Connect with us

झाबुआ

शरद पूर्णिमा पर राजवाडा पर जमेगा गरबों का शानदार रंग, मशहूर फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता के संग

Published

on

मिट्टी के माधव (माटी पुत्रों) के परिवारजनों का होगा सम्मान

झाबुआ। शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर श्री देवधर्म राज नवदुर्गा महोत्सव समिति एवं राजवाड़ा मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 34वां नवरात्रि महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाए जाने के साथ ही 13 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा उत्सव भी पूरे उत्साह ओैर धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन रात्रि 8.30 बजे से राजवाड़ा पर झिलमिल एवं दूधिया रोशनी के बीच गरबों का शानदार आयोजन होगा। आयोजन में जान डालने के लिए एवं गरबा प्रेमियों का उत्साहवर्ध्रन करने हेतु मशहूर फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता विशेष रूप से शिरकत करेंगी। इस दौरान मिट्टी के माधव (माटी पुत्र) अर्थात झाबुआ के गौरव रहे नागरिकों के परिवारजनों का भी अभिनंदन (भावभरा सम्मान) किया जाएगा। संपूर्ण आयोजन राजवाड़ा मित्र मडल के संरक्षक बृजेन्द्र चून्नू शर्मा के मार्गदर्शन में होंगे।
जानकारी देते हुए श्री देवधर्म राज नवदुर्गा महोत्सव समिति एवं राजवाडा मित्र मंडल के अध्यक्ष लाखनसिंह सोलंकी एवं महिला मंडल की संरक्षक शोभना शर्मा ने बताया कि शरद पूर्णिमा पर 13 अक्टूबर, को रात 8.30 बजे से राजवाड़ा पर गरबों का रंग जमेगा। गरबा पांडाल पर सत्त 4 धंटे गरबा प्रेमियों द्वारा गरबा खेलने एवं देखने के बीच गरबा प्रेमियों का उत्साहवर्धन करने हेतु मशहूर फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता पहुंचेगी और राजवाड़ा गरबा पांडाल में प्रवेश कर गरबा प्रेमियों के साथ गरबा खेला जाएगा।

साथ ही सभी को नवरात्रि एवं दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की जाएगी।
इंदौर की आर्केस्ट्रा पार्टी को तो अहमदबाद के कलाकारों का शानदार गरबा प्रदर्शन
विशेष आकर्षण में पूरा राजवाड़ा दूधिया रोशनी से जगमग होने के साथ गरबा खेलने वालों पर पटाखों से रंग-बिरंगी पन्नीयां की बौछार की जाएगी। गरबों में समुधर भजनों एवं गीतों की प्रस्तुति इंदौर की आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा देने के साथ ही इस दोरान अमदाबाद (गुजरात) के युवक-युवतियों द्वारा गुजराती परिधानों में अपने मनमोहक गरबों से समां बांधा जाएगा।
इनका होगा सम्मान
समापन पर मिट्टी के माधव (माटी पुत्र) अर्थात झाबुआ के गौरव रहे नागरिकों में स्व. श्री आनंदीलाल पारिक स्व. श्री शंकरलाल मालवीय,, स्व. श्री बाबुसिंहजी मिस्त्री (सरदार) एवं स्व. श्री चिमनलालजी सोनी के परिवारजनों का भावभरा अभिनंदन (सम्मान) किया जाएगा। सम्मान सेलिब्रेटी दिव्या दत्ता के साथ श्री देवधर्म्र राज नवदुर्गा महोत्सव समिति एवं राजवाड़ा मि मंडल मंडल के पदाधिकारी करेंगे।
महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा आयोजन
रात्रि 12 बजे श्री देवधर्म राज मंदिर में महाआरती कर सभी भक्तजनों को 7 क्विंटल केसरिया दूध का वितरण किया जाएगा। संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने की अपील शहर के गरबा प्रेमियांं एवं दर्शकों से श्री देवधर्म राज नवदुर्गा महोत्सव समिति एवं राजवाड़ा मित्र मंडल के वरिष्ठ जितेन्द्र पटेल, संजय कटकानी, गोपाल नीमा, अजय सोनी, पंकज चौहान, अमित कांठी, हितेश सोलंकी, गौतम त्रिवेदी, प्रमोद परमार, अनूप सोनी, अंकुश कांठी, शशांक संघवी के साथ महिलाओं में दीपा सोनी, चेतना पटेल, भावना सोलंकी आदि ने की है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

सेवा भारती द्वारा संचालित जनजातीय सशक्तिकरण केंद्रबड़ा घोसालिया में पत्तल दोने बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया

झाबुआ4 hours ago

पेंशनर्स के प्रति हमारे दायित्वों के प्रति समर्पित रहे -शांति वसुनिया
जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

झाबुआ19 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ19 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ19 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!