Connect with us

झाबुआ

मातंगी धाम पर मोड़ेश्वरी माता के 13वें पाटोत्सव पर दो दिवसीय आयोजन संपन्न

Published

on

प्रथम दिन कलश स्थापना, नवचंडी पाठ एवं दूसरे दिन नवचंडी यज्ञ, महाआरती और भंडारे का हुआ भव्य आयोजन।विधायक कांतिलाल भूरिया एवं नगरपालिका अध्यक्ष ने पहुंचकर लिया लाभ।झाबुआ। शहर के कृषि विभाग के पीछे स्थित बालाजी धाम पर निर्मित मातंगी धाम पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा मां मोड़ेश्वरी माता के 13वें पाटोत्सव पर दो दिवसीय आयोजन 6 एवं 7 फरवरी को किए गए। जिसमें प्रथम दिन कलश स्थापना, नवचंडी पाठ एवं दूसरे दिन मुख्य रूप से नवचंडी यज्ञ, महाआरती और महाप्रसादी (भंडारे) का भव्य आयोजन हुआ।6 फरवरी, गुरूवार को सुबह 10.30 बजे से कलश स्थापना शुरू हुई। जिसमें मंदिर के अंदर पाट पर चावल-कंकु आदि से स्वस्तिक बनाकर उन पर विधिपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गई। दोपहर 12 बजे से नवचंडी पाठ आरंभ हुआ। जिसमें यजमान के रूप में आयोजन के लाभार्थी एवं मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट से जुड़े वरिष्ठ सदस्य अजय रामावत ने शामिल होकर पाठ की संपूर्ण विधि की। विधि विधानपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ युवा ज्योतिषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास के नेतृत्व में पं. मोहन शर्मा आलोट, पं. विनोद दवे उज्जैन, राधेश्याम अग्निहोत्री गोतमपुरा, संतोष उपाध्याय उज्जैन, चन्द्रशेखर शर्मा आलोट, मुकेश व्यास नागदा आदि ने संपन्न करवाई। पाठ करीब 2 घंटे तक चला। इस अवसर पर मुख्य रूप से मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं प्रमुख ट्रस्टी राकेश त्रिवेदी और अंबरीष त्रिवेदी भी उपस्थित रहे।भजन संध्या ने बांधा समांरात्रि 10 बजे सिंगापुर से पधारे भजन गायक गोल्ड मेडलिस्ट गिरीश शर्मा एवं पार्टी द्वारा मां मोड़ेश्वरी माता एवं अन्य देवी-देवताओं के समधुर भजनों से समां बांधा गया। आयोजन समिति की ओर से भजन गायक गिरीश शर्मा एवं उनकी संगीत पार्टी का स्वागत किया गया। आयोजन रात करीब 12 बजे तक चलने के साथ रात्रि में माता का जगराता (रात्रि जागरण) भी रखा गया। समधुर भजनो का तालियां बजाकर सभी ने जमकर आनंद लिया।नवचंडी यज्ञ एवं पूर्णाहूति का हुआ आयोजनदूसरे दिन 7 फरवरी, शुक्रवार को सुबह नवचंडी यज्ञ मंदिर परिसर में रखा गया। यज्ञ विधि-विधान से युवा ज्योतिषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं उनके साथ आए विद्वानों ने सपंन्न करवाने के साथ ही यज्ञ में बैठे यजमानों द्वारा अपने परिवार के साथ झाबुआ जिले में भी आत्मिक सुख-शांति हेतु इस दौरान प्रार्थना करते हुए सामूहिक आहूतियां प्रदान की।नवचंडी यज्ञ में प्रतिष्ठित व्यवसायी आशोक शर्मा का जन्मदिवस होने से वे अपने परिवार के साथ शामिल हुए। 11.30 बजे पूर्णाहूति हुई। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधायक झाबुआ कांतिलाल भूरिया के साथ कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, नीमा समाज से जितेन्द्र शाह, मनीष व्यास आदि भी पहुंचे। सर्वप्रथम श्री भूरिया ने मां मोड़ेश्वरी के दर्शन किए। बाद यज्ञ के साथ महाआरती में भी शामिल होने का लाभ लिया। महाआरती दोपहर 1 बजे की गई।दो दिवसीय आयोजन के लाभार्थी कमलेश शर्मा का किया गया सम्मानउक्त दो दिवसीय आयोजन के लाभार्थी वरिष्ठ समाजेसवी अजय रामावत झाबुआ के साथ कमलेश शर्मा एवं दीपक शर्मा इंदौर के प्रति मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से विशेष आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन कर तीनो लाभार्थियों का ट्रस्ट की ओर से पुष्पामाला पहनाकर स्वागत हुआ। स्वागत उद्बोधन देते हुए मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने बालाजी धाम, मातंगी धाम, शिव मंदिर एवं भेरू मंदिर के अतीत के बारे में जानकारी दी।मंदिर में आवश्यकतानुसार सभी कार्य करवाए जाएंगेसंबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि उन्हें यहां आकर धार्मिक वातावरण में मां के दर्शन कर अत्यधिक प्रसन्नता हुई। उन्होंने बताया कि पूर्व में जब झाबुआ विधानसभा के उप-चुनाव थे, तब इस मंदिर में दर्शन हेतु मप्र शासन के मंत्री पीसी शर्मा भी पधारे थे। जिन्होने मंदिर को ओर अधिक विस्तारित करने एवं मंदिर के सामने बने तालाब का सौंदर्यीकरण करवाने हेतु आदि हेतु भी आषवस्त किया था। मेरे विधायक बनने के बाद मैं निश्चित तौर पर इस मंदिर में जो भी कार्य करवाने की आवश्यकता होगी, जो मंदिर समिति हमे बताएगी, वह कार्य प्राथमिकता के तौर पर करवाउंगा। इस दौरान आयोजन के मुख्य लाभार्थी कमलेश शर्मा इंदौर का सम्मान अभिनंदन-पत्र देकर अतिथियों ने किया। अभिनंदन-पत्र का वाचन एवं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. केके त्रिवेदी ने किया। अंत में दो दिवसीय आयोजन के सभी सहयोगियों के प्रति आभार मंदिर ट्रस्ट से जुड़े वरिष्ठ समाजेसवी अजय रामावत ने माना।भव्य भंडारे का हुआ आयोजनइस बीच नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार ने भी पहुंचकर मां मोड़ेश्वरी माता के दर्शन कर महाप्रसादी का लाभ लिया। भंडारा मंदिर परिसर में दोपहर 1.30 से शाम करीब 6.30 बजे तक चला। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर महाप्रसादी भंडारे का स्टॉल पर पहुंचकर लाभ लिया।दो दिवसीय आयोजन में मोढ़ ब्राम्हण समाज महिला मंडल में श्रीमती पद्मावती त्रिवेदी, कल्पना त्रिवेदी, सुधा त्रिवेदी, ज्योति त्रिवेदी, गायत्री रामावत, मंजु त्रिवेदी, शीला त्रिवेदी, संगीता शर्मा, शारदा त्रिवेदी, लीला त्रिवेदी आदि का सराहनीय सहयोग रहा। दूसरे दिन हुए मुख्य आयोजन में झाबुआ जिले सहित रतलाम, खाचरोद, खरगौन, इंदौर के साथ गुजरात से भी माता के भक्त दर्शन एवं भोजन प्रसादी लाभ हेतु बड़ी संख्या में पहुंचे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!