Connect with us

झाबुआ

घर बैठे 13-13 बार नवकार मंत्र का जाप कर श्रद्धा सुमन अर्पित करें…..

Published

on

तेरापंथ समाज अध्यक्ष पंकज कोठारी ,प्रमोद कोठारी ने अपनी माता जी के देवलोक गमन के अवसर पर उठावना कार्यक्रम को लेकर अपनी बात कही….

झाबुआ- जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्म संघ के सुश्रावक स्वर्गीय इंदरमल जी कोठारी की धर्मपत्नी , तेरापंथ समाज अध्यक्ष पंकज कोठारी, प्रमोद कोठारी की माताजी श्रीमती तेजकुंवर जी कोठारी का लंबे समय से अस्वस्थ होने के कारण आज देवलोक गमन हो गया |अंतिम संस्कार गेल टाउनशिप स्थित मुक्तिधाम पर किया गया | कोठारी परिवार ने भी इस वैश्विक महामारी पर परिवार जन और शहरवासियों से अपने स्थान से ही श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से निवेदन भी किया | मुक्तिधाम पर सकल व्यापारी संघ सदस्य नितेश कोठारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मल मेहता, एडवोकेट मनोज मेहता तेरापंथ समाज से विशाल आदि द्वारा शब्दों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की |साथ ही परम पिता परमेश्वर से दुख की इस घड़ी में कोठारी परिवार को संबल प्रदान करने हेतु विनती की | उपस्थित सभी जनों ने 2 मिनट नवकार मंत्र का जाप कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए |

शोक समाचार
उठावना एवं शोक निवारण. .. ………………..18 अप्रैल ,शाम 5:00 बजे, निवास स्थान , झाबुआ |

पंकज कोठारी द्वारा निवेदन व सूचना………..

मेरी माताजी आदरणीया श्रीमती तेजकुँवर जी कोठारी(धर्मपत्नी-स्व.श्री इंदरमलजी कोठारी) का देवलोकगमन हो गया है ।
जिनका उठावना एवं शोक निवारण कार्यक्रम 18.04.2020 शनिवार को शाम 5 बजे निवास स्थान-मेन मार्केट झाबुआ(म.प्र.) पर रखा गया है ।
शासन के निर्देशानुसार सीमित परिजनों की उपस्थिति में कार्यक्रम होगा।

नगर के सभी स्नेहीजन, बाहर गांव के सभी परिजनों से निवेदन है कि वर्तमान परिस्थिति में वे अपने स्थान से घर पर ही शाम 5 बजे 13-13 नवकार मन्त्र या अपने इष्ट देव का 2 मिनीट जाप कर श्रद्धा सुमन अर्पित करें।

शोकाकुल,
पंकज कोठारी ,प्रमोद कोठारी
मो• 9425192350

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!