Connect with us

झाबुआ

आईपीएस स्कूल का मामला… वेंडर गांधी बुक स्टोर संचालक , पालक गण को रेफरेंस बुक लेने के लिए कर रहा मजबूर…….

Published

on

झाबुआ शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होते हैं कॉपी किताबें ड्रेस आदि की आवश्यकता होती है कुछ निजी संस्थाओं की कॉपी किताबें निर्धारित दुकानों पर ही उपलब्ध होती है जिसका फायदा उठाकर बुक स्टोर संचालक द्वारा मनमाने पैसे वसूले जाते हैं और इसी की आड़ में अन्य किताबों को लेने के लिए पालक गण को मजबूर किया जाता है और अन्य किताबें नहीं लेने की दशा में उन्हें आवश्यकतानुसार किताबें बुक्स द्वारा नहीं दी जाती है जिसके कारण पालक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं जिसकी शिकायत पालक गण ने निजी स्कूल संस्था के प्राचार्य को भी की |

निर्धारित स्थान पर मिलती है …… किताबें

शहर की आय.पी.एस स्कूल में पढने वाले बच्चों की काॅपी किताबें निर्धारित स्थान पर ही मिलती है। जिसका बाजार मुल्य तो बहुत कम होता है. लेकिन इस निर्धारित स्थान पर ये मंहगे दामों पर मिल रही हैं… सुत्रों की माने तो आय. पी. एस. स्कूल की किताबें गांधी बुक स्टोर के यहां ही मिलती है। जो रजिस्टर बाजार में 30 रूपए में मिलता है वो वहा पर यहां 45 रूपए में मिल रहा है। किताबों काॅपियों का सेट यहीं पर उपलब्ध होता है। जिसके चलते इतने मंहगे दामों पर किताबें मिल रही है। इसके अलावा बुक्स के ऊपर जो कवर चढ़ाने के लिए पेपर आता है वह यहां पर ₹55 में मिल रहा है वहीं दूसरी दुकानों पर यह मात्र ₹30 में उपलब्ध है |
पालकों का कहना है
जब इस संबंध में पालकों से चर्चा की तो उन्होने नाम न बताने की तर्ज पर बताया कि आय. पी. एस स्कूल की सारी बुक्स या किताबें गांधी बुक स्टोर पर ही उपलब्ध है जिससे मोनोपोली होने के कारण स्टोर संचालक मनमाने दामों पर किताबे बेच रहा है। इसके साथ ही रेफरेंसेस बुक के लिए पालकगण को आवश्यक रूप से लेने के लिए मजबूर कर रहा है रेफरेंसेस नहीं लेने पर अन्य बुक्स नहीं दी जा रही है और पालकों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है अगर इन्ही किताबों रेफरेंसेस को छोड़कर अन्य किताबें तो आधे से भी कम दाम में उपलब्ध हो जायेगी। कहीं ना कहीं मोनोपोली होने का फायदा उठाने का प्रयास गांधी बुक सेंटर द्वारा किया जा रहा है तभी तो इतने मंहगे दामों मे काॅपी किताबें मिलती है ….
नियमों का पालन होता है

स्कूल प्राचार्य दीप्ति सरन का कहना है कि सत्र प्रारंभ होने से पहले ही काॅपी किताबों की लिस्ट और ड्रेस की जानकारी हम शासन के नियमानुसार तीन से चार दुकानदारों को देते है… ताकि शासन का नियम पालन कर सके। अब दुसरें दुकानदार क्यों स्कूल की सामग्री व ड्रेस नही बेच रहे है इस बारे में हम कुछ कह नही सकते।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ12 hours ago

विशेष राजस्व समाधान शिविर में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 296 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

झाबुआ15 hours ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ15 hours ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ17 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ19 hours ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!