Connect with us

झाबुआ

भगोरिया हाट में झलका आदिवासी संस्कृति का रंग, हजारों ग्रामीणों ने लिया झूले-चकरी के आनंद के साथ पान-कुल्फी और आईस्क्रीम का उठाया लुत्फभाजपा,, कांग्रेस के साथ जयस ने भी निकाली रंगारंग गैर……..

Published

on


झाबुआ (दौलत गोलानी)। जिला मुख्यालय झाबुआ पर रविवार को लगे भगोरिया हाट में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शानदार रंग जमा। इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीणजनां, जिसमें बड़े, बच्चें, बुजुर्गों के साथ विषकर युवाओं ने शामिल होकर झूले-चकरी का आनंद लेने के साथ पान, कुल्फी, आईस्क्रीम का जमकर लुत्फ उठाया। भगोरिया की अल्हड़, मदमस्ती में ग्रामीणजनों ने जमकर ढोल-मांदल पर अपने हाथ थपथपाएं, थाली की खनक बजाई। भाजपा, कांग्रेस के साथ जयस ने भी गैर निकालकर अपना-अपना शक्ति प्रर्दान किया।
झाबुआ में रविवार को छटवां भगोरिया हाट रहा। हाट में झूले-चकरी उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर लगे। जहां करीब 2 दर्जन से अधिक सजे झूले-चकरी की चरम-चू की आवाज के बीच इनका आनंद ग्रामीणां ने लेते हुए मेला स्थल पर पान, कुल्फी, आईस्क्रीम, स्वल्पाहार, श्रृंगार सामग्रीयों, कपड़ों, बर्तनों, आभूषणों के साथ अनेक दुकाने सजी, जहां ग्रामीणजनों की भारी भीड़ दिखाई दी। इसके अलावा दुकाने सज्जन रोड़, जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टेंड, नगरपालिका प्रांगण में भी सजी, जहां लोगों की खचाखच भीड़ नजर आई। दोपहर 2 बजे बाद स्थिति यह रहीं कि पैर रखने तक की जगह नहीं बची, यह स्थिति शाम करीब 6 बजे तक बनी रहीं, इसके बाद धीरे-धीरे भीड़ छटने लगी। भगोरिया हाट का आनंद लेने जिले के विभिन्न गांवों से हजारों ग्रामीण बसों, ट्रेक्टरों, जीपों, टाटा मेजिक वाहनों में सवार होकर पहुंचे। नगरपालिका परिषद् की ओर से बस स्टेंड गांधी चौक पर शर्बत एवं पानी की व्यवस्था की गई ।वहीं सेवा भारती की ओर से सज्जन रोड़ पर स्टॉल लगाकर सभी को पानी पिलाया गया।
भाजपा, कांग्रेस के साथ जयस ने भी निकाली गैर
उधर शक्ति प्रर्दान में सर्वप्रथम कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कार्यालय से दोपहर करीब 1 बजे गैर निकाली। जिसका नेतृत्व पूर्व केंंद्रीय मंत्री एवं विधायक कांतिलाल भूरिया के साथ पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, जिला युवक कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि डॉ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रूपसिंह डामेर आदि सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों का हुजुम ढोल मांदल बजाते हुए गैर में शामिल हुआ। सैकड़ों ग्रामीण अपने हाथों में पार्टी के झंडे लेकर भी चले। कांग्रेस की यह गैर पावर हाउस रोड, मेन बाजार, गांधी चौराहा होते हुए बस स्टेंड पर समापन हुआ। जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी ढोल-मांदल बजाते हुए नृत्य करने का आनंद लिया।
भाजपा द्वारा दोपहर करीब 2 बजे दिलीप क्लब प्रांगण टाउन हॉल परिसर से गैर निकाली गई। जिसका नेतृत्व जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याणसिंह डामोर आदि ने करते हुए आगे ढोल-मांदल बजाते हुए नांचते गाते हुए शामिल हुए। यह गैर भी जिला चिकित्सालय मार्ग, गांधी चौराहा होते हुए बस स्टेंड पर समाप्त हुई।
जयस, अजाक्स एवं अन्य आदिवासी संगठनों द्वारा भी अपने हाथों में तीर कमान और मांदल लेकर रंगारंग गैर निकाली गई, जिसमें भी बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने सहभागिता की। भगोरिया हाट का आनंद लेने पुलिस अधीक्षक विनीत जैन अपने परिवार के साथ पहुंचे। बस स्टेंड पर उन्होंने जयस के पदाधिकारियों के साथ मांदल भी बजाया। भगोरिया हाट को लेकर मेला स्थल एवं मुख्य बाजारों में जिला प्रासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामाता रहे।

फोटो 011 -ः एक जैसी वेभूषा में भगोरिया हाट में पहुंची आदिवासी बालाएं….

फोटो 012 -ः झाबुआ के सज्जन रोड़ का भगोरिया हाट का दृशय

फोटो 013 -ः भाजपा की गैर में मांदल बजाते पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल

फोटो 014 -ः जयस ने आदिवासी संस्कृति के अनुरूप निकाली गैर

फोटो 015 -ः पुलिस अधीक्षक ने बस स्टेंड पर बजाया मांदल

फोटो 016 -ः झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर लगा मेला

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ18 hours ago

विशेष राजस्व समाधान शिविर में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 296 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

झाबुआ21 hours ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ21 hours ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ23 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ1 day ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!