झाबुआ- पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) ने हाहाकार मचा रखा है इस संक्रमण की रोकथाम के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लाकडाउन दिया है और आम जनों से अपील की कि सभी अपने घरों में रहे |इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसकर्मी मुस्तैदी से मैदान में डटे हुए हैं और शासन के आदेशों का पालन कर रहे हैं और आमजन से भी अपील कर रहे हैं कि वे लाकडाउन का पालन करें | जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों द्वारा अपने स्वास्थ्य की चिंता ना करते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ऐसे सदस्यों को सलाम |
जहां एक और इस महामारी ने पूरी दुनिया में अपने पैर पसारे हैं वही स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिसकर्मियों की जान भी खतरे में हैं देशवासियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैदी से मैदान में डटे हुए हैं और लाकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिसकर्मी मैदान में है |… यदि हम बात करें जिला मुख्यालय पर चिकित्सकों की तो हमारे बीच में कई ऐसे आर.बी.एस.के आयुष चिकित्सक हैं जो इस महामारी में भी अपने कार्य के प्रति गंभीर हैं और अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं और यदि हम उन्हें हमारे कोरोना वीर या काेराेना वारियर्स कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी | आर.बी.एस.के आयुष चिकित्सकाे ने संसाधनों की कमी के बावजूद शासन निर्देशानुसार पहले पलायन से लोटे ग्रामीणों की बॉर्डर पर जांच की ,अब रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्य के रूप मे अपनी सेवाएं दे रहे हैं ओर पलायन से आये ग्रामीण की पुनः जांच कर फॉलो अप ले रहे है यह वीर पहले शासन द्वारा निर्देश अनुसार जिले की सीमा से सटी बॉर्डर पर जांच की और अब रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्य बन कर कार्य करें रहे है |वैश्विक महामारी के कारण चिकित्सकाे की जान भी खतरे में आ गई है कई प्रदेशों से चिकित्सकों के कोराेना संदिग्ध होने की सूचना भी प्राप्त हुई है लेकिन फिर भी जिले के यह कोरोना वारियर्स ने अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर और जान की परवाह किए बगैर लोगों को कोरोना से बचाने में जुटे हैं यह वही कोरोना वीर है जो विदेश यात्रा कर लौटे लोगों के घरों में पहुंचकर जांच कर रहे हैं या फिर देश के अन्य शहरों से जो लोग आए हैं उनकी स्क्रीनिंग के लिए भी यह वॉरियर्स पीछे नहीं हटते हैं |तो कई जगह बॉर्डर पर एक सीमा से दूसरी सीमा में आए आम जनों की स्क्रीनिंग करने के बाद , उनसे मास्क पहनने ,सोशल डिस्टेंनसिग बनाए रखने के साथ-साथ अपने घरों में रहने की अपील भी कर रहे हैं व शासन के निर्देशों का पालन करने के साथ-साथ कोरोना वायरस काे हराने में और भारत देश को इस महामारी से जीत दिलाने में जी जान से लगे हैं | शासन से निर्देश मिलने के बाद अब पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य की जांच भी कर रहे हैं |ऐसे ही इन कोरोना वारियर्स को हम सलाम करते हैं जिन्होंने अपने बारे में नहीं सोचते हुए जन कल्याण के बारे में सोचा |ऐसे ही योद्धाओं को एक सलाम…………
एक सलाम इन कोराेना वारियर्स को………..
.
पिटोल चेक पोस्ट पर गुजरात ओर महाराष्ट्र से लौट कर आए ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की। डॉ दीपेश टेलर, आर बी एस के आयुष चिकित्सक, कल्याणपुरा |
पिटोल चेक पोस्ट, कुंदनपुर चेक पोस्ट पर पलायन से लोटे ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर के उन्हें कोविड 19 से बचाव हेतु सोशल डिस्टेनसिंग के बारे में समझाया। अब आर आर टी के माध्यम से गांव गांव जा कर पलायन से लौटे ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे। एक ही लक्ष्य कैसे भी कोविड 19 जिले में घुस न पाए। पुलिस परिवार के स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है | डॉ लोकेश दवे, आर.बी.एस.के आयुष चिकित्सा अधिकारी,रानापुर |
पिटोल बॉर्डर पर पलायन से लोटी महिलाओं की स्क्रीनिंग की। डॉ निर्मला अजनार आर बी एस के आयुष चिकित्सक,कल्याणपुरा |
अंतर राज्य नाकाबंदी राजस्थान बॉर्डर भैरू घाट टीमरवानी पर ड्यूटी करते हुए अन्य राज्य से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई तथा इन यात्रियों को घर के बाकी सदस्यों से 14 दिन के लिए अलग रहने की सलाह दी गई तथा सर्दी जुकाम खाशी तेज बुखार अथवा सांस लेने में तकलीफ इत्यादि लक्षण होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने हेतु सलाह दी गई |
डॉ पंकज खतेडिया , होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, थांदला |
ग्वाली गुजरात चेक पोस्ट पर पलायन से लौट रहे ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कर के कोविड 19 की जानकारी दी ताकि इस बीमारी से अपना देश जीत जाए। डॉ प्रह्लाद कटारा, आर.बी.एस. के चिकित्सा अधिकारी, मेघनगर |
एम एम यु ड्यूटी अन्य राज्यों से पलायन से लौटे ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कर कोविड 19 के बारे में समझाइश दे रहे है |
डॉ शैलेश बारिया आर बी एस के आयुष चिकित्सा अधिकारी थांदला |
माछलियां चौकी पर बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। प्रयास यही है कि कोरोना हमारे जिले में न आ पाए। डॉ अलकेश मालवीया आर बी एस के आयुष चिकित्सा अधिकारी, रामा |
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।