Connect with us

झाबुआ

जैन मित्र’ स्वेटर वितरण कार्यक्रम का हुआ भव्य रूप से आगाज, शासकीय उमा विद्यालय झकनावदा में वितरित किए गए 800 स्वेटर, ‘जैन मित्र’ शैलेन्द्र घीया ने बच्चों में किया संस्कार रूपी बीजों का रोपण*

Published

on

झकनावद (निप्र)- ‘जैन मित्र स्वेटर वितरण कल्याण कार्यक्रम’ का शुभारंभ 22 नवंबर, शुक्रवार को जिले के झकनावदा क्षेत्र से हुआ। यहां शासकीय उमा विद्यालय झकनावदा पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि मुंबई निवासी शैलेन्द्र घीया द्वारा स्कूली बच्चों में संस्कार रूपी बीजों का रोपण एवं जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष तथा जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यशवंत भंडारी द्वारा बच्चो को ओजस्वी उद्बोधन देने के बाद सभी स्कूली बच्चों को अलग-अलग काउंटर बनाकर करीब 800 स्वेटरों का वितरण किया गया। झकनावदा में पूरे कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय मानवधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय जैन संघटना के जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमट रहे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि शैलेन्द्र घीया, संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक यशवंत भंडारी, भारतीय जैन संघटना के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सघवी, वर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील संघवी, भारत स्काउट गाईड एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र बेैरागी, रोटरी क्लब मेन झाबुआ के सचिव मनोज अरोरा के साथ झकनावदा क्षेत्र के सरपंच बालू मेड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी शैतानमल कुमट, तेरापंथ सभा झकनावदा अध्यक्ष नरेन्द्र कोठारी, संकुल प्राचार्य रमेशचन्द्र चौरसिया, उप सरंपच संजय कोठारी, जैन मंदिर झकनावदा के पूर्व व्यवस्थापक कनकमल मांडोत, वरिष्ठ पत्रकार कांतिलाल कोटड़िया द्वारा ढ़ोल के साथ चलते हुए केसरियानाथ मंदिर पहुंचकर यहां केसरिया नाथ दादा के दर्शन -वंदन किए गए। बाद यहां झकनावदा क्षेत्र के अतिथियों एवं जैन समाजजनों द्वारा मिलकर ‘जैन मित्र’ शैलेन्द्र घीया एवं डीपीए अध्यक्ष यशवंत भंडारी का साफा पहनाकर तथा माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर भावभरा बहुमान किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की ओर से मनीष कुमट, गोपाल विश्वकर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष भांगु, नरेन्द्र राठौर, अभय जैन, लक्ष्मण चौधरी, वीरेन्द्र गोस्वामी, शुभम कोटड़िया को जैन मित्र स्वेटर वितरण के कार्यक्रम के जिला मीडिया प्रबंधक दौलत गोलानी, शार्दुल भंडारी आदि ने श्री घीया को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। बाद आगे चलती स्कूली बच्चों की कतार के पीछे अतिथि चलते हुए क्षेत्र के मार्गों से होते हुए शासकीय उमा विद्यालय झकनावदा पहुंचे। जहां स्कूल के प्रवश द्वार पर सभी का तिलक लगाकर स्वागत संस्था बालिकाओं ने किया। बाद सभी अतिथियों ने अंदर प्रवेश कर मंचासीन हुए।

*कड़कड़ाती ठंड में बच्चों को स्वेटर वितरण का कार्य सराहनीय*

समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीजी एवं श्री नमस्कार महामंत्र की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वजलन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत शासकीय उमा विद्यालय झकनावदा के प्राचार्य आरके चैरसिया, शैलेन्द्र सोलंकी, एमडी बैरागी, हेमेन्द्र जोशी, लक्ष्मण गेहलोत, सुरेश नगरिया, शासकीय माध्यमिक विद्यालय झकनावदा के कैलाश कटारा, लोकेन्द्रसिंह पंवार, ओंकारलाल चौयल, कन्या माध्यमिक विद्यालय की श्रीमती प्रतिभा सोलंकी एवं माध्यमिक विद्यालय भेरूपाड़ा के प्रेमसिंह मेड़ा आदि ने किया। मंचासीन अतिथियों को जैन मित्र का लोगों भी लगाया गया। स्वागत उद्बोधन संकुल प्राचार्य रमेश चौरसिया ने दिया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में वरिष्ठ समाजसेवी शैतानमल कुमट ने मुंबई से पधारे श्री घीया एवं समस्त अतिथियों का अभिनंदन करने के साथ उनके द्वारा झकनावदा क्षेत्रों की स्कूलों में कड़कड़ती में बच्चों को किए जा रहे स्वेटर वितरण के कार्य की भूरी-भूरी प्रसंशा की।

*संपूर्ण जिले में करेंगे 10 हजार से अधिक स्वेटर वितरण*

पश्चात अपने उद्बोधन में जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष एवं जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यशवंत भंडारी ने उपस्थित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि आज देश की महानगरी मुंबई से आपके क्षेत्र में दानवीर एवं जैन मित्र शैलेन्द्र घीया, उनकी धर्मपत्नि श्रीमती सुशीला घीया एवं उनके भांजे अंकुर जैन पधारे है, जो मानव सेवा ही माधव सेवा को मानकर चलने वालों में से है। उनके द्वारा आप सभी बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाव के लिए स्वेटर वितरण किए जाएंगे। श्री घीया द्वारा संपूर्ण जिले में 10 हजार से अधिक स्वेटरों का वितरण किया जाना है, हम सभी उनके इस पुण्य कार्य की सभी खूब-खूब अनुमोदना करते है।
18 वर्ष से कम उम्र में लड़कियां नहीं करे शादी, जीवन में शराब-मांसाहार का भी करे त्याग
बाद मुख्य अतिथि मुंबई से पधारे जेैन मित्र. श्री घीया ने अपने संस्कार रूपी उद्बोधन में बच्चों से मुख्य रूप से कहा कि आप सभी बच्चे देश का भविष्य है। बालिकाएं यह ध्यान रखे कि वह 18 वर्ष से कम उम्र में शादी नहीं करे एवं ऐसे लड़के से शादी नहीं करे, जो मांस एवं शराब का सेवन करता हो, जीव हिंसा पाप है। हम इनकी बजाय पोष्टीक वनस्पतियों का सेवन करे। हम नित्य रात्रि में भी एक बार ब्रष करे, सोने से पहले ब्रष करने से हमारे दांतों में रात में सोने के दौरान किटाणु जमा नहीं होंगे और हमारी अगली सुबह तरोताजा होगी। श्री घीया ने बच्चों को शिष्टाचार का पाठ भी पढ़ाया एवं कहा कि यदि जीवन में कोई भी आपकी मद्द करता है, तो उसे बदले में थैंक्यू बोले और यदि आपसे कोई गलती हो जाती है, तो उसके लिए आप संबंधित से साॅरी बोलने की आदत डाले, इन दो अच्छी आदतों से आप जीवन में हमेशा खुश रहेंगे। संचालन वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी एवं शासकीय उमा विद्यालय झकनावदा के आरके मग ने किया एवं आभार झकनावदा केंद्र संयोजक मनीष कुमट ने माना। इस दौरान समारोह को बनाने में विशेष सहयोग देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी अतिथियों ने सम्मानित किया।

*750 स्वेटरों का किया गया वितरण*

उद्बोधन पश्चात् झकनावदा क्षेत्र. अंतर्गत आने वाली 4 स्कूलों के करीब 750 बच्चों को उन्हें पूर्व में वितरित किए उनकी साईज अनुसार कूपन के अनुरूप इन बच्चों को स्टाॅल लगाकर स्वेटरों के साथ बिस्कीट के पैकेटों का वितरण किया गया। संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में सहयोग शासकीय उमा विद्यालय झकनावदा के अनिल बुलण्डिया, दिनेश बधेल, कु निशा मिस्त्री, कु. गरिमा बैरागी के साथ माध्यमिक विद्यालय झकनावदा के ओमकारलाल चोयल, श्रीमती मीना शर्मा, कन्या माध्यमिक विद्यालय झकनावदा के राधेश्याम पाटीदार, माध्यमिक विद्यालय भेरूपाड़ा के बहादुर मेड़ा आदि का रहा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!