भार वाहन चालक अवैध वसूली से परेशान ,
बिना इंट्री दिए कोई भी वाहन इस बैरियर से नहीं गुजर सकता……
झाबुआ। । गुजरात से मध्यप्रदेश की ओर प्रवेश द्वारा एवं जिले की अंतिम सीमा पिटोल बैरियर पर हो रहे खुलेआम लूटखसौट, मनमानी एंव दादागिरी से वाहन चालक परेशान है। गुजरात एवं मप्र की सीमा पर स्थित भ्रष्टाचार का यह आलम है कि नियम ओर कायदे को तांक मे रखकर ,कानून कायदा बात की भार वाहन चालको से अवैध वसूली की जा रही है। जहां बैरियर पर बैठे कर्मचारियों द्वारा इस बैरियर से गुजरने वाले भार वाहनाे से 500 से लेकर ₹1500 तक की वसूली इंट्री के नाम पर हो रही है | और इंट्री देने वाले वाहन चालकों को खड़ा करके परेशान किया जाता है |
इन्ट्री के नाम पर चुकाना पडता है प्रति वाहन 500 से 1500 रूपये तक …..
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस बैरियर पर ट्रको एवं लोडिंग वाहनो को तोंलकांटा एवं बैरियर से गुजरना होता है ओर यह पर तैनात जिम्मेवारो को दस्तावेजो की जांच एवं सत्यापन के नाम पर वहा बैठे कथित लुटेरो को प्रति वाहन 500 से 1500 रूपये तक इन्ट्री के नाम पर चुकाना पडता है। प्रतिदिन करीब दो से तीन हजार वाहन को बैरियर की लक्ष्मण रेखा को पार करना पडता है ओर इस तरह प्रतिदिन छ: अंको मे उपरी अंक कमाई इन भ्रष्टाधिकारियो द्वारा समेटी जा रही है। यह बात जिला अधिकारी को ज्ञात ना हो ओर इस तरह का खेल बेधडक चलता रहे यह कदापि संभव नही है। उक्त घालमेल एवं गोलमाल करके प्रतिदिन शासन के राजस्व को कितनी बडी नुकसानी उठानी पड रही है,इसका अंदाजा किसी को नही है। सिर्फ निहित स्वार्थ की पूर्ति के लिये निचे से उपर तक श्रृंखला बद्ध रूप से इस प्रकार का भ्रष्टाचार अनियमितता धडल्ले से जारी है। कई ट्रक चालक और ट्राले चालकों ने बताया कि इस पिटोल बैरियर पर जब तक इंट्री नहीं दी जाती है तब तक आप वाहन को यहां से ले जा नहीं सकते हैं चाहे सारी कागजी खानापूर्ति नियम अनुसार की गई हो | लेकिन बगैर एंट्री के वाहन नहीं गुजर सकते हैं यदि यह मान लिया जाए की इस पिटोल बैरियर पर रोजाना तकरीबन 1000 वाहन गुजरते हैं और इंट्री के नाम से प्रति वाहन ₹1000 वसूली की जाती है तो यह आंकड़ा करीब ₹1000000 होता है |
बार-बार पिटाेल बैरियर से अवैध वसूली की आ रही खबरों को लेकर जब हमने इसकी सत्यता की पुष्टि हेतु पिटोल बैरियर पर बुधवार शाम को करीब 5:00 बजे पहुंचे तो वह हमने कई ट्रक और ट्राले चालकों से बैरियर पर आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा तब उनका कहना था…….
1. हरिनारायण सिंह जो कि वाहन क्रमांक GJ-05AX4406 मे 3 टन माल बड़ौदा से कोलकाता की ओर जा रहा था सारी कागजी खानापूर्ति होने के अलावा माल अंडर लोड होने के बाद भी पिटोल बैरियर वाहन पर इंट्री के नाम से 1500 रुपए की मांग की |इंट्री नहीं देने पर मुझे वाहन को एक्साइड पार्किंग हेतु कहा गया |घबराकर मैंने 1200 रुपए एंट्री के दिए |
2.वाहन क् GJ-15 XX 1216 का वाहन चालक नीरजसिंह ने बताया कि वह लखनऊ से अंकलेश्वर दवाई लेकर जा रहा था पिटाेल बैरियर पर सारे कागजात हाेने के बाद मुझसे इंट्री के नाम पर ₹300 लिए गए |
3.वाहन क् GJ -16AU9708 के वाहन चालक मनसु रावत ने बताया कि वह गुजरात से मध्यप्रदेश में माल भरकर आता जाता रहता है उसे इस पिटाेल बैरियर पर इंट्री के नाम पर ₹4500 प्रतिमाह देना होते हैं |इंट्री नहीं देने पर वाहन को यहां से नहीं ले जाया जा सकता |
4.वाहन क्-UP-93AT-9306 के वाहन चालक भवानी शंकर ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि वह मोरवी से झांसी की ओर टाइल्स ले जा रहा है सारी कागजी खानापूर्ति पूर्ण होने के अलावा माल भी अंडर लोड होने के बाद भी इस पिटोल बैरियर पर से निकलने पर 1200 रूपय़े इंटी् के देना होते हैं नहीं देने पर हमें वाहन को खड़ा करने को कहा जाता है और जांच आदि की बात कर हमें धमकाया जाता है और घबरा कर हमें एंट्री देना पड़ती हैं |
5. वाहन क्रमांक के चालक राजू ने हमें बताया कि हम हमेशा केमिकल लेकर आते जाते हैं हमें इस पिटाेल बेरियर पर ₹4400 प्रतिमाह इंट्री के नाम पर देना पड़ते हैं |
6. सूरत से इंदौर जा रहा है वाहन चालक जो की क्वाइल लेकर जा रहा था तथा शुभम कार्गो से संबंधित है वाहन चालक ने बताया कि हमें भी प्रतिमाह इंट्री के नाम पर ₹4200 देना होते हैं |
7. इसी प्रकार झाबुआ से अहमदाबाद जा रहा है ट्रक चालक जो की दवाई लेकर जा रहा था वाहन चालक ने बताया कि उसे भी इस पिटोल बैरियर पर ₹500 इंट्री के देना पड़े |
8. वाहन क्रमांक GJ-17Y 2000 के वाहन चालक राजू ने बताया कि वह आइल लेकर उज्जैन से बड़ौदा और बड़ौदा से उज्जैन आता जाता रहता है उसने भी बताया कि इस पिटाेल बैरियर पर हमें रू 1500 प्रतिमाह इंट्री के नाम पर देना होते हैं | एलपीजी गैस टैंकर वाहन क्रमांक GJ 06AX 5352 के वाहन चालक ने बताया कि वह भोपाल से बड़ौदा जा रहा है उसे भी बताया की इस पिटोल बैरियर पर इंट्री के नाम पर 1500 रुपए प्रतिमाह देना पड़ते हैं |
9. झांसी से गुजरात मोरवी की ओर जाने वाले वाहन क्रमांक UP-93BT 4100 के वाहन चालक ने बताया कि माल अंडर लोड होने के बाद भी इस पिटाेल बैरियर पर हर बार 1200 रुपए इंट्री के देना पडते हैं नहीं देने पर वाहन को खड़ा कर दिया जाता है और जांच आदि के नाम पर हमें परेशान किया जाता है |
इसके अलावा भी अनेक ट्रक चालक और ट्राले चालकाे ने हमें बताया कि कि इस पिटोल बैरियर पर यदि कोई वाहन माल लेकर आवागमन करता है तो बिना इंट्री दिए इस बैरियर से नहीं गुजर सकता है इंट्री के नाम पर इस बैरियर पर अवैध वसूली का धंधा जोर शोर से चल रहा है जिसकी ना तो कोई सुनवाई होती है और बैरियर पर बैठे कर्मचारी द्वारा भी मनमानी ,लूट खसाेट और दादागिरी की जाती है | शासन प्रशासन और सरकार को चाहिए कि इस ओर ध्यान देकर इस पिटाेल बेरियर पर हो रही अवैध वसूली को रोका जाए और वाहन चालकों को आए दिन बैरियर पर इंट्री के नाम पर हो रही दादागिरी व गुंडागर्दी से बचाया जाए |