं जो जेसीबी की मदद से सार्वजनिक कूप निर्माण का कार्य हुआ है। एक अमन सिंह के खेत के पास भीम फलिया व दूसरा कूप निर्माण नवेडिया फलिया में किया गया है।
जो रोजगार सहायक व सरपंच ने मिलकर इस कार्य को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते हुए व रोजगार गारंटी योजना को भी अंजाम देकर ग्रामीणों के साथ धोखा दे कर के इस कार्य को अंजाम दिया है। पंचायत के कर्मचारियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि पूर्व में भी अधीनस्थो के द्वारा रोजगार सहायक व सरपंच ने मिलकर लाखों के कार्य को बखूबी ढंग से ठिकाने लगाया है जिसकी शिकायत भी कई बार विभाग की जा चुकी है उसके बावजूद भी इन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसके कारण ही इनके हौसले बुलंद होने के कारण नए-नए हथकंडे अपना कर के योजनाओं में भ्रष्टाचार करने का तरीका निकाल कर के पलीता लगाने से ये लोग बाज नहीं आ रहे हैं।
जिम्मेदार बोले
मुझे भी इस की जानकारी मिली है मैंने सब इंजीनियर को भेजकर जांच का आदेश दिए हैं।
मोहन वास्कले
A D CEO जनपद पंचायत झाबुआ