Connect with us

झाबुआ

मिथ्या बयानबाजी करने वाले राहूल गांधी को पूरे देष की जनता से मांगनी चाहिये माफी- गुमानसिंह डामोर राफेल मामले में क्लिन चिट मिलने तथा राहूल गांधी की माफी को लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्षन किया

Published

on

झाबुआ । राफेल मामले पर पुनर्विचार संबंधी दायर याचिकाओं को खारीज करते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस मामले का जांच की मांग को वेवजह तथा गैर जरूरी बताते हुए राफेल खरीद प्रक्रिया को सही एवं पारदर्शी बताने का फैसला देते हुए तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहूंल गांधी की याचिका को खारीज करते हुए उनके द्वारा मांगी गई माफी को मान्य करते हुए भविष्य में इस प्रकार के कृत्य नही करने की चेतावनी देते हुए इस मामले में केन्द्र सरकार को क्लिन चिट दिये जाने तथा कोई भ्रष्टाचार नही होने के फैसले को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा सांसद गुमानसिंह डामोर एवं जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रादेशिक आव्हान पर प्रभावी धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहूल गांधी से देश की जनता से इस फैसले के तारतम्य में माफी मांगने के आव्हान के साथ राजवाडा चौक पर दोपहर 12 बजे राहूल गांधी एवं काग्रेस से माफी मांगने को लेकर नारे बाजी की । धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि जंगलराज में जब एक सियार रात्री में चिल्लाता है तो उसका अनुसरण करते हुए दुसरे सियार भी उसके सूर में सूर मिलाते हुए चिल्लाते रहते हैं ं। हमारे देश में भी राफेल खरीदी मामले को लेकर एक कांग्रेसी ने कहा कि राफेल की खरीदी में भ्रष्टाचार हुआ है तो सभी कांग्रेसी भी उनके सूर मे सूर मिलाते हुए ,चिल्लाने लगे है । जबकि कांग्रेस के राज में जितना अधिक भ्रष्टाचार हुआ है वह सामने आरहा है, जल, थल और नभ में सभी दूर देश की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने भ्रश्टाचार एवं कमिशनबाजी करने में कोई कसर बाकी नही रखी है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार रक्षा क्षेत्र में राफेल का सौदा पारदर्शिता के पूरी ईमानदारी के साथ किया तो कांग्रेस को इसमे भ्रष्टाचार दिखाइ्र देने लगा । क्योंकि कांग्रेस के हर प्रधानमंत्री के कार्यकाल मे विभिन्न भ्रष्टाचार हुए थे तो इन्हे लगा कि इसमें भी भ्रष्टाचार हुआ होगा । राहूल गांधी ने प्रधानमंत्री को अपशब्दों के साथ चौकीदार चोर है के नारे के साथ पूरे देश में चुनावी समय में मिथ्या एवं झुठ परोस का सर्वोच्च न्यायालय तक को भी इसमें शामील कर लिया था और माननीय न्यायालय ने इसे अवमानना मानी तो राहूल गांधी को घुटने टेक कर माफी मांगना पडी । श्री डामोर ने आगे कहा कि देश की सर्वोच्च संस्था हमारी सुप्रिम कोर्ट ने उन्हे माफी देते हुए नसीहत एचं चेंतावनी तक देकर भविष्य में इस प्रकार के वक्तव्य नही देने का निर्देश देकर दुध का दुध और पानी का पानी कर दिया । सांसद गुमानसिंह ने आगे कहा कि हमारे देश के कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र के नाम का पूरे विश्व में डंका बज रहा है उससे घबरा कर इस प्रकार के उलुल जुलुल बयान देने लगे है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को चन्द्रमा पर पहूंचाने के बाद अब मंगलग्रह पर जाने की तैयारी कर रहे है । राम जन्म भूमि का मामला भी उनके कार्यकाल मे निपट चुका है तथा देश की जनता का विश्वास और अधिक पुख्ता हुआ है । इससे कांग्रेस के पांव तले की जमीन खिसक गई है । राफेल मामले पर अनर्गल एवं मिथ्या बयानबाजी करने वाले कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के राफेल मामले में दिये गये फैसले का सम्मान करते हुए पूरे देश की जनता से माफी मांगना चाहिये। क्योकि राहूल गांधी ने चुनाव के समय पूरे देश मे चौकीदार चोर है जैसे नारे लगवाकर देश भर के चौकीदारों, का अपमान किया है । देश का हर व्यक्ति चौकीदार है, और हर नागरिक का उनके द्वारा अपमान किया गया गया है । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी अपने उदबोधन में 14 नवम्बर को माननीय सुप्रिम कोर्ट द्वारा राफेल डिल मे दिये गये फैसले का जिक्र करते हुए राहूल गांधी पर जनता का एवं लोकसभा का समय बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व भी इस मामले मे माननीय न्यायालय ने अपना फैसला दिया था कि इसमे कोइ्र भ्रष्टाचार नही हुआ है । केन्द्र सरकार को कोर्ट ने क्लिन चिट दे दी है इसलिये राहूल को देश की जनता से किये गये अपमान के लिये माफी मांगना चाहिये । इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने कहा कि राहूल गांधी ने चुनाव के दौरान तो झुठ परोसा और रामायण प्रसंग के अनुसार जिस प्रकार दासी ने कैकई को भ्रमित किया उसी तरह राहूल ने देश की भगवान रूपी जनता को भ्रमित किया इसके लिये सोनिया गांधी, राहूल गांधी, कमलनाथ, कांतिलाल भूरिया सभी ने एक स्वर में उस बात को दुहराया जिसे न्यायालय ने झुठा साबित कर दिया है ।राफेल मामले में सरकार पूरी तरह बेदाग साबित हुई है तथा सत्य की जीत हुई है तथा दुध का दुध और पानी का पानी हो गया है । कांग्रेस ने बार बार राफेल मामले को उलझाने का काम किया है। आज हम भाजपा परिवार की ओर से राहूंल गांधी, सोनिया गांधी, से मांग करते हुए देश की जनता से माफी मांगने की मांग कर रहे है । श्री भावसार ने इस अवसर पर कमलनाथ सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार के साथ ही सर्व शिक्षा अभियान में भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए फुड पायजनिंग प्रकरण का भी जिक्र करते हुए इसमे ंसंलिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की । उन्होने कहा की राफेल याने राहूल फेल इस निर्णय से साबित हो चुका है । उन्होने कमलनाथ को प्रदेश को अनाथ बनाने का आरोप भी लगाया । धरना प्रदर्शन का सफल संचालन जिला महामंत्री श्यामा ताहेड ने किया तथा आभार प्रदर्शन नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकचेला ने माना । भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, कलमसिंह भाबर, अजय पोरवाल, सरदारसिंह डावर, भानू भूरिया, पण्डित महेन्द्र तिवारी, नाना राठौर, जुवानसिंह गुण्डिया, पपीश पानेरी,नरेन्द्र राठौरिया, राजेश पारगी, हरू भूरिया, जितेन्द्र पांचाल, सायरा खान, रमीला, संगीता पलासिया, अनिता चौहान, ईरशाद कुर्रेशी, कन्हैयालाल लाखेरी, महेश वर्मा, मितेश गादिया, शोभा कटारा, दिनेश अरोडा, सहित बडी संख्या में गा्रमीण जन उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

सेवा भारती द्वारा संचालित जनजातीय सशक्तिकरण केंद्रबड़ा घोसालिया में पत्तल दोने बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया

झाबुआ7 hours ago

पेंशनर्स के प्रति हमारे दायित्वों के प्रति समर्पित रहे -शांति वसुनिया
जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

झाबुआ22 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ22 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ22 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!