Connect with us

झाबुआ

50 रूपये में मिल रहे लाकडाउन के पास

Published

on

प्रशासन को नहीं है पास की जानकारी …….

धड़ल्ले से किया जा रहा लाकडाउन का उल्लंघन….

लोगों की जान से हो रहा खिलवाड़ ……………

हर कोई लगाकर घूम रहा है लाकडाउन के पास

 

झाबुआ – जिला मुख्यालय पर हाथ ठेले वाले, लोडिंग रिक्शा व अन्य वाहन 50- 50 रूपये के फ्लैक्स लगाकर सामान बेच रहे हैं और सरेआम लाक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं कही प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही इसे जिले के रहवासियाे के लिए भारी न पढ जाए | आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले मे, केंद्र और प्रदेश सरकार ने लापरवाही ना करने के निर्देशों का कितना पालन हो रहा है इस बात से प्रतीत होता है कि ₹50 में लाकडाउन के पास उपलब्ध हो रहे हैं | जिसकी जानकारी प्रशासन को भी नहीं है और इस तरह हर कोई यह पास लगाकर घूम रहा है और लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है |

   कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लाकडाउन दिया है और आम जनों से अपील भी की है कि अपने घरों में ही रहे |प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी लाेकडाउन के नियमों का पालन करने पर विशेष जोर दिया है लेकिन जिला मुख्यालय झाबुआ पर मात्र ₹50 देकर लाकडाउन के पास उपलब्ध है |कोई भी यह पास लेकर सरेआम शहर में दोपहिया या चार पहिया वाहनों से घूम रहे है और लाकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है | जिला मुख्यालय पर लाकडाउन के तहत जरूरी सामान बेचने के लिए हाथठेला , लोडिंग वाहन व अन्य वाहन ₹50 के फ्लेक्स लगाकर सामान बेच रहे हैं है इस तरब के पास का उपयोग कई जने घूमने के लिए भी कर रहे हैं |साथ ही जिस किसी वाहन पर यह पास होता है उस वाहन को न तो पुलिस राेकती है और ना ही कोई चेकिंग होती है | कुछ पास पर तो इमरजेंसी भी लिखा हुआ है आखिर यह पास किसने दिए और किस आदेश के तहत दिए और क्याे …”? प्रशासन क्यों लापरवाह बना हुआ है | जिस तरह से इन पास का उपयोग शहर में घूमने के लिए हो रहा है उससे तो मानो ऐसा प्रतीत होता है कि ₹50 में आप लाकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा सकते हैं और प्रशासन इस ओर कोई कार्रवाई भी नहीं करेगा |प्रश्न यह उठता है कि जिन व्यक्तियों द्वारा या व्यापारियों द्वारा इन पास का उपयोग किया जा रहा है क्या उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है क्या उनके द्वारा सामाजिक दूरी के तहत नियमों का पालन किया जा रहा है |शहर में कोई भी वाहन चालक चाहे दोपहिया हो या चार पहिया हो आसानी से ₹50 में इस पास को बनवा कर सरेआम लाकडाउन की धज्जियां उड़ा रहा है कई ताे सब्जी फल फ्रूट के अलावा दूसरा सामान बेच रहे है इसका अर्थ तो यह कि इस पास से आप कहीं भी घूम सकते हो |

जानकारी अनुसार इस पास को ना तो प्रशासन द्वारा बनवाया जा रहा है और ना ही कोई सामाजिक संगठन द्वारा ,तो फिर यह पास जारी कौन कर रहा है ….? और किस आदेश के तहत……? हाथ ठेला व्यवसाय और लोडिंग रिक्शा के माध्यम से सामान बेच रहे व्यापारी ने बताया कि ₹50 में यह फ्लेक्स प्रिंट होकर बिक रहा है इसका अर्थ तो यह हुआ कि ₹50 में आप लाकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा सकते हैं | सुबह करीब 8:00 बजे शहर के बाजार इस तरह के ठेला व्यवसाय और लोडिंग वालों से भरे पडे थे मानाे लग रहा था कि कहीं मेला लगा हुआ है |इस तरह से यदि खुलेआम पास के माध्यम से जनमानस घूमता रहा और इन्हीं में से अगर कोई संदिग्ध हुआ तो इस वायरस को फैलने से संभवत रोकना भी मुमकिन नहीं है जनप्रतिनिधियों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए |प्रशासन को चाहिए इस और ध्यान देकर पास के माध्यम से बाजारों में भीड कर रहे हैं और शहर वासियों के स्वास्थ्य से खुलेआम खिलवाड़ भी कर रहे हैं | कहीं प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही जिले वासियों को भारी न पड़ जाए |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

झाबुआ7 hours ago

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को किया गया

इंदौर12 hours ago

इंदौर – प्रबंध निदेशक श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही बरतने वाले बिजली कंपनी के चार इंजीनियर  को निलंबित किया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!