Connect with us

झाबुआ

अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल ने झाबुआ के भगोरिया हाट में महिलाओं को किया जागरूक

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी।…..


झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार कांउसिल की जिला इकाई ने 8 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस होने से झाबुआ में लगने वाले भगोरिया हाट में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं को पेंपलेट्स वितरित उन्हें उनके मौलिक अधिकारों ओर कर्तव्यो के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही उन्हे आपातकालीन (इमरजेंसी) टोल फ्री नंबरों की भी जानकारी दी गई, जिनका वे उपयोग कर आवयक मदद् ले सकती है।
काउंसिल के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रामप्रसाद वर्मा, जिलाध्यक्ष अरूण डामोर, जिला सचिव दौलत गोलानी, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कमता मेड़ा, जिला कोषाध्यक्ष रवि बारिया, चेतन्य समाहित एवं सामाजिक विकास प्रिक्षण संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मंजु वर्मा, जिला कार्यकिरणी सदस्य ओमप्रका मेड़ा, जितेन्द्र वर्मा, रोहित वर्मा आदि ने झाबुआ के भगोरिया हाट में संस्था के जिला चिकित्सालय मार्ग पर स्थित कार्यालय पर एकत्रित होकर हाट में आने वाली ग्रामीण महिलाओं ओर युवतियों को जागरूक करते हुए उनके मौलिका अधिकारों में समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरूद्ध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, सांस्कृतिक एवं शिक्षा का अधिकार, बाल अधिकारों में बाल विवाह निषेध अधिकार, बाल श्रम निषेध अधिनियम, शिक्षा का अधिकार, बाल तकरी, बच्चों की देखरेख और संरख्ज्ञण अधिनियम (किशोर न्याय अधिनियम) आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इनका पालन करने हेतु आग्रह किया।
जरूरत पड़ने पर इन नंबरों का करे उपयोग
साथ ही जरूरत पड़ने पर जो नंबर 24 घंटे चालू रहते है, उनमें चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098, महिला हेल्प लाईन 1090 एवं 1091, पुलिस हेल्पलाईन नंबर 100, एंबुलेंस चिकित्सा सहायता हेतु 108, सीएम हेल्पलाईन नंबर 108 की जानकारी देकर इनका आवशयकतानुसार उपयोग करने की सलाह दी। पेंपलेट्स वितरण का यह कार्यक्रम करीब 2 घंटे तक चला।

फोटो 005 -ः झाबुआ के भगोरिया हाट में ग्रामीणों को पेंपेलेट्स वितरित करते आई.एच.आर.सी. के प्रांत एवं जिला पदाधिकारीगण

फोटो 006 -ः ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों और कतव्यों की दी जानकारी

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!